WTC 2025 : पथुन निशंका ने छोड़ा सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाजों को पीछे:
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान पथुन निशंका ने एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है जो दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए जी हां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की सरजमी में सफल रन चेस के दौरान 100 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे मे
सचिन तेंदुलकर, रिकी पेंटिंग और विराट कोहली ने इंग्लैंड की सरजमी में तो शतक जड़ा है लेकिन उनका शतक कभी भी सफल रन चेस के दौरान नहीं आया यानी कि उन्होंने इंग्लैंड में शतक तभी जड़ा ज़ब उनकी टीम रन चेस नहीं कर पाई या उन्होंने शतक को सिर्फ पहले इनिंग्स में ही बनाया, लेकिन इस युवा खतरनाक बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है
पथुम निशंका बने सफल रन चेस के दौरान 100 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :
पथुम निशंका ने न सिर्फ इस मैच में अपना करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ा बल्कि उन्होंने इस मैच में एक और अनोखा रिकार्ड भी बना दिया है पथुम निशंका सफल रन चेस के दौरान 100 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से शतक बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए है
Hundreds at over run-a-ball in successful Test chases:
136(92) – Jonny Bairstow (ENG) vs NZ, Trent Bridge, 2022
127*(124) – Pathum Nissanka (SL) vs ENG, The Oval, 2024
122*(122) – Justin Langer (AUS) vs NZ, Hamilton,2000
104*(90) – Kane Williamson (NZ) vs BAN,Wellington, 2017
101*(85) – Matthew Hayden (AUS) vs ZIM, Sydney.2003
निशंका का यह शतक है दूसरा शतक:
बता दें कि पथुम निशंका ने ऊपर बताये गए ये सब रिकॉर्ड अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के सिर्फ दूसरे शतक में ही बना दिए हैं,
आश्चर्य की बात यह है कि जो कारनामा सचिन तेंदुलकर ने अपने 51 टेस्ट के दौरान नहीं कर पाए वह कारनामा निशंका ने अपने सिर्फ दूसरे टेस्ट शतक में ही कर दिखाया
श्रीलंका की इंग्लैंड में है ये चौथी जीत:
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 19 बार इंग्लैंड ने श्रीलंका को मात दी है और आठ मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को मात दी है और आठ जीत के दौरान श्रीलंका ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में सिर्फ तीन मैचेस में ही हराया लेकिन इस जीत के साथ ही अब उनके इंग्लैंड में जीत की संख्या चार हो गई है
Sri Lanka s Test wins in England:
By 10 wickets – The Oval, 1998
By l34 runs – Trent Bridge, 2006
By l00 runs – Headingley, 2014
By 8 wickets – The Oval, 2024
इंग्लैंड को हुआ काफी बड़ा नुकसान:
इस हार के साथ ही इंग्लैंड टीम को काफी बड़ा नुकसान हो गया है इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत कर इंग्लैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल में अपनी तालिका सुधार रही थी और उनकी तालिका 7 से 5 पर स्थान पर भी आ गई थी और यदि यहां से इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ यह तीसरा मैच भी जीत लेती तो उनकी रैंकिंग 5 में से सीधे तीसरे स्थान पर आने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ,
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल 2025:
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन पर भारतीय टीम काबिज है वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड टीम चौथे स्थान पर 45.60 पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश और पांचवें स्थान पर 45 पॉइंट्स के साथ ही इंग्लैंड टीम बरकरार है यानी कि यदि यहां से इंग्लैंड यह मैच अपने नाम कर लेती तो उनकी रैंकिंग में सुधार होने वाला था और अंग्रेज तीसरे स्थान पर पहुंच सकते थे लेकिन इस हार के साथ ही अब उनको बहुत बड़ा नुकसान हो गया है,
World Test Championship Points Table 2025:
Number 1: India
Number 2: Australia
Number 3: New Zealand
Number 4: Bangladesh
Number 5: Sri Lanka
Number 6: England
Number 7: South Africa
Number 8: Pakistan
Number 9: West Indies
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.