WTC 2025 : तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने किया पलटवार तोड़ दिया इंग्लैंड का बहुत बड़ा सपना:

WTC 2025

WTC 2025 : तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने किया पलटवार तो तोड़ दिया इंग्लैंड का बहुत बड़ा सपना:

तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने किया पलटवार तो तोड़ दिया इंग्लैंड का बहुत बड़ा सपना:

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैंचो की सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है इसके पहले हुए दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सपने को बरकरार रखा है लेकिन इस मैच में श्रीलंका के पलटवार के साथ ही इंग्लैंड का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो सकता है

तीसरे टेस्ट मैच मे श्री लंका की स्थिति है मजबूत :

WTC 2025
Image source : espncrickinfo

सीरीज के दो मैच गवा देने के बाद तीसरे मैच मे श्री लंका की स्थिति मज़बूत दिखाई दे रही है, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी 325 रनो पर खत्म की, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की पहली इनिंग 263 रन पर ही समाप्त हो गई और इंग्लैंड को मिला था 62 रनों की जबरदस्त लीड लेकिन दूसरे इनिंग्स में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की दूसरी इनिंग को मैच 156 रनों पर ही बुक कर दिया

इस प्रकार से इंग्लैंड को तीसरा मुकाबला को जीतने के लिए मिला था 229 रनों का लक्ष्य लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते श्रीलंका की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है और श्रीलंका महज 94 रन के स्कोर पर एक विकेट ही गवाया है,और इस प्रकार से श्रीलंका को जीत के लिए महज 125 रन ही बनाने हैं और उसके बाकी के 9 विकेट भी अभी हाथ में है.

श्रीलंका ने नहीं जीती पिछले 10 सालों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo

इस मैच में भले ही श्रीलंका की टीम अब मजबूत स्थिति में आ गई है लेकिन आपको बता दें कि पिछले10 सालो से यानि के 2014 के बाद से श्रीलंका इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में कभी भी नहीं हरा पाई है 2014 के बाद से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट सीरीज खेली गई जिसमें तीनों के तीनों इंग्लैंड ने अपने नाम की है और यह 2014 के बाद से चौथी सीरीज है जिसके शुरुवाती 2 मैच जीतकर इंग्लैंड ने इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है.

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 17 दफा टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें पलड़ा हमेशा से इंग्लैंड टीम का ही रहा है बता दे की 17 टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड ने 9 दफा श्रीलंका को सीरीज में हराया है 5 बार सीरीज ड्रा रही और 5 सीरीज के दौरान श्रीलंका ने भी इंग्लैंड को हराया

श्रीलंका ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo

बता दे कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला, शुरुवाती दो टेस्ट मैचो में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया था जिससे उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल में काफी ज्यादा सुधार हुआ था और वह जहां एक समय सातवें पायदान पर काबिज थे लेकिन दो मैच हारने के बाद वह पांचवें स्थान पर आ गए है.

और यदि यहां से इंग्लैंड श्रीलंका को एक मैच और हरा देती तो इंग्लैंड टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आने वाली थी लेकिन अब तीसरे मैच में श्रीलंका ने पलट वार कर दिया है और बड़ी आसानी से इस टेस्ट को जीत कर इंग्लैंड का सपना चकनाचूर कर देगी.

क्या है श्रीलंका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्थिति:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo

जहां एक ओर इंग्लैंड इस समय 5 में स्थान पर बरकरार है लेकिन तीसरे नंबर तक पहुंचने का सपना श्रीलंका ने ही चकनाचूर कर दिया है, तो वहीं श्रीलंका अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर बरकरार है और यदि यहां से श्रीलंका इंग्लैंड को यह मैच में हरा देती है तो उनकी प्वाइंट्स टेबल की स्थिति में भी सुधार होगा और वह साउथ अफ्रीका को पछेल कर नंबर सिक्स की पोजीशन पर आ जाएंगे.

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल की स्थिति :

WTC 2025
Image source : espncrickinfo

टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर चल रही है और एक बार फिर से तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्रतियोगिता में तीसरी बार फाइनल की प्रबल दावेदार माने जा रही है वहीं दूसरे नंबर पर विश्व की सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया टीम है, तीसरे नंबर पर केन विलियमसन की न्यूजीलैंड, चौथे नंबर पर बांग्लादेश,पांचवे नंबर पर इंग्लैंड, छठे पर साउथ अफ्रीका, सातवे स्थान पर श्री लंका, आठवे स्थान पर पाकिस्तान और नौवे स्थान पर वेस्टइंडीज मौजूद है

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 पॉइंट्स टेबल :

नंबर 1: भारत 

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया 

नंबर 3: न्यूजीलैंड 

नंबर 4: बांग्लादेश 

नंबर 5: इंग्लैंड 

नंबर 6: साउथ अफ्रीका

नंबर 7: श्री लंका 

नंबर 8: पाकिस्तान 

नंबर 9: वेस्ट इंडीज 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com