अफ्रीका के खिलाफ ‘अफगानिस्तान’ ने किया बहुत बड़ा कारनामा तोड़ दिया खुद क हीं 6 साल पुराना रिकॉर्ड:
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज यूएई में खेली जा रही है जिसकी शुरुआत अफगानिस्तान ने बेहतरीन तरीके से की थी और पहले मैच में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी लेकिन माना जा रहा था कि अपनी हार का बदला अफ्रीका टीम दूसरे ODI मैच में जरूर लेगी
लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को एक करारी हार देकर सीरीज पर तो कब्जा जमाया ही है साथ में ही खुद का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया
अफगानिस्तान की ओडीआई में सबसे बड़ी जीत:
बता दें कि राशिद खान की अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को न सिर्फ हराया है बल्कि ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी ऑडी जीत हासिल की है जी हां आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका 312 रनों का पीछा करने उतरी थी जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका महज 134 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई और अफगानिस्तान ने इस मैच को 177 रनों के विशाल रनों से जीत लिया इसके साथ ही अफगानिस्तान ने बहुत बड़ा कीर्तिमान रच दिया है
ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान की है सिर्फ दूसरी ही ऑडीआई जीत, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी दूसरी ऑडी जीत अब उनकी वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी ऑडी जीत बन गई है अफगानिस्तान ने ओडीआई क्रिकेट में जिंबॉब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी ऑडी जीत दर्ज थी:
यदि बात करें अफगानिस्तान की इस मैच के पहले सबसे बड़ी ऑडीआई जीत की तो उन्होंने सबसे बड़ी ऑडी जीत जिंबॉब्वे के खिलाफ हासिल की थी और उन्होंने 2023 के दौरान जिंबॉब्वे को 154 रनों से हराया था और 154 रनों की ऑडीआई जीत उनके ODI क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी जीत थी लेकिन 177 रनों से साउथ अफ्रीका को हराते ही यह जीत अब उनकी सबसे बड़ी ऑडीआई जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज हो गई है
अफगानिस्तान की 5 ओडी आई क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत:
बता दे की साउथ अफ्रीका को हराते ही अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है लेकिन यदि बात करे अफगानिस्तान की पांच सबसे बड़ी ऑडी आई जीत की तो उनमें पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर जिंबॉब्वे तीसरी सबसे बड़ी जीत भी जिंबॉब्वे के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी जीत बांग्लादेश के खिलाफ और पांचवीं सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ दर्ज है
यह हार बनी साउथ अफ्रीका के करियर की 5 वी सबसे बड़ी हार :
जहां यह जीत अफगानिस्तान के लिए ओडी आई करियर मैं सबसे बड़ी जीत है तो वही यह हार साउथ अफ्रीका के लिए ओडी करियर में पांचवीं सबसे बड़ी हार है बता दे कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब साउथ अफ्रीका 177 रनो के विशाल रनो से मैच को गवा दिया हो बल्कि इसके पहले भी 4 दफा साउथ अफ्रीका बल्लेबाज 177 रनों से भी अधिक रनों से हारे हैं
साल 2023 में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से विशाल रनों से हराया था और साउथ अफ्रीका की ओडी आई क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी हार पाकिस्तान के खिलाफ आई थी पाकिस्तान ने 182 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया था
वहीं तीसरी सबसे बड़ी हार साउथ अफ्रीका की श्रीलंका की टीम के खिलाफ आई थी श्रीलंका ने 2013 में साउथ अफ्रीका को 180 रनों से हराया था वही साउथ अफ्रीका की चौथी सबसे बड़ी हार श्रीलंका के खिलाफ ही आई थी श्रीलंका ने 2018 में साउथ अफ्रीका को 178 रनों से हराया था
लेकिन अब 177 रनों से हारते ही अफगानिस्तान ने भी इस लिस्ट में अपना नाम जुडा लिया है और अफगानिस्तान भी साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा रनों से हराने वाली पांचवी टीम बन गई है
साउथ अफ्रीका को हुआ आईसीसी प्वाइंट्स टेबल में बहुत बड़ा घाटा :
बता दें कि इस तीन मैचों की सीरीज के पहले साउथ अफ्रीका आईसीसी प्वाइंट्स टेबल के पॉइंट्स पर तीसरे स्थान पर चल रही थी और माना जा रहा था कि यदि टेम्बा बावूमा की साउथ अफ्रीका-अफ़गानिस्तान को तीन मैचों से हरा देती है तो उनकी प्वाइंट्स टेबल की रैंकिंग और सुधर जाएगी
और वह दूसरे स्थान पर आ जाएंगे लेकिन तीन मैचों की ओडी आई सीरीज के प्रथम दो मैच हार कर साउथ अफ्रीका को आईसीसी प्वाइंट्स टेबल की रैंकिंग में बहुत बड़ा घाटा हुआ है और उनकी रैंकिंग अब तीसरे से चौथे स्थान पर आ गई है वही दो मैच जीत कर अफगानिस्तान की रैंकिंग में बहुत बड़ा उछाल हुआ है और उनकी प्वाइंट्स टेबल में रैंकिंग क इजाफा हुआ है और वह जल्द ही अब 9वे से आठवे स्थान पर आने वाले हैं
यह भी पड़े :
टूट गया सचिन तेंदुलकर का 20 साल का पुराना रिकॉर्ड अश्विन और जडेजा ने रचा कीर्तिमान
आईसीसी ओडी आई प्वाइंट्स टेबल:
और यदि बात करें ओवरऑल टॉप 10 odi आईसीसी रैंकिंग के बारे में तो इसमें टीम इंडिया 118 पॉइंट के साथ नंबर वन के पायदान पर मौजूद है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका(109पॉइंट्स ) चौथे स्थान पर पाकिस्तान
पांचवे स्थान पर न्यू जीलैंड (101 पॉइंट्स ) छठवे स्थान पर श्री लंका (97 पॉइंट्स ) सातवे स्थान इंग्लैंड(95 पॉइंट्स ) आठवें स्थान पर बांग्लादेश (86 पॉइंट्स ) 9 वे स्थान पर अफगानिस्तान (82 पॉइंट्स ) 10वे स्थान पर वेस्टइंडीज (69 पॉइंट्स के साथ मौजूद है )