2-0 से जीतने के बाद श्रीलंका ने WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, बदल दिया पूरे प्वाइंट्स टेबल का समीकरण

2-0 से जीतने के बाद श्रीलंका ने WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, बदल दिया पूरे प्वाइंट्स टेबल का समीकरण:

 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचो की सीरीज में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड से दो जीरो से सीरीज में विजय होकर WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है बता दें कि इस सीरीज के पहले श्रीलंकाई टीम WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में 5 में स्थान पर चल रही थी लेकिन न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैचो में शानदार जीत के साथ उनकी प्वाइंट्स टेबल में अब बहुत बड़ा उछाल आया है और वही न्यूजीलैंड के दो जीरो से सीरीज को गवाने के बाद अब न्यूजीलैंड के WTC 2025 के चैंपियनशिप से बाहर होने के खतरा मंडरा रहा हैं

 

WTC 2025 पॉइंट्स टेबल:

 

WTC 2025 का फाइनल मुकाबला साल 2025 में इंग्लैंड के लार्ड्स मैदान में खेला जाना है इस प्रतियोगिता में दुनिया की टॉप 9 टीमें ही भाग लेती हैं और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष में चलने वाली दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलने के लिए जगह बनाती है और जो भी टीम फाइनल मुकाबला जीतती है वह वर्ल्ड टेस्ट champoinship के ट्रॉफी पर कब्जा कर लेती है

 

 

ये रहा था फर्स्ट और सेकंड WTC का हाल :

 

और ऐसा ही कुछ हमको देखने को मिला था टेस्ट चैंपियनशिप की प्रथम दो प्रतियोगिताओं में जहां प्रथम प्रतियोगिता में भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई थी और न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था

 

वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सेकंड प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया और भारत जगह बनाने में कामयाब हुई थी और फाइनल में एक बार फिर से भारतीय टीम को wtc 2021 के फाइनल के जैसे wtc 2023 में भी बहुत बड़ी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और भारतीय टीम लगातार दूसरी बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ट्रॉफी को उठाने का बस सपना ही देखते ही रह गई

 

श्री लंका ने मचाई wtc 2025 में खलबली :

 

वही एक बार फिर से तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए दुनिया की टॉप 9 टीमों ने अपनी कमर कस ली है जिसमें एक बार फिर से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर 71.63 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर दिखती हुई नजर आ रही है वहीं न्यूजीलैंड के ऊपर दो जीरो की शानदार जीत के साथ ही श्री लंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है

 

बता दें कि यदि भारतीय टीम आने वाले अपने दो टेस्ट सीरीज में यानी की अपकमिंग आठ मैचो में यदि चार मैच जीतने में कामयाब रहती है तो भारतीय टीम बड़ी आसानी से ही तीसरी बार भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी वही प्वाइंट्स टेबल में दूसरे रैंक के लिए श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जंग छिड़ जाएगी बता दे कि श्रीलंका के दो जीरो से जीतने के बाद ही अब उनकी भी पॉइंट्स तालिका में सुधार हुआ है

 

और अब वह फाइनल में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और यदि न्यूजीलैंड आने वाले अपकमिंग 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से तीनों मैच जीत भी जाती है तो अब न्यूजीलैंड का दूसरी बार wtc के फाइनल में पहुंचने का सपना, सपना ही रह जाएगा

 

वही एक बार फिर से मौका इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए बनता दिखाई दे रहा है इंग्लैंड यदि आने वाली अपकमिंग तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान से जीत जाती है तो उसकी pct 55 पॉइंट से ज्यादा हो जाएगी वहीं यदि श्रीलंका टीम आने वाले दो टेस्ट सीरीज अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से तीन मैच जीत जाती है तो उनकी भी WTC 2025 में pct 55 अंक हो जाएंगे

 

वहीं यदि ऑस्ट्रेलिया टीम आने वाले अपकमिंग सीरीज श्री लंका और भारत से जिसको दोनों टीमों के खिलाफ क्रमशः 2 और 5 टेस्ट match खेलने है

यदि भारतीय टीम से 5 में से तीन और श्रीलंका से 2 में से 1 मैच हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी न्यूजीलैंड के जैसे ही हो जाएगी

 

वहीं फिलहाल श्रीलंकाई टीम दो जीरो के साथ ही अब WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर के लिए प्रबल दावेदार माने जा रही है श्रीलंका को आने वाले दो टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में जाकर खेलने हैं वही दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेजबानी करनी है

 

ऐसे में श्रीलंका के पास एक बार फिर से सुनहरा मौका होगा कि वह न्यूजीलैंड के जैसे ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचो में हरा दे और साउथ अफ्रीका में जाकर कम से कम दो टेस्ट मैच की सीरीज में से एक मैच में जीत हासिल कर लें

 

WTC 2025 Points Table September 2024:

POS TEAM PLAYED WON LOST DRAW DED POINTS PCT
1 INDIA 10 7 2 1 2 86 71.67
2 AUSTRALIA 12 8 3 1 10 90 62.50
3 SRI LANKA 9 5 4 0 0 60 55.56
4 ENGLAND 16 8 7 1 19 81 42.19
5 BANGLADESH 7 3 4 0 3 33 39.29
6 SOUTH AFRICA 6 2 3 1 0 28 38.89
7 NEW ZEALAND 8 3 5 0 0 36 37.50
8 PAKISTAN 7 2 5 0 8 16 19.05
9 WEST INDIES 9 1 6 2 20 20 18.52

Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com