Taijul Islam : तेजुल इस्लाम ने आखिर कैसे मोहम्मद सिराज की नींदें उड़ाई 

Taijul Islam : तेजुल इस्लाम ने आखिर कैसे मोहम्मद सिराज की नींदें उड़ाई

बांग्लादेशी बॉलर Taijul Islam ने इस मामले में सिराज की नींद उड़ाई

नई दिल्ली Most Wickets in 2024 in Test, Taijul Islam साल 2024 में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं और Taijul Islam ने एक ऐसा ही कारनामा वेस्टइंडीज से हुए दूसरे टेस्ट मैच में कर दिखाया, और इस मामले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पटकनी भी दे दी

बांग्लादेश की शानदार जीत :

भारतीय टीम से मिली 2-0 की करारी शिकस्त के बाद मानो बांग्लादेशी टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में प्रवेश करने का सपना, सपना ही रह गया, एक समय जहां बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में भारतीय सीरीज से पहले चौथे स्थान पर चल रही थी लेकिन भारत से मिलली दो जीरो की करारी टेस्ट सीरीज में हार के बाद बांग्लादेशी टीम सीधे सातवें पायदान पर जा पहुंची और अब हाल ही में वेस्टइंडीज से चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बांग्लादेश नवे स्थान पर खिसक गई

लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने शानदार तरीके से वापसी की बता दें कि बांग्लादेश भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में प्रवेश न कर पाए लेकिन उन्होंने अपने लास्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 की कड़ी के लिए बाकी अन्य टीमों को संकेत भी दे दिया

Key Performance in Ban vs Wi 2nd Test :

  • पहली पारी :

दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहंदी हसन मीराज की कप्तानी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही बांग्लादेश ने महज 8 रन के निजी स्कोर पर अपना पहला विकेट 10 के निजी स्कोर पर दूसरा विकेट भी गवा दिया और दो विकेट गवाते ही बांग्लादेश की पारी महज 164 रनों पर ऑल आउट हो गई, बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन मीराज ने 36 और शादलम ने 64 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, वेस्टइंडीज की ओर से जायडेन सेल्स ने चार समर जोसेफ ने तीन विकेट झटके

बांग्लादेश के 164 रनों के जवाब में अपनी पहली बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बांग्लादेश से काफी हद तक सही रही जहां बांग्लादेश ने अपने निजी दो विकेट 10 विकेट पर गवा दिए थे तो वहीं वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट 25 पर गवाया, 93 रनों पर तीन विकेट ही गवाई और लग रहा था कि वेस्टइंडीज आसानी से ही ढाई सौ से 300 रन बना डालेगी लेकिन नाहिद राणा की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को महज 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया

  • दूसरी पारी :

पहली पारी में 164 रन पर आल आउट होने वाली बांग्लादेश जब अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी तो एक बार फिर से इसकी शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही बांग्लादेश ने इस बार महज जीरो रन पर ही अपना पहला विकेट गवा दिया लेकिन सलामी बल्लेबाजी शादलम इस्लाम और जाकिर अली ने बांग्लादेशी पारी को मजबूती प्रदान की और बांग्लादेश दूसरी पारी में 228 रन बनाने में सफल रही

यह भी पढ़े :

इंग्लैंड बल्लेबाज जो रूट ने बढ़ा दी जायसवाल की टेंशन जाने मामला

अब वेस्टइंडीज को चाहिए थे जीत के लिए 300 रन, लेकिन पहली पारी में 146 पर आल आउट होने वाली वेस्टइंडीज की दशा भी दूसरी पारी में भी कुछ उसी प्रकार रही,मजबूत शुरुआत मिलने के बावजूद भी बांग्लादेश मैच 185 रन पर ही सिमट गई और इस इनिंग में Taijul Islam ने 5 विकेट झटक डाले और पांच विकेट अपने नाम करते ही तेजुल इस्लाम ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की नींदे उड़ा दी है

Taijul Islam ने छोड़ा मोहम्मद सिराज को पीछे :

तेजल इस्लाम की शानदार गेंदबाजी के बदौलत ना सिर्फ बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट मैच को अपने नाम किया बल्कि 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट में विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज को भी पछाड़ दिया आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इस साल 2024 में खेले गए 10 टेस्ट मैचो में 24 विकेट अपने नाम किए तो वही Taijul Islam ने मात्र 7 मैचो में ही 25 विकेट अपने नाम कर लिए

बुमराह इस मामले में नंबर वन:

जहां इस लिस्ट में Taijul Islam ने मोहम्मद सिराज को पछाड़कर 18 भी रैंक हासिल कर ली है तो वही इस लिस्ट में साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत नंबर वन चल रहे हैं जसप्रीत बुमराह ने खोली गई 10 मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए हैं, रवि चंदन अश्विन लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं जिन्होंने 10 मैच में 46 विकेट अपने नाम किये


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com