Ind vs Nz Test Series : पहले टेस्ट से पहले भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, न्यूजीलैंड का खतरनाक गेंदबाज हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर

Ind vs Nz Test Series : पहले टेस्ट से पहले भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, न्यूजीलैंड का खतरनाक गेंदबाज हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर:

 

Ind vs Nz Test Series : बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब फैंस की निगाहें अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टिकी है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आयोजन 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिनम्मा स्वामी स्टेडियम से शुरू होने जा रहा है, और पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है, न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाज तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गया है

 

बेन सीयर्स हुए Ind vs Nz Test Series से बाहर:

 

न्यूजीलैंड टीम के तेज युवा गेंदबाज बेन सीयर्स घुटने के इंजरी के चलते भारत के खिलाफ होने वाली 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं,

बेन सीयर्स श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे,

 

अब खबरें आ रही है कि युवा तेज गेंदबाज बेन सीयर्स भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी उनकी अनुपस्थिति में जमकर रन बरसा सकते हैं

 

बेन सीयर्स की जगह मिला जाकौब डफी को मौका:

 

रिपोर्ट के अनुसार 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला में बेन सीयर्स को घुटने की इंजरी के कारण उनको टीम से बाहर बैठा दिया गया है और ऐसे में उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज डफी को Ind vs Nz Test Series में न्यूजीलैंड स्क्वाड में मौका दिया गया है, जाकौब डफी ने अभी तक सिर्फ 6 वनडे और 14 T20 मैचेस खेले हैं, और यदि बात करें जाकौब डफी के घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने खेले गए घरेलू मैचेस में 299 विकेट झटकाए हैं, और ऐसे में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन सीयर्स की जगह इस तेज युवा गेंदबाज को स्क्वाड में मौका दिया है

 

बात करें बेन सीयर्स के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अभीतक टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट झटके थे लेकिन श्रीलंकाई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले और फाइवर विकेट अपने नाम करने वाले गेंदबाज घुटने की इंजरी से ग्रसित हैं, जिसके कारण उनको टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है

 

न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण है Ind vs Nz Test Series :

न्यूजीलैंड के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला अति महत्वपूर्ण है बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजिलैंड को सभी के सभी मैच अपने नाम करने होंगे अन्यथा वह 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे,

 

फिलहाल के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पइनशिप प्रतियोगिता 2021  की विजेता है और दूसरी बार WTC 2023 की प्रतियोगिता में वह फाइनल में जगह नहीं बना पाए थे और तीसरी बार wtc 2025 की प्रतियोगिता की बात करे तो इस प्रतियोगिता में उनके फाइनल में पहुंचने की तो उनको भारत के खिलाफ होने वाले तीनों टेस्ट मैच में जीत बेहद जरूरी है

 

न्यूजीलैंड स्क्वाड अगेंस्ट भारत:

 

भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए भारत के खिलाफ न्यूजिलैंड की स्क्वाड घोषित कर दी गई है एक बार फिर से टीम की कमान तेज गेंदबाज टीम सऊदी की जगह टॉम लथम संभालते हुए नजर आएंगे

 

टिम सऊदी, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, मिचेल सांटेनर,डेरिल मिचेल, ग्लैंन फिलिप्स, जैकॉब डफी , टॉम लथम कप्तान , देवोंन कांवे, टॉम ब्लेंडन, विल यंग,माइकल ब्रासेवेल, मार्क चापमान,अज़ाज़ पटेल, विलियम ओ रौरकी, मैट हेनरी

 

भारत स्क्वाड अगेंस्ट न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज :

 

रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, kl राहुल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल, रवि चंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com