साउथ अफ्रीका से तीसरे T20 मैच में Rinku Singh तोड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी का यह रिकॉर्ड:
नई दिल्ली: most fours in t20 against sa by indian batsman, साउथ अफ्रीका बनाम भारत चल रही चार मैचों की T20 श्रृंखला के दो मैच समाप्त हो चुके हैं जिसमें से पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को शानदार तरीके से मात दी और 207 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका टीम सिर्फ 141 रन ही बना पाई और भारतीय टीम 67 रन से मुकाबला को जीतने में कामयाब हुई, तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने उलट फेर किया और भारतीय टीम को निर्धारित 20 ओवरो में 124 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया और 19 ओवर में 125 रन को हासिल करके दूसरे मुकाबले को अपने नाम किया
Ind vs Sa 3rd T20 :
वही इस श्रृंखला का तीसरा T20 मैच सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है और जो भी टीम आज के मैच को जीतेगी उसका सीरीज हार का खतरा खत्म हो जाएगा लेकिन तीसरे T20 मैच में ही भारत की युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के पास महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा
Rinku Singh तोड़ेंगे गंभीर और धोनी का रिकॉर्ड:
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका खेलने गई भारतीय टीम का चार T20 मैचो का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका युवा कप्तान एडम मार्क्रम की टीम से होने वाला है, 13 नवंबर रात को 8:30 से शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारतीय युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह भारत के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर और भारत के दुरंधर धमाकेदार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं
रिंकू सिंह लगा सकते है धोनी और गंभीर से ज्यादा चौके :
रिंकू सिंह वर्तमान में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं रिंकू ने समय आने पर कई मैचो में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारतीय प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन तीसरे T20 मैच में रिंकू सिंह धोनी और गंभीर के द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से लगाए गए चौकों के संख्या को पछाड़ सकते हैं
गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार मैचों की चार पारियों में 14 चौके अपने नाम किये,वही महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 13 मैचों की 12 पारियों में 17 चौके अपने नाम किया, लेकिन रिंकू सिंह के महज चार मैच में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचो में 17 चौक हो गए हैं और रिंकू सिंह यदि तीसरे T20 मैच में 5 चौके लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सबसे पहले गौतम गंभीर के चौकों को पछाड़ देंगे और सात चौके लगाते ही वह धोनी के रिकॉर्ड को भी पछाड़ देंगे यानी कि भारत की ओर से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजो के द्वारा लगाए गए चौकों की संख्या को पीछे छोड़ देंगे,
यह भी पढ़े :
भारत के खिलाफ तीसरे मैच में एडम मार्करम तोड़ेंगे एबी डी विलियर्स का यह रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका वर्सिज भारत हेड टू हेड :
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच t20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ 28 मुकाबला ही खेले गए हैं जिनमें से 15 दफा भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पछाड़ा तो वही 12 मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किये वही एक मुकाबला ड्रॉपर खत्म हुआ और भारतीय टीम तीसरे T20 मैच को जीत कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में अपने जीत की संख्या को और बढ़ाना चाहेगी और साउथ अफ्रीका तीसरे T20 मैच को जीतकर अपनी जीत की संख्या को 12 से 13 करना चाहेगी वही Rinku Singh भी 8 चौके जड़कर धोनी और गंभीर को पछाड़ना चाहेंगे
भारत संभावित प्लेइंग 11 तीसरा t20 मैच :
सूर्य कुमार यादव कप्तान, संजू सेमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अक्सर पटेल, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्थी, आर्शदीप सिंह, आवेश खान,तिलक वर्मा, रवि विश्नोई
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.