Aus vs Eng 5th Odi Match : इंग्लैंड ने गंवाया 5वा मैच उसके बावजूद भी युवा कप्तान हैरी ब्रुक ने रचा इतिहास:
Aus vs Eng 5th Odi Match – ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बीते रविवार को सीरीज का पांचवा वनडे मैच इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, मेहमान टीम के कप्तान मिचेल मार्च ने जीता था टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, और उनका पहले बॉलिंग करने का फैसला पांचवे मैच में बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ इंग्लैंड के सलामी ओपनर बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों Aus vs Eng 5th Odi Match में धज्जियां उड़ा दी
इंग्लैंड की शुरुआती विस्फोटक बैटिंग को देखकर लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से इस मैच में 400 से ऊपर का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा करने वाला है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी फिल साल्ट ने महज 27 गेंद पर 46 रन ठोक डाले और 46 रनों की छोटी सी पारी लेकिन विस्फोटक पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने दो चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी जड़े
वही उनके साथी सलामी बल्लेबाज Ben Ducett ने Aus vs Eng 5th Odi Match में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ताबड़तोड़ पिटाई की और महज 91 गेंदों का सामना करते हुए वनडे क्रिकेट में शतक जड़ दिया, Ben Ducett का यह शतक उनके ओडी आई करियर का दूसरा शतक रहा, 91 गेंद पर खेली गई 107 रनों की तूफानी पारी के दौरान डकैत ने 13 क्लासी चौके और तीन हवाई छक्के भी जुड़े
वही इंग्लैंड टीम के इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे खिलाड़ी बिल जैक Aus vs Eng 5th Odi Match में खाता भी नहीं खोल पाए और उनके बाद टीम के स्कोर को आगे बढ़ने का जुम्मा युवा कप्तान हैरी ब्रुक ने खुद अपने कंधों पर उठाया, हैरी ब्रुक ने महज 52 गेंदो का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 73 रन ठोक डाले
और इसी के साथ ही हैरी ब्रुक ने अपने ओडी आई करियर में 700 रन भी पूरे कर लिए और 73 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान हैरी के बल्ले से पांच चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले
सात छक्के मारते ही हैरी ब्रुक ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है बता दें कि सात छक्के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारते ही हरी ब्रुक ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने कंगारूओ के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं
वही Aus vs Eng 5th Odi Match के पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के 2024 में लियाम लिविंगस्टोन ने मारे थे जिन्होंने चार मैच की चार पारियों में 108 रन ठोके थे और 10 छक्के जड़े थे लेकिन इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन तीन गेंद का सामना किया और जीरो रन पर आउट हो गए और इसके साथ ही अब उनके पांच मैच में सिर्फ 10 छक्के ही शामिल हैं और युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 5वे मैच में 7 छक्के जड़, टीम के अनुभवी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को पछाड़ दिया है
साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले इंग्लैंड खिलाड़ी:
इस लिस्ट के छठवे पर नंबर पर स्थान आता है ओपनर बल्लेबाज फिल्म साल्ट का,
फिल साल्ट इन दिनों विस्फोटक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, फिल साल्ट ने T20 फॉर्मेट के साथ-साथ ओडीआई में भी जमकर रन बरसाए हैं वही इस खिलाड़ी ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच Odi मैचेज खेले हैं और पांच परियों के दौरान इस बल्लेबाज के बल्ले से 96 रन निकले हैं वही इस युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन छक्के जड़े
नंबर पांच पर स्थान आता है बिल जैक का:
बिल जैक इंग्लैंड के उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं इंग्लैंड का यह खिलाड़ी साल 2023 के आईपीएल से ही खतरनाक फॉर्म में दिख रहा है, बिल जैक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में अभी तक 5 ओडीआई मैचेस से खेले हैं और इन पांच Odi मैचेज के दौरान बिल जैक ने 156 रन बनाए हैं वही इस बल्लेबाज के बल्ले से तीन छक्के भी निकले हैं
नंबर चार पर स्थान आता है Ben Ducett का:
बेन डकेट इन दिनों अंग्रेजो के लिए सलामी बल्लेबाजी के रूप में भूमिका निभा रहे हैं, बेन डकेट T20 क्रिकेट फॉर्मेट से लेकर ओडी आई और टेस्ट फॉर्मेट में भी जमकर रन बरसा रहे हैं इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 ओडीआई मैचेस खेले हैं और पांच मैचों की पांच पारियों के दौरान 305 रन भी बनाए वही इस खिलाड़ी के बल्ले से चार छक्के भी निकले
नंबर तीन पर स्थान आता है जेमी स्मिथ का:
जेमी स्मिथ इंग्लैंड के खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं जेमी स्मिथ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में 5 ओडीआई मैचेस खेले हैं इन 5 Odi मैचेस के दौरान इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 124 रन बनाए और पांच हवाई छक्के जड़े है
नंबर दो पर स्थान आता है लियाम लिविंगस्टोन का:
लियाम लिविंगस्टोन इन दिनों इंग्लैंड के सफल ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में इस बल्लेबाज के नाम भले ही कम रन है लेकिन इस बल्लेबाज ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में 5 ओडीआई मैचो में भाग लिया
पांच ओडी आई मैचेज के दौरान लिविंगस्टोन ने महज 108 रन बनाए और 108 रनों के दौरान लिविंग स्टोन ने 10 छक्के भी जड़े यानी की पांच मैचो में लिविंगस्टोन ने छक्को से ही 60 रन पूरे किए
नंबर एक पर स्थान आता है कप्तान हरी ब्रुक का:
जोस बटलर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की कप्तानी करने उतरे हैरी ब्रुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी 5 odi मैचों की सीरीज में खतरनाक फॉर्म में नजर आये, इस बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी फैंस को निराश नहीं किया, इंग्लैंड भले ही पांचवा ओडी मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गई हो लेकिन इससे बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया
हैरी ब्रुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में 5 ओडीआई मैचेस खेले हैं और इन पांच मैचों के दौरान हैरी के बल्ले से 352 रन निकले, वही इस बल्लेबाज ने Aus vs Eng 5th Odi Match में 7 छक्के जड़कर अपने छक्को की संख्या को भी 13 कर लिया है और साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए है
Most Sixes by England’s batters Against Aus in 2025:
Batter | M | I | R | 6s |
---|---|---|---|---|
Harry Brook | 5 | 5 | 312 | 13 |
Livingstone | 5 | 5 | 108 | 10 |
Jamie Smith | 5 | 5 | 124 | 5 |
Duckett | 5 | 5 | 305 | 4 |
Will Jacks | 5 | 5 | 156 | 3 |
Salt | 5 | 5 | 96 | 3 |