Nz vs Afg : न्यूजीलैंड को हराने के लिए अफगानिस्तान ने घोषित की खतरनाक प्लेइंग 11

Nz vs Afg : न्यूजीलैंड को हराने के लिए अफगानिस्तान ने घोषित की खतरनाक प्लेइंग 11:

न्यूजीलैंड को हराने के लिए अफगानिस्तान इन 11 खिलाड़ियों न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच पांच दिवसीय टेस्ट श्रृंखला 9 सितंबर से खेली जानी है ऐसे में अफ़गानिस्तान को न्यूजीलैंड जैसी दुनिया की नंबर वन टीम को हराने के लिए अपनी खतरनाक प्लेइंग 11 उतार सकती है बता दें कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच यह खेली जाने वाली श्रृंखला ऐतिहासिक श्रृंखला है इसके पहले इन दोनों टीमों के बीच कभी भी टेस्ट मैच की श्रृंखला नहीं खेली गई.

Nz vs Afg
Credit goes to respective owner

राशिद खान को दिया गया है इस सीरीज से आराम:

Nz vs Afg
Image source goes to respective owner

बता दे की न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट श्रृंखला में अफगानिस्तान के खतरनाक स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को आराम दिया गया है ऐसे में न्यूजिलैंड को हराने के लिए उनको कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है अफगानिस्तान के राशिद खान के बिना अफगानिस्तान की टीम की हालत वैसी है ठीक जैसे बुमराह की बिना टीम इंडिया की हालत ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या राशिद खान के बिना अफ़गानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा पाती है कि नहीं

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में किस टीम का पलड़ा रहा है भारी:

न्यूजिलैंड जहां दुनिया की नंबर वन टीमों में से एक मानी जाती है तो वहीं अफगानिस्तान उभरती हुई टीम है बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में जहां न्यूजीलैंड इस समय तीसरे पायदान पर चल रही है तो वहीं वहीं अफ़गानीस्तान की टीम 11 में स्थान पर चल रही है और यदी बात करें odi पॉइंट्स टेबल मे तो न्यूज़ईलैंड 4 स्थान पर काबिज है और अफगानिस्तान की बात करें तो अफगानिस्तान 9 नंबर पर बनी हुई है

और यदी बात करें T20 में प्वाइंट्स टेबल की तो T20 में भी न्यूजीलैंड दुनिया की खतरनाक टीमों में से एक है और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर बनी हुई है वहीं अफ़गानीस्तान T20 में भी 10वें स्थान पर बनी हुई है यानी कि यदि प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से देखा जाए तो न्यूजीलैंड टीम दुनिया के खतरनाक टीमों में से एक है वहीं अफगानिस्तान उभरती हुई टीमों में से एक है

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है यह सीरीज:

Nz vs Afg
Image source goes to respective owner

बता दें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच की टेस्ट श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का हिस्सा नहीं है यानी कि यदि इस मैच में न्यूजिलैंड यदि अफगानिस्तान को हरा भी देता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल की रैंकिंग में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दुनिया की नौ टीम ही हिस्सा लेती है और अफगानिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की 15 सदस्य स्क्वाड:

शहीदी को अफगानिस्तान का कप्तान चुना गया है अब्राहिम जदरान,रहमत शाह, रियाज हसन,मतुल्लाह शहीदी,इकराम अलिखिल,बाहिर शाह,शहीदल्लाह कमाल,अज़मतुल्लाह ओमर्ज़ई,क़ईस अहमद,ज़ाहिर खान,खलील अहमद,ज़िआ-उर-रहमान,अफसर ज़ज़ाई,निजात मसूद,शमसुर्राह्मण,अब्दुल मलिक 

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के संभावित प्लेइंग इलेवन:

शहीदी (कप्तान ), अब्राहिम जदरान, रहमत शाह, अज़मतुल्लाह ओमर्ज़ई,शहीदल्लाह,रियाज हसन,क़ईस अहमद, ज़ाहिर खान,निजात मसूद, ज़िआ-उर-रहमान,ज़ज़ाई (wk)

अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की 15 सदस्य स्क्वाड:

टॉम लथम, टिम साउदी, केन विलियमसन,देवों कांवे,डरिल मिचेल,विल यंग,ग्लै फिलिप्स, माइकल ब्रासेवेल, मिचेल संटनेर,अज़ाज़ पटेल, मैट हेनरी,टॉम ब्लेंडन, रचिन रविन्द्र, विलियम ओरोरके,बेन सीर्स

अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टिम साउदी कप्तान, देवों कांवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरल मिचेल, केन विलियमसन, बिल यंग, मैट हेनरी, मिचेल संटनर,एजाज पटेल, बेन सीर्स 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com