ENG vs SL : श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज ने छोड़ा विराट और जोई रुट को पीछे 

WTC 2025

ENG vs SL : श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज ने छोड़ा विराट और जोई रुट को पीछे ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बने :

श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज ने विराट कोहली और जोई रुट को इस मामले मे पीछे छोड़ दिया है इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचेस की श्रृंखला मे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर कमिंदु मेन्डिस ने इस युग के सभी बल्लेबाजो को पीछे कर दिया है 

ENG vs SL
Image source : espncrickinfo

श्री लंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला इंग्लैंड में खेली जा रही है लेकिन तीनों मैच के पहले दो टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया और तीसरे मैच का नतीजा भी पहले हुए दो मैचो के जैसे ही होने वाला है लेकिन भले ही श्रीलंका इंग्लैंड को हराने में असफल रही हो लेकिन श्रीलंका युवा बल्लेबाज ने विराट कोहली स्टीव स्मिथ जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है

मेंडिस बने पहले 6 टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के 5 में बल्लेबाज:

ENG vs SL
Image source : espncrickinfo

मेंडिस ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में दिन खत्म होते-होते 74 गेंद में 54 रन बना डाले इसके साथ ही उन्होंने बहुत बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है जो कारनामा कोहली रूट स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे महान खिलाड़ी नहीं कर पाए वह इस बल्लेबाज ने कर दिखाया और 54 बनाते ही मेंडेस से दुनिया के ऐसे पांचमें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने पहले सिक्स टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर किया हो

सुनील गावस्कर है इस मामले मे नम्बर 1:

ENG vs SL
Image source : india tv news

कमिंदु मेंडिस ने इस अर्धशतक को जड़ते ही सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने की लिस्ट में अपना नाम पांचवें नंबर पर कर लिया है वहीं यदि बात करें दुनिया के ऐसे खिलाड़ी की जिसने पहले सिक्स मैचेस में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन किया हो वह है भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर जिन्होंने पहले सिक्स मैचेस में 9 दफा 50 प्लस स्कोर किया था

पहले 6 मैचो में सबसे ज्यादा टॉप प्लस 50 स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:

Most 50-plus scores in first six list :

9-Sunil Gavaskar

7-Bertt Sutcliffe

7- Harry Brook

7-Saud Shakeel

7- Kamindu Mendis

मेंडिस के अर्शशतक ने की श्री लंका की स्थिति मजबूत :

ENG vs SL
Image source : espncrickinfo

पहले दो टेस्ट मैच की तरह ही तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड एक बार फिर से श्रीलंका के गेंदबाजों पर हावी हो रही थी इंग्लैंड ने पहले इनिंग में 325 रन श्रीलंका के सामने टांग दिए और बैटिंग करने आई श्रीलंकाई टीम की शुरुआत इस बार भी बेहद निराशाजनक रही और महज 93 रन के अंदर ही श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट गवा दिए और लग रहा था कि दिन के अंत होते-होते ही श्रीलंका 150 रन के अंदर ही ऑल आउट हो जाएगी

लेकिन कमेन्दु मेंडिस के शानदार अर्धशतक के बदौलत और धनंजय डी सिल्वा के शानदार 64 रन की बदौलत श्रीलंकाई बल्लेबाजो ने इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया

और इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत जहां लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 150 रन के अंदर ही आउट हो जाएगी लेकिन अब उनका स्कोर दूसरा दिन खत्म होने के बाद 211 रनों पर पांच विकेट है यानी कि अब इस मैच में श्रीलंकाई टीम अच्छी स्थिति में आ गई है

इंग्लैंड के लिए बेहद ही जरूरी है यह जीत:

ENG vs SL
Image source : espncrickinfo

और यदि बात करें इंग्लैंड के लिए यह मैच बेहद ही जरूरी है यदि इस मैच को वह और जीत लेते हैं तो उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी और उनको आने वाले मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसे टीम से खेलनी है और यदि वह यहां से उन दोनों टीमों को हरा देंगे तो उनक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना साकार हो जाएगा

श्रीलंका यह मैच गवाते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगी:

ENG vs SL

Image source : espncrickinfoऔर यदि बात करें श्रीलंकाई टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति की तो बता दें की श्रीलंका की टीम इस समयWTC के points table पर सातवें स्थान पर काबिज है और यदि वह यहां से यह मैच और गवा देते हैं तो उनके पॉइंट्स और कम हो जाएंगे और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना सपना ही रहेगा

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल की स्थिति:

ENG vs SL
Image source : espncrickinfo

यदि बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल के बारे में तो इसमें शीर्ष पर काबिज है टीम इंडिया, दूसरे स्थान पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया, तीसरे स्थान पर अब कायम है  न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर मौजूद है बांग्लादेश, और यदि अब इंग्लैंड श्रीलंका को एक मैच मे और हरा देती है तो बांग्लादेश को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ जायेगे.

पांचवें स्थान पर कायम है इंग्लैंड, छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका, सातवें स्थान पर श्री लंका आठवें स्थान पर पाकिस्तान और नवे स्थान पर वेस्टइंडीज मौजूद है

World Test championship points table 2025:

नंबर 1: भारत 

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया

नंबर 3: न्यूजीलैंड

नंबर 4 : बांग्लादेश 

नंबर 5 : इंग्लैंड 

नंबर 6: साउथ अफ्रीका 

नंबर 7 : श्री लंका 

नंबर 8 : पाकिस्तान 

नंबर 9: वेस्टइंडीज 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com