Ind vs Aus 2nd Test : दूसरे टेस्ट मैच में Mitchell Starc स्टार्क तोड़ेंगे अपने ही देश के तीन महान गेंदबाजो का रिकॉर्ड।

दूसरे टेस्ट मैच में Mitchell Starc तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलियाई तीन महान दिग्गज गेंदबाजों का यह रिकॉर्ड

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज Mitchell Starc के पास अपने ही देश के तीन महान खिलाड़ियों का यह रिकॉर्ड तोड़ने की प्रबल संभावनाएं हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सा रिकॉर्ड है जिसको Mitchell Starc तोड़ने के बेहद नजदीक है

Ind vs Aus Test Series 2024-2025:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहले टेस्ट मैच का समापन हो चुका है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से पर्थ टेस्ट मैच में कंगारूओ पर 295 रन से विजय हासिल की थी, पहले टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज Mitchell Starc के पास तीन ऑस्ट्रेलियायी महान दिग्गज गेंदबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Michell Starc Performance in 1st Test :

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही पर्थ टेस्ट मैच की पहली इनिंग में कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी नहीं पर कर पाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से Mitchell Starc, पैट कमिंस और हेजलवुड तीनों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियायी कप्तान पैट कमिन्स ने जहां दो विकेट झटके तो वही हेजल वुड ने चार विकेट अपने नाम किये और Mitchell Starc ने सिर्फ दो विकेट अपने नाम किये थे ।

लेकिन भारत की तरफ से दूसरी इनिंग खेलने उतरी टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारी का प्रदर्शन किया, केएल राहुल ने जहां 73 रनों की पारी खेली तो विराट कोहली ने 100 और युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल ने 161 रनों की पारी खेली। भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। पर्थ टेस्ट की पहली इनिंग में दो विकेट हासिल करने वाले Mitchell Starc भारत की दूसरी पारी में मात्र एक विकेट ही हासिल कर पाए जिसके चलते पर्थ टेस्ट मैच में उनका ऑस्ट्रेलियायी तीन महान गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ने का सपना अधूरा रह गया।

Adelaide Test मैच में Mitchell Starc तोड़ेंगे या रिकॉर्ड:

पर्थ टेस्ट मैच में सिर्फ तीन विकेट अपने नाम करने वाले Mitchell Starc के पास दूसरे टेस्ट मैच में ब्रेट ली, आर बिनोल्ड, जी मग्राथ का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा। आपको बता दें कि यह तीनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दुनिया के महान गेंदबाजों में से एक गेंदबाज थे। इन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया।

लेकिन अब Mitchell Starc के पास अब Adelaide Test मैच में इन तीनों ही गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा। आपको बता दें कि ब्रेट ली इस समय ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में 4थे स्थान पर आते हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए 12 टेस्ट मैचो में ही 53 विकेट अपने नाम किए हैं।

वही लिस्ट में पांचवें स्थान पर आते हैं आर बिनोल्ड जिन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए 8 टेस्ट मैचों में 52 विकेट अपने नाम किये। तथा जी मग्राथ ने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट अपने नाम किये। वहीं अब Mitchell Starc इस लिस्ट में 19 मैचो में 51 विकेट हासिल कर लिस्ट में सातवे स्थान पर आते हैं और यदि Mitchell Starc 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम करने में सफल हो जाते हैं तो वह इन तीनो महान गेंदबाजों का रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

पैट कमिन्स और हेजलवुड ने भी लिए सबसे ज्यादा विकेट:

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर आते हैं जोश हेजलवुड जिन्होने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और 5 विकेट अपने नाम किए थे हेजलवुड ने भारत के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों में 56 विकेट लिए। वही लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियायी वर्तमान कप्तान पैट कमिन्स का नाम आता है जिन्होंने 14 मैचो में 53 विकेट अपने नाम किए हैं, इन दोनों गेंदबाजों ने ही मिचेल स्टार्क से अच्छा प्रदर्शन पर्थ टेस्ट मैच में किया था जिससे इन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओरसे विकेट लेने के मामले में Mitchell Starc को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़े :

Sarfaraz Khan के साथ फिर बीसीसीआई ने चली गंदी चाल कर दिया खिलाड़ी का करियर बर्बाद

नाथन लयोन है इस लिस्ट में सबसे ऊपर:

यदि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात हो तो इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर नाम आता है ऑस्ट्रेलियायायी वर्तमान स्पिन गेंदबाज नाथन लयोन का। आपको बता दें कि नाथन लयोन पर्थ टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, इस स्पिन गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में सिर्फ 2 विकेट ही हाशिल कर पाए थे। नाथन लयोन ने भारत के खिलाफ 28 मैच में 123 विकेट अपने नाम किये हैं। ऐसे मे सीरीज के दूसरे मैच में गेंदबाज के पास एक बार फिर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की विरासत को आगे बढ़ने का और मौका रहेगा।

वैसे मित्रों आपको क्या लगता है क्या Mitchell Starc सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम कर पाएंगे या फिर उनको अभी भी इन महान गेंदबाजो का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सीरीज के अन्य बाकी मैचो का भी सहारा लेना पड़ेगा? कमेंट कर अपनी राय जरूर बताये।


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com