Eng vs Aus : Liam Livingston ने बनाया T20 में एक और रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियायी गेंदबाजो की उधेड़ दी धज्जिया

Eng vs Aus : Liam Livingston ने बनाया T20 में एक और रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियायी गेंदबाजो की उधेड़ दी धज्जिया:

Liam Livingston ने बनाया T20 में एक और रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियायी गेंदबाजो की उधेड़ दी धज्जिया, शुक्रवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे मैच में लिआम लिविंगस्टोन के तूफान ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी लिविंगस्टोन की धमाकेदार पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देने में सफल रही इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है 

बता दें की सीरीज का पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी लेकिन इस चीज के साथ ही इंग्लैंड ने अपनी पराजय का बदला ले लिया है और उन्होंने सीरीज के साथ-साथ दोनों टीमों के बीच हुए T20 हिस्ट्री के करियर में भी जीत की संख्याओं को बराबर पर ला दिया है

बता दें कि इस सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच t20 में 11-11 मैचों मे जीत की बराबरी चल रही थी, जहां एक ओर 11 मैचों मे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था तो वहीं 11 मैचो में इंग्लैंड ने भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था

लेकिन इस सीरीज के पहले मैच को जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने अपने जीत की संख्या को 11 से 12 कर लिया था लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्होंने भी t20 मे अपनी जीत की संख्या को 11 से 12 कर लिया है और दोनों के बीच T20 में जीत की संख्या एक बार फिर से बराबरी पर आ गई है अब जिसका निर्णय सीरीज के आखिरी मुकाबले में ही मिलेगा,

जो भी टीम जीतेगी तीसरा मैच रचेगी कीर्तिमान:

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन T20 मैचों की सीरीज में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया दूसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया इससे ही दोनों टीमों के बीच सीरीज में एक-एक की बराबरी तो हो ही गई है साथ में ही T20 क्रिकेट के इतिहास मे दोनों टीमों के बीच जीत की संख्या मे भी बराबरी हो गई है

यानी कि जो भी टीम अगला मैच जीतेगी वह सीरीज तो अपने नाम करेगी ही साथ में ही T20 इतिहास में नया कीर्तिमान भी रच देगी मतलब तीसरा मैच जो भी टीम जीतेगी उनकी जीत की संख्या T20 इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचो की संख्या में 13 12 पर हो जाएगी, मतलब यदि आस्ट्रेलिया यह मैच अपने नाम करेगी तो वह 13 12 परइतिहास खत्म करेगी,वहीं यदि इंग्लैंड तीसरा मैच है जितने में कामयाब रहती है तो वह 13 12 पर इतिहास खत्म करेगी,

लिआम लिविंगस्टोन ने खेली शानदार पारी:

यदि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में हराने में सफल रहती है तो इसमें इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर Liam Livingston का महत्वपूर्ण योगदान रहा लिविंगस्टोन ने न सिर्फ एक अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया बल्कि गेंदबाजी में भी खुद के टीम के अच्छे-अच्छे गेंदबाजों से भी अच्छी गेंदबाजी की,

लिविंगस्टोन ने गेंदबाजी के दौरान मात्र तीन ओवर में 16 रन ही दिए और दो विकेट भी चटकाए वही बल्लेबाजी के दौरान इस घातक बल्लेबाज ने इंग्लैंड टीम की जीत का जिम्मा अपने सिर पर लिया और जहां टीम के बाकी बल्लेबाज थोड़े-थोड़े रन बनाकर आउट होते गए लेकिन लिविंगस्टोन पारी के अंत तक डटे रहे और जिसके कारण ही उनकी टीम जीत हासिल कर पाई,

लिविंगस्टोन ने महज 47 गेंद के सामने किया और 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने 8 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के भी उड़ाये इसके साथ ही लिविंगस्टोन ने नया कीर्तिमान भी रच दिया है

लिविंगस्टोन ने पूरे किया T20 में अपने 50 छक्के:

बता दें कि इस मैच के पहले T20 क्रिकेट के इतिहास में उनके छक्को की संख्या 46 थी लेकिन इस मैच में पांच शानदार हवाई छक्के जड़कर उन्होंने T20 में अपने छक्को का अर्धशतक पूरा किया,और लिविंगस्टोन ने इस महत्वपूर्ण पारी के साथ ही T20 करियर में अपने 800 रन भी पूरे किए बता दें कि 87 रनों की पारी खेलकर लिविंगस्टोन के रनों की संख्या T20 में 815 हो गई है और वह 1000 रनों के बेहद करीब पहुंच गए हैं

लिविंगस्टोन ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल:

लिविंगस्टोन ने ना सिर्फ अपने इंग्लैंड टीम को जीत दिलवाई बल्कि उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लगा है जहां ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत कर सीरीज भी अपने नाम कर सकती थी और वह इस जीत के साथ ही इंडिया टीम के लिए भी खतरा उत्पन्न कर सकती थी,

बता दें की टीम इंडिया इस समय T20 रैंकिंग में नंबर एक पर चल रही है लेकिन यदि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया जीत जाती तो उनके प्वाइंट्स टेबल में बढ़ोत्तरी होने वाली, बता दें कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 256 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं टीम इंडिया 267 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर है लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच चल रही थी इस सीरीज के तीनों मैच अपने नाम कर लेती तो वह इंडिया की T20 का ताज़ अपने नाम कर सकती थी लेकिन लिविंगस्टोन की इस घातक बल्लेबाजी ने उनका पूरा खेल बिगाड़ दिया

इंग्लैंड कर सकती है बहुत बड़ा कारनामा:

बता दें कि यदि यहां से इंग्लैंड टीम एक मैच और जीत जाती है तो बहुत ही बड़ा कीर्तिमान रचने वाली है पहले मैच को हराकर इंग्लैंड ने कँगारुओ को जोर का झटका दिया था और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आने वाले दोनों मैच को आसानी से इंग्लैंड से जीत लेगी लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे मैच में बता दिया कि वह ऑस्ट्रेलिया को कतई अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे और ऐसा ही उन्होंने दूसरे मैच में कर दिखाया,

इसके साथ ही इंग्लैंड को T20 में शानदार रेटिंग्स का फायदा मिला है बता दें कि इस सीरीज के पहले इंग्लैंड टीम T20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर चल रही थी 267 पॉइंट्स के साथ भारत पहले पायदान पर मौजूद है, 256 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया वहीं 255 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर मौजूद थी लेकिन यदि आने वाला मैच इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो T20 रैंकिंग मे उनकी प्वाइंट्स टेबल में बढ़ोतरी होगी और वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com