Babar Azam : बाबर आजम इस मामले में कोहली को चटाएंगे धूल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को लगेगी मिर्ची।
Babar Azam vs Virat Kohli : पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों कुछ खास फॉर्म में तो नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वह इस मामले में वर्ल्ड के सबसे खतरनाक बैट्समैन विराट कोहली के T20 में इस रिकार्ड को तोड़ने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं की बाबर आजम कोहली के कौन से रिकॉर्ड को T20 में पीछे छोड़ने वाले हैं चलिए जानते हैं।
विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं विराट कोहली ने जब अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करी थी तब से लेकर उनका बल्ला 2020 तक काफी गर्जा था। विराट कोहली ने क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया। साल 2020 तक विराट कोहली क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में टॉप पर रहे आए।
लेकिन इन दिनों विराट कोहली का बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है विराट कोहली ने क्रिकेट में जो कमाल अपने क्रिकेट के 5-6 सालों में कर दिखाया था वह अब पिछले चार-पांच सालों से उतना ही खामोश रहा है यही कारण है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam T20 में विराट कोहली के इस रिकार्ड को ध्वस्त करने वाले हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से खेली गई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भी विराट कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया पहले टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो विराट कोहली कंगारू गेंदबाजों के सामने पस्त नजर आए। विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में जरूर शतक जड़ा और अपने टेस्ट करियर में शतकों की संख्या को 30 कर दिया और टोटल इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑडी T20 और टेस्ट फॉरमैट मिलाकर अपने शतकों की संख्या को 81 कर दिया।
लेकिन पहले टेस्ट मैच को छोड़कर विराट कोहली जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं वह अंदाज बरकरार रखने में असफल रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने जरूर जायसवाल के साथ मिलकर 250 की पार्टनरशिप की इसके चलते भारत रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान बुमराह की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया पर पहले टेस्ट मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल की।
तब उसके बाद से विराट कोहली का बल्ला लगातार खराब फार्म में चला गया और विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में पांच टेस्ट मैचो की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाये जो विराट कोहली जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बल्लेबाज से पांच टेस्ट की 9 पारियों में इतने कम रन निकलना शोभा नहीं देता।
विराट कोहली का यह खराब फॉर्म सिर्फ टेस्ट में ही जारी नहीं रहा बल्कि वह लगातार पिछले चार पांच वर्षों से T20 ओडीआई में भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। ओडी आई वर्ल्ड कप और T20 वर्ल्ड कप को यदि छोड़ दिया जाए तो विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है यही कारण था कि विराट कोहली जिन्होंने भले ही T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में शानदार 73 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत हासिल करवाई।
उस मैच के पहले T20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे थे यही कारण था कि बाबर आजम जो पाकिस्तान की ओर से इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वह विराट कोहली को T20 में रन के मामले में पीछे छोड़ने वाले हैं
विराट कोहली ने अभी तक T20 क्रिकेट करियर में केवल 125 मैच खेले हैं जिनमें से कोहली के बल्ले से 48 की एवरेज के साथ 4188 रन निकले हैं वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam जिन्होंने इस समय T20 क्रिकेट में 124 मैच ही खेले हैं वह कोहली के बेहद नजदीक 4100 के बनाकर नजदीक आ चुके हैं यानी कि मतलब साफ है कि यदि Babar Azam यहां से 88 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली को T20 क्रिकेट में रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे और बाबर आजम न सिर्फ पीछे छोड़ देंगे बल्कि एक और कीर्तिमान रच देंगे।
Babar Azam छोड़ेंगे विराट कोहली को पीछे:
Babar Azam इस समय वर्तमान पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और पाकिस्तान उनकी तुलना विराट कोहली से करते हैं बाबर आजम ने भले ही अपने नॉकआउट मुकाबले में अपने पाकिस्तान टीम को विराट कोहली के जैसे टीम को जीत ना दिलवाई हो लेकिन उन्होंने लीग में, घरेलू मैचो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
यही कारण है कि वह इस समय ODI रैंकिंग में नंबर वन पर चल रहे हैं वहीं T20 में भी टॉप टेन की रेस में बरकरार हैं और बाबर आजम विराट कोहली को T20 में रनों के मामले में पीछे भी छोड़ने वाले हैं बाबर आजम ने अभी तक T20 क्रिकेट में केवल 126 मैच ही खेले हैं जिनमें से 4100 रन बनाए हैं।
वहीं विराट कोहली ने 4188 रनों के साथ T20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है मतलब की बाबर आजम आसानी से ही विराट कोहली को पीछे छोड़ पाएंगे क्योंकि विराट कोहली ने हाल ही में 2024 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद T20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया जिससे उनके रनों की संख्या 4188 पर विराम लग चुका है और बाबर आजम अभी सिर्फ 30 वर्ष के हैं जो कमसे कम 10 साल क्रिकेट और खेलने वाले हैं यानी कि आसानी से ही बाबर आजम विराट कोहली के T20 में रनों की संख्या को पीछे छोड़ देंगे।
इस दिन छोड़ेंगे विराट कोहली को पीछे:
विराट कोहली के T20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इतना तो साफ है कि बाबर आजम आसानी से विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे क्योंकि वह सिर्फ 88 रन ही पीछे हैं लेकिन अब बात यह आती है कि आखिर बाबर आजम किस दिन विराट कोहली के रनों की संख्या को पीछे छोड़ पाएंगे तो इसका जवाब यह है कि फिलहाल पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। तब उसके बाद पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया की टॉप 9 टीमें चैंपियन ट्रॉफी का हिस्सा होंगी।
फिर पाकिस्तान को 18 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 T20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है और इन पांच T20 मैचों की श्रृंखला के दौरान बाबर आजम का खेलना भी तय माना जा रहा है यानी कि बाबर आजम 2025 मार्च के महीने में ही विराट कोहली को T20 क्रिकेट में रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे।
वैसे मित्रों आपको क्या लगता है क्या Babar Azam न्यूजीलैंड में जाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचो में 88 रन बना पाएंगे क्या उनके लिए पॉसिबल होगा कमेंट कर अपनी राय जरुर दें।