Saim Ayub : पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज Saim Ayub इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20 सीरीज से लेकर ODI सीरीज में भी Saim Ayub का बल्ला खूब गरजा। यही कारण है कि साउथ अफ्रीका से तीन T20 मैचो की सीरीज को दो जीरो से गंवाने के बाद युवा बल्लेबाज Saim Ayub ने ओडीआई में प्रचंड रूप दिखाया और अपनी टीम को तीन जीरो से सीरीज को नाम करवाया और पाकिस्तान दुनिया की पहली टीम बनी जो साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में ही वाइट वाश किया।
अफ्रीका को क्लीन स्विप करने में Saib Ayub का बहुत बड़ा योगदान रहा। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया में कोहराम मचा दिया है और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले बल्लेबाज माने जा रहे हैं और इसके साथ ही अब Saim Ayub के कारण वर्तमान युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी Yashasvi जायसवाल शुभमन गिल, हैरी ब्रुक जैसे बल्लेबाजों पर अब प्रेशर बढ़ा दिया है।
Saim Ayub ने जड़ा शतक:
रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे ओडीआई मैच में टॉश हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत एक बार फिर से शानदार नहीं रही। अफ्रीका की ओर से पहले ओवर की गेंदबाजी करने उतरी Kagiso Rabada ने पहले ओवर की पहली गेंद पर सफीक को आउट कर चलता किया।
इसके बाद स्कोर को आगे बढ़ाने का जुम्मा पूर्व कप्तान बाबर आजम और युवा बल्लेबाज Saim Ayub ने अपने कंधों पर उठाया। बाबर आजम ने इस तीसरे ओडीआई मैच में 52 रनों की शानदार पारी खेली। वही Saim Ayub के बल्ले से 102 रनों की शतकीय पारी निकली।
सिर्फ 9 मैचो में तीन शतक :
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए जोहान्सबर्ग ओडी आई मैच में Saim Ayub के बल्ले से निकला यह शतक उनका पहला शतक नहीं था बल्कि इस सीरीज में उन्होंने पहले ही ओडीआई मैच में भी 109 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस तीन ऑडी मैचो की सीरीज में 2 शतक जड़ दिए। और एक शतक उन्होंने इस सीरीज के पहले इंग्लैंड टीम के खिलाफ जड़ा था।
Saim Ayub ने मात्र 9 ODI मैच में ही तीन शतक जड़कर एतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने विराट कोहली सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया सचिन तेंदुलकर विराट कोहली ने 10 मैचो के अंदर अपने तीन शतक पूरे नहीं किये थे। Saim Ayub ने वर्तमान युग के महान बल्लेबाज शुभमन गिल, जायसवाल, हैरी ब्रोक को पीछे छोड़ दिया है।
अफ्रीका सीरीज में Saim Ayub का प्रदर्शन:
Saim Ayub वर्तमान युग के खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। सालामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ही अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह बल्लेबाज पाकिस्तान का फ्यूचर स्टार माना जाएगा। साथ में ही अभी से ही क्रिकेट दिग्गज इसकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं।
22 वर्षीय बल्लेबाज ने मात्र 9 मैचों में ही तीन शतक जड़कर दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। Saim Ayub ने अभी तक 9 ODI मैच खेले जिन्मे से उनके बल्ले से 532 रन निकले हैं और इस दरमियान उन्होंने तीन अर्धशतक और तीन शतक भी अपने नाम कर लिए है।
पाकिस्तान को मिला फ्यूचर स्टार:
पाकिस्तान एक समय दुनिया की खतरनाक टीमों में से एक मानी जाती थी। लेकिन फिलहाल बीते कुछ वर्षों से पाकिस्तान का क्रिकेट में प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। पाकिस्तान ने लंबे समय से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट पर अपना कब्जा नहीं जमाया वहीं उन्होंने पिछला अपना आईसीसी का खिताब साल 2017 के चैंपियन ट्रॉफी में किया था।
लेकिन साल 2017 के चैंपियन ट्रॉफी को छोड़ दिया जाए तो पाकिस्तान का हर आईसीसी इवेंट में बुरा हाल रहा है। लेकिन Saim Ayub के टीम में आ जाने के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान हुई है और Saim Ayub की तुलना सचिन तेंदुलकर से भी की जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि यह बल्लेबाज पाकिस्तान का भविष्य स्टार है।
पाकिस्तान की हुई कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी:
Saim Ayub की खतरनाक बल्लेबाजी और अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ तीन ऑडी आई मैचो में दो शतक के कारण पाकिस्तान का कॉन्फिडेंस बल्लेबाजी में उभर रहा है। Saim Ayub के पहले जो पाकिस्तान एक समय बल्लेबाजी में कमजोर मानी जा रही थी।
बाबर आजम और रिजवान के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असमर्थ था लेकिन Saim Ayub के टीम में शामिल होने से अब तीनों बल्लेबाज के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी में गहराई देखने को मिल रहा है।
चैंपियन ट्रॉफी की दावेदारी मजबूत:
Saim Ayub के आ जाने से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप और मजबूत हो गई है और अब उनको चैंपियन ट्रॉफी का प्रबल हकदार माना जा रहा है। Saim Ayub के पहले पाकिस्तान बैटिंग लाइन अप बेहद कमजोर थी जिसके कारण पाकिस्तान बीते कुछ वर्षों में कोई भी आईसीसी के बड़े इवेंट में सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने में असमर्थ रहा।
यह भी पढ़े :
चौथे टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों ने बधाई चिंता! कैसे पहुंचेगी इंडिया फाइनल में।
लेकिन अब इन तीनों बल्लेबाज के दम पर पाकिस्तान चाहेगा कि घर में ही आयोजित होने वाली 2025 की चैंपियन ट्रॉफी में उसे सेमीफाइनल तक का सफर करें और फाइनल में भी पहुंचे और ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाए।
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.