न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही ऋषभ पंत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित सब पीछे:
Ind vs Nz 3rd Test Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पर कीवी टीम हावी होते हुए दिखाई दी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाज मिशेल संटेनर और अनुभवी गेंदबाजी टीम साउदी के प्लेइंग इलेवन में न शामिल होने से सीरीज के 3rd टेस्ट मैच में टीम इंडिया को थोड़ी राहत की सांस मिली है,
पहले टेस्ट मैच और दूसरे टेस्ट मैच को शर्मनाक तरीके से गंवाने के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के मुकाबले बेहतर स्थिति में नजर आ रही है, तीसरे टेस्ट मैच की भारत की पहली पारी में भारत के युवा बल्लेबाजी ऋषभ पंत ने एक अनोखा रिकार्ड भी कायम कर दिया है
ऋषभ पंत ने जड़ी मात्र 36 गेंद में हाफ सेंचुरी:
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम की ओर से रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट तो वही दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट झटके दोनों की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड को 250 रनो के अंदर ही समेटने में कामयाब हुई
न्यूजीलैंड की ओर से युवा बल्लेबाज बिल यंग 71 और डैरील मिचेल ने 82 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेल कर अपने टीम के स्कोर को 200 रनों के बाहर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, न्यूजीलैंड की पहली पारी के 235 रनों के जवाब में भारतीय टीम एक बार फिर से लड़खड़ा गई, पहले दोनों टेस्ट मैच की भांति तीसरे टेस्ट मैच की भारत की पहली पारी में भी कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में बड़ी पारी खेलने में एक बार फिर असफल रहे
भारतीय कप्तान 18 गेंदों में मात्र 18 रन बनाकर पेवेलियन लौटे, पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने उठाया, लेकिन पहले दिन के खेल के अंत होते-होते युवा बल्लेबाज जायसवाल भी एजाज पटेल को अपनी विकेट गवा बैठे और पहले दिन का खेल अंत होते समय टीम इंडिया 82 रनों पर ही चार विकेट गवा बैठी
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत की पारी को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मजबूती प्रदान की और दोनों ने ही इस टेस्ट मैच की पारी में अपना अर्धशतक जड़ा जहां शुभ मंगल ने अपना अर्ध शतक 66 गेंद पर पूरा किया तो वही खतरनाक ऋषभ पंत ने मात्र 36 गेंद में ही 50 रन पूरे कर लिए, 50 रनों के दौरान ऋषभ पंत ने तीन चौके और दो हवाई छक्के भी जड़े
ऋषभ पंत ने जड़े सबसे तेज 50 रन :
न्यूजीलैंड के 235 रनों के जवाब में एक समय जहां टीम इंडिया ने मात्र अपने 82 रनों के अंदर ही विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा जैसे शानदार बल्लेबाजों का विकेट गवा दिया तो वही एक बार फिर से पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया संकट मोचन ऋषभ पंत ने जिन्होंने मात्र 36 गेंद में ही 50 रन जड़ डालें और 36 गेंद में 50 रन जड़ डाले और ऐसा करते ही ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, आपको बता दें कि 50 रन जड़ते ही विकेट कीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
ऋषभ पंत के पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है जिन्होंने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मात्र 41 गेंद में 50 रन पूरे किए थे लेकिन ऋषभ पंत ने 36 गेंद में 50 रन बनाकर कीवी टीम के खिलाफ सबसे तेज अर्ध शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
यह भी पढ़े :
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका ने मचाया कोहराम, भारत की बढ़ी मुसीबतें
तीसरे टेस्ट मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत:
तीन टेस्ट मैचो की सीरीज के प्रारंभिक दो टेस्ट मैच गवाने के बाद अब टीम इंडिया सीरीज बचाने के इरादे से मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में उतरी, पहले और दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने वाले रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में टॉस गवा बैठे, और भारत को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में मात्र 235 रनों के अंदर ही समेट दिया वहीं न्यूजीलैंड के 235 रनों की पारी के जवाब में भारतीय टीम 207 रनों पर 7 विकेट के नुकसान पर खेल रही है और टीम इंडिया ऋषभ पंत की तेज तर्रार पारी की बदौलत तीसरे टेस्ट मैच में बराबरी की स्थिति में दिखाई दे रही है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.