WTC 2025 : तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर श्रीलंका ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ियां ऐसा करने वाली एशिया की पहली टीम बनी

Table of Contents

WTC 2025 : तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर श्रीलंका ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ियां ऐसा करने वाली एशिया की पहली टीम बनी:

श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और जो कारनामा पाकिस्तान भारत जैसी टीमे नहीं कर पायी,श्रीलंका ने कर दिखाया है और बन गई है एशिया की पहली टीम जिसने इंग्लैंड में 200 से ज्यादा रन टेस्ट मैच में चेस किए हो

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा स्कोर चेस करने वाली एशिया की टीम बनी श्री लंका :

WTC 2025
Image source : espncrickinfo.com 

इसके पहले इंग्लैंड में किसी भी एशियाई टीम के द्वारा सबसे ज्यादा स्कोर चेस करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था बता दें कि इसके पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड में सर्वाधिक 180 रन चेस किए थे लेकिन अब 219 रन चेस करके श्रीलंका ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और जो कारनामा दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम भारत नहीं कर पाई वह कारनामा दुनिया की नंबर 8 टेस्ट टीम श्रीलंका ने कर दिखाया है

Highest successful-run chases by Asian teams in England:

219- SL vs ENG, The Oval, 2024

180 – PAK vs AUS, Headingley. 2010

173 – IND vs ENG, The val, 1971

148 – PAK vs ENG, The Oval, 2010

138 – PAK vs ENG, Lord s, 1992

श्री लंका ने जीता इंग्लैंड में अपना चौथा टेस्ट मैच:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo.com

अभी तक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 17 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें से पांच सीरीज श्रीलंका ने अपने नाम और तीन सीरीज ड्रा रही और बाकी के 9 सीरीज में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराया था, और इन 17 टेस्ट सीरीज के दौरान श्रीलंका इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट मैच जीती थी, लेकिन इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा दिया और इंग्लैंड में उसने अब इंग्लैंड को चार दफा मात दे दी है

Sri Lanka s Test wins in England:

By 10 wickets – The Oval, 1998

By l34 runs – Trent Bridge, 2006

By l00 runs – Headingley, 2014

By 8 wickets – The Oval, 2024

इस मैच में बने सबसे तेज रन रेट से रन:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo.com

बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच को बिल्कुल भी टेस्ट क्रिकेट के जैसे नहीं खेला गया और दोनों तरफ से ही वनडे जैसे बल्लेबाजी की गई यानी कि दोनों ही तरफ से चौके छक्के खूब बटोरे गए

और इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया यह तीसरा मैच वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे तेज रन रेट से रन बनने वाला मैच बन गया है

Highest run-rates in a Test match:

4.93 – PAK vs IND, Lahore, 2006

4.77 – SA vs AUS, Johannesburg, 1902

4.73 – ENG vs IRE, Lord s. 2023

4.69 – ENG vs SL, 2024

4.54 – ENG vs BAN, Chester-le-Street, 2005

पथुम निशंका ने जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo.com

यदि इस मैच में श्रीलंका इंग्लैंड को मात देने में सफल रही है तो इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा है उनके ओपनर युवा बल्लेबाज पथुन निशंका का

बता दें कि निशंका ने इस मैच में T20 जैसे खतरनाक बल्लेबाजी की और महज 124 गेंदो में ही 127 रन ठोक दिए, पारी के दौरान पथुन निशंका ने 12 चौके और दो हवाई छक्के भी जड़े

निशंका बने इंग्लैंड में सफल रन चेस के दौरान शतक बनाने वाले 7 वे बल्लेबाज:

WTC 2025
Image source : espncrickinfo.com

निशंका ने वह कारनामा कर दिखाया है जो टेस्ट क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और इस युग के खतरनाक खिलाड़ी केन विलियमसन, विराट कोहली स्टीवन स्मिथ भी नहीं कर पाए, बता दें कि अभी तक इन सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में शतक तो जड़ा है लेकिन आज तक इन सभी बल्लेबाजो का शतक इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सफल रन चेस के दौरान नहीं बना, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी ने यह कारनामा कर दिखाया है

Visiting batters with 100s in successful run-chases in England:

214* – Gordon Greenidge (WI), Lord’s, 1984

182 – Arthur Morris (AUS), Headingley. 1948

173* – Don Bradman (AUS), Headingley, 1948

154* – Graeme Smith (SA), Edgbaston, 2008

127* – Pathum Nissanka (SL), The Oval, 2024

118* – Shai Hope (WI), Headingley. 2017

108* – Conrad Hunte (WI), The Oval, 1963

सफल रन चेस के दौरान शतक जड़ने वाले 5वे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने निशंका :

WTC 2025
Image Source : espncrickinfo.com

निशंका न सिर्फ दुनिया के सातवे बल्लेबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर सफल रन चेस के दौरान शतक जड़ा बल्कि श्रीलंका के पांचमें बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने सफल रन चेस के दौरान शतक जड़ा

Match-winning 4th innings Test tons for SriLanka:

153* – KUsal Perera vs SA, Durban, 2019

143*- Aravinda de Silva vs ZIM, Colombo (SSC).1998

127* – Pathum Nissanka vs ENG, The Oval, 2024

123 – Mahela Jayawardene vs SA, Colombo (PSS),2006

122- Dimuth KarUnaratne vs NZ, Galle, 2019

100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से शतक जड़ने वाले पांच में बल्लेबाज बने निशंका:

निशंका ने इस मैच के दौरान एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है सफल रन चेस के दौरान शतक जड़ने के मामले में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से शतक जड़ने वाले पांचमें बल्लेबाज बन गए हैं निशंका

Hundreds at over run-a-ball in successful Test chases:

136(92) – Jonny Bairstow (ENG) vs NZ, Trent Bridge, 2022

127*(124) – Pathum Nissanka (SL) vs ENG, The Oval, 2024

122*(122) – Justin Langer (AUS) vs NZ, Hamilton,2000

104*(90) – Kane Williamson (NZ) vs BAN, Wellington, 2017

101*(85) – Matthew Hayden (AUS) vs ZIM, Sydney.2003

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com