IndW vs NzW T20W : ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचे दो कीर्तिमान, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी:
IndW vs NzW T20W : महिला T20 वर्ल्ड कप का 18वा मुकाबला दुबई के शारजह क्रिकेट स्टेडियम में बीते रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने शानदार तरीके से भारतीय वूमेन को हरा दिया और भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पर पानी फेर दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त हार के बावजूद भारतीय महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो बड़े कीर्तिमान रच दिए हैं
हरमनप्रीत कौर लगातार 50 करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनी:
IndW vs NzW T20W: रविवार को खेले गए भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ी ने शानदार तरीके से भारतीयों महिला टीम पर 9 रनों से जीत दर्ज की लेकिन इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद में 54 रनों की धीमी और मैच हरबाऊ पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने रच डालें दो बड़े कीर्तिमान
इस मैच के पहले पिछले मैच में भी भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था और लगातार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दूसरे मैच में अर्धशतक जड़कर उन्होंने एक बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है और बन गई है भारत की ओर से तीसरी महिला खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार अर्ध शतक पूरे किए हैं
इसके पहले यह कारनामा भारत की ओर से सिर्फ दो महिला क्रिकेटरो ने ही पूरा किया था, इसके पहले साल 2018 के T20 वर्ल्ड कप में भारत की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज ने दो बार अर्धशतक बनाए थे वही साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में भारत की सलामी ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने लगातार दो अर्धशतक पूरे किए थे लेकिन साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप में लगातार दो अर्धशतक पूरा करते ही हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पूर्व कप्तान मिताली राज और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और बन गई है भारत की तीसरी महिला क्रिकेटर जिन्होंने t20w में दूसरी बार लगातार 2 अर्ध शतक पूरे किये है
हरमनप्रीत कौर बनी सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप में रन बनाने वाली खिलाड़ी :
रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के 18वें IndW vs NzW T20W मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पटकनी नहीं दे पायी हो और भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह को मुश्किल कर दी हो लेकिन इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का व्यक्तिगत रिकॉर्ड जरूर कायम हो गया है
रविवार को खेले गए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत की कप्तान ने लम्बी मगर धीमी पारी खेली और 47 गेंद में महज 54 रनों की पारी खेली और 54 रनों की पारी खेलते ही उनके नाम अब भारत की ओर से T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 726 रन हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के सबसे ज्यादा रनों की बराबरी कर ली है
यह भी पढ़े :
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित की खतरनाक स्क्वाड, यह होंगे भारत के कप्तान
हरमनप्रीत कौर के पहले T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन मिताली राज के नाम थे लेकिन रविवार को खेले गए T20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रनों की तूफानी पारी खेलते ही अब हरमनप्रीत के नाम भी 726 रन हो गए हैं और वह संयुक्त रूप से मिताली राज के साथ T20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गई है
IndW vs NzW T20W मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रचा एक और कीर्तिमान:
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी करने उतरी मकग्राथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनका पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा सही साबित नहीं हुआ, ऑस्ट्रेलिया ने महज 17 रनों के निजी स्कोर पर अपना पहला विकेट बेथ मूनी और दूसरा विकेट 17 रनों के स्कोर पर जार्जिया वारेहम के रूप में गवा दिया,
लेकिन कप्तान ताहिला मकग्राथ और सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और ऑलराउंडर एलिस पेरी की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 152 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया, सालामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 41 गेंद में 40 रन, कप्तान ताहिला मकग्राथ ने 26 गेदों में 32 रन और ऑल राउंडर एलिश पेरी ने 23 गेदों में 32 रन बनाये
इन तीनो की धमाकेदार पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 9 रनो से जीत हाशिल की, और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने t20 वर्ल्डकप के इतिहास में रिकॉर्ड बना दिया है, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 से साल 2024 तक खेले गए सभी मुकाबले जीते है और उनकी t20 वर्ल्डकप में लगातार जीत की संख्या 15 हो गयी है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.