ENG vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर बदल दिया T20 का इतिहास :
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए T20 के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, इस मैच के पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 T20 मैच खेले गए थे जिसमें से 11 दफा ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी तो वहीं 11 दफा अंग्रेजों ने कंगारूओ को हराया
लेकिन तीन मैचों की चल रही T20 श्रृंखला के इस सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है
बता दे कि इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई है यानी कि अभी तक T20 क्रिकेट के इतिहास में जो बराबरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही थी वह इस जीत के साथ ही खत्म हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 11-11 की बराबरी को 12-11 कर दिया है
ऑस्ट्रेलिया दुनिया की ऐसी टीमों में से है जो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इंग्लैंड को बड़ी आसानी से ही मात दे देती है
जहां दुनिया की अन्य बाकी देश इंग्लैंड से मैच जीतने के लिए कड़ी मसक्कत करते हैं तब जाकर इंग्लैंड के खिलाफ वह मैच जीत पाते हैं अन्यथा की स्थिति में वह इंग्लैंड से मैच भी नहीं जीत पाते
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जीते बाए हाथ का खेल है और एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा ही करके दिखाया है और इंग्लैंड पर 28 रनो की विशाल जीत दर्ज करली है
ट्रेविस हेड का एक बार फिर गरजा बल्ला:
यदी ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पर यह शानदार जीत हासिल कर पाया है तो इसके पीछे ऑस्ट्रेलियायी खतरनाक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड का महत्वपूर्ण योगदान है ट्रेविस हेड इन दिनों उभरते हुऎ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं
उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर वनडे हो टेस्ट हो या टी20 हो क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे अपना जौहर दिखाया है यही करण है की आज ट्रेविस हेड टी20 के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 59 रन बनाकर उन्होंने आईसीसी T20 रैंकिंग मे नंबर वन की स्थिति को और मजबूत कर लिया है
ट्रावीसाद ट्राविस हेड इस सीरीज के पहले 844 अंकाें के साथ T20 रैंकिंग में नंबर वन पर चल रहे थे, लेकिन पहले मैच में ही शानदार तुफानी पारी खेलकर ट्रेविस हेड ने अपनी रैंकिंग पर और अधिक सुधार कर लिया है बता दें कि यदि यह बल्लेबाज अगले दो माचो में 100 रन और बना देता हैं तो उनकी रेटिंग 880 अंक के पार होने वाली है
ऐसे में फिर दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के द्वारा उनकी रैंकिंग या उनके ताज को छीनना बहुत मुश्किल हो जाएगा, ट्रेविस ने नंबर one का ताज T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हासिल किया था T20 वर्ल्ड कप के पहले हेड T20 रैंकिंग मे तीसरे स्थान पर चल रहे थे
लेकिन वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी रैंकिंग तीसरे से नंबर one कर ली और दुनिया के जो नंबर वन बल्लेबाज इंडिया के सूर्यकुमार यादव थे उनको पछाड़कर नंबर one का ताज पहन लिया
ट्रेविसर को दिया गया प्लेयर ऑफ द अवार्ड:
ट्रेविस हेड के शानदार 23 गेंद में 59 रनो की पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 180 रनों का विशाल स्कोर दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 151 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और 28 रनों से इस मुकाबले को गवा बैठी , और इस जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजी ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द अवार्ड दिया गया
ऑस्ट्रेलिया ने बजायी भारत के लिए खतरे की घंटी:
तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है लेकिन यदि आस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ आने वाले दोनों मैच यदि यहां से जीत जाती है तो वह भारत के लिए T20 रैंकिंग में खतरे की घंटी बजा देगी, फिलहाल के लिए बता दें की टीम इंडिया 267 पॉइंट्स के साथ T20 रैंकिंग में नंबर वन चल रही है
वहीं ऑस्ट्रेलिया 256 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आने वाले दोनों मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीती है तो उनकी रैंकिंग में काफी ज्यादा सुधार होगा और वह 261 तक पॉइंट्स तक पहुंच कर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा देंगे और क्रिकेट के फॉर्मेट T20 जिसमे भारत 2 साल से नंबर one की पोजीशन पर बना हुआ है वह उनसे छिन सकता है.