मलिंगा ने नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने ली है न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में Most Fiver’s
Most Fiver’s : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंकाई जमी में खेली जा रही है जिसमें मेजबान श्रीलंकाई टीम ने दोनों टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हराकर एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और यदि श्रीलंका इस सीरीज में दोनों टेस्ट मैचो चो में न्यूजीलैंड जैसी दुनिया की खतरनाक टीमों में से एक टीम को हराने में सफल रही है तो इसमें श्रीलंकाई खतरनाक गेंदबाज प्रबध जयसूर्या और उनके साथी निसार का महान योगदान रहा है
बता दे कि दूसरे टेस्ट मैच में तो श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में मात्र 88 रनो के छोटे से स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया था जिसमें उनके युवा गेंदबाज जयसूर्या का महत्वपूर्ण योगदान है
बता दें की जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले इनिंग्स में 6 विकेट झटक डालें और इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली पांच विकेट हासिल की वहीं दूसरी ओर युवा गेंदबाज निसार ने भी दूसरे इनिंग में न्यूजीलैंड के पांच महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और न्यूजीलैंड की पारी को महज चार सौ रनो के अंदर ही समेट दिया
और इसके साथ ही दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइबर विकेट लेने का गर्व हासिल कर लिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों ने भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइबर विकेट हासिल की है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के ऐसे पांच गेंदबाज और हैं जिन्होंने श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक पांच (Most fivers )विकेट हाल हासिल की है
तो चलिए जानते हैं पांच श्रीलंकाई गेंदबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक फाइबर Most Fiver’s हासिल की है
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्थान आता है श्रीलंका खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा का, बता दें कि लसिथ मलिंगा ने जब तक क्रिकेट करियर से संन्यास नहीं लिया तब तक दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते रहे थे
श्रीलंकाई गेंदबाज ने देश के अंदर और देश के बाहर भी दुनिया के महान बल्लेबाजों को परेशान किया क्रिकेट का चाहे कोई सा भी फॉर्मेट हो इस गेंदबाज ने क्रिकेट करियर के हर फॉर्मेट में अपना जौहर दिखाया
रिकी पोंटिंग सुनील गावस्कर सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों को भी इस घातक गेंदबाज ने कई दफा पवेलियन भेजा, लेकिन आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी का स्थान सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर आता है
साल 2018 को क्रिकेट जगत को अलविदा कहने वाले लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें से इस गेंदबाज ने 150 ओवर और दो गेंदे न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी और 20 विकेट अपने नाम किया वही इस दौरान इस खिलाड़ी के नाम दो बार Fiver’s भी रहा
चौथे स्थान पर आते हैं V John :
Vजॉन भी एक समय के श्रीलंका के खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते थे और उसकी गवाही देता है उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन,बता दें कि 2018 को जन्मे इस 50 वर्षीय गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच 5 टेस्ट मैच ही खेले हैं और इन पांच टेस्ट मैचो के दौरान इस गेंदबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ 174 ओवर फेंकने को मिले और इस दरमियान इस घातक गेंदबाज ने 24 विकेट अपने नाम की है वहीं दो बार फाइबर पर भी अपना कब्जा जमाया
Most Fiver’s की लिस्ट में नंबर 3 पर आते हैं रंगना हैरत:
रंगना हैरत की तुलना दुनिया के खतरनाक स्पिनर अनिल कुंबले, शेन वार्न और मुरली मुथाईया धरन जैसे गेंदबाजों से की जाती थी 1965 को जन्मे इस 40 वर्षीय गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें से इस गेंदबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ 362 रन बनाने का मौका मिला और इस दरमियान ऐसे खतरनाक गेंदबाज ने 36 विकेट झटक डाले और चार बार Fiver’s पर भी कब्जा किया
नंबर दो पर आते हैं चामुंडा वास:
न्यूजीलैंड के खिलाफ Most Fiver’s विकेट लेने की बात हो और उसमें चामुंडा वास का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता,चामुंडा वास दुनिया के उन चुनिंदा खतरनाक गेंदबाजों में से गिने जाते हैं जिनके सामने दुनिया के अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों की बोलती बंद हो जाती थी,
चामुंडा वास ने श्रीलंका के लिए क्रिकेट जगत में बहुत ज्यादा योगदान दिया है यदि बात करें इस खिलाड़ी की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में Fiver’s की तो आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेल थे
जिसमें से इस गेंदबाज को कीवियों के खिलाफ 363 ओवर और पांच गेंद फेंकने को सौभाग्य मिला और इस खिलाड़ी ने इस सौभाग्य को निरर्थक नहीं होने दिया और इस खिलाड़ी ने कीवियों के 42 विकेट झटक डाले वही इस दरमियान इस खिलाड़ी के नाम चार बार Fiver’s भी रहा
नंबर एक पर स्थान आता है मुथाईया मुरलीधर का :
जी हां न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड सचिन के युग के खतरनाक धीमे गेंदबाज मुरली धरन के नाम है,मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में जो रिकॉर्ड बनाया है वह शायद ही कभी आगे टूट सके टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 133 टेस्ट मैच में ही 800 विकेट लेकर कीर्तिमान रच दिया था और वह कीर्तिमान आज भी बरकरार है
और यदि बात करें इस गेंदबाज के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विकेट की संख्या की तो आपको बता दें कि इस घातक स्पिन गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें इस गेंदबाज को 753 ओवर फेंकने को मिले और इस दरमियान इस गेंदबाज ने 82 कीवियों को पवेलियन भेजा और इस दरमियान उन्होंने 5 Fiver’s भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया
और न्यूजीलैंड के Most Fiver’s हाशिल करने के मामले में श्री लंका के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.