Top 14 best catches in t20 wc 2024 : T20 वर्ल्ड कप 2024 में खिलाड़ियों द्वारा लिए गए सर्वश्रेष्ठ कैच
T20 वर्ल्डकप की शुरुवात 1 जून से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्ट इंडीज के संयुक्त रूप से किया था, प्रतियोगिता मे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 20 टीमों ने हिस्सा मे लिया था, तो वही इस प्रतियोगिता मे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमें सुपर 8 स्टेज मे पहुंचने मे भी नाकामयाब रही थी, तो वही ऑस्ट्रेलिया टीम भी सेमीफाइनल मे पहुंचने मे असफल रही थी, भारत अफगानिस्तान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज और बड़ी सेमीफाइनल मे जगह बनाने मे सफल हुयी थी, तो वही फाइनल मुकाबले मे टीम इंडिया ने हार की बाजी पलट कर हारा हुआ मैच अपने नाम किया और 2024 की t20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी को अपने कब्जे मे किया, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ही अलग अलग टीमों के अलग अलग खिलाड़ियों द्वारा ऐसे कैच पकडे गए जिन्होंने फैंस के दिलो मे जगह बनाली, तो आइये इस पोस्ट मे चर्चा करते है खिलाड़ियों द्वारा लिए गए best catches ke bare me
Top 14 best catches ever in t20 wc 2024:
14) अक्षर पटेल
अक्सर पटेल ने यह कैच इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान लिया जिसमे कुलदीप यादव बॉलिंग कर रहे थे और और बैटिंग पर मिचेल मार्स थे
13) आकिब इल्यास (Oman)
यह कैच आकिब इल्यास ने ओमान Vs ऑस्ट्रेलिया के मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑल राउंडर गलेन मैक्सवेल के रूप में लिया
12) सिब्रांड एंगेल्बरेचत
बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ी लिटन दाश ने डीप स्क्वायर के दिशा में एक शॉट मारा तभी डीप स्क्वायर में खड़े सिब्रांड एंगेल्बरेचत जो की नींदरलैंड के खिलाड़ी है उन्होने डाइव मारकर कैच ले लिया
11) रोस्टन चेस
यह खिलाड़ी वेस्ट इंडीज का है पॉइंट मे खड़े इस खिलाडी ने डाइव मारकर शानदार कैच लिया
10) स्टीवन Taylor (usa)
स्लिप में खड़े इस खिलाड़ी ने दाईं ओर डाइव लगाकर पकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान का कैच लिया
9)आइडेन मारकराम ( south africa)
मिड ऑफ मे खड़े इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉन्ग ऑफ की ओर दौड़कर कैच लिया जो की अविश्वसनीय था
8) गुलबदिन नैब (afganistan)
एक्स्ट्रा कवर में खड़े इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ left-hand बल्लेबाज़ Ashton Agar का डाइव मारकर कैच लिया जो की बेहतरीन कैच था
7) मारको जानसेन ( south africa)
स्लिप में खड़े इस खिलाड़ी ने needarland के खिलाफ़ बाई ओर डाइव मारा और कैच को लपक लिया
6) महीश थीक्षना (shrilanka )
बांग्लादेशी खिलाड़ी ने 3rd मैन की दिशा में शॉट खेला तभी थर्ड मन में खड़े महेश तीक्षणा ने सामने की ओर डाइव मारकर कैच को ले लिया
5) मिचेल स्टार्क ( Australia)
ऑस्ट्रेलिया टीम के खूंखार बॉलर मिचेल स्टार्क लॉन्ग ऑफ की दिशा में खड़े हुए थे तभी इंग्लैंड के बल्लेबाज ने शॉट मारा और मिचेल स्टार्क ने लॉन्ग ऑफ से भागते हुए सामने की ओर डाइव मारकर कैच को लपक लिया
4) रीजा हेंडरिक्स ( South africa)
एक्स्ट्रा कवर में खड़ी इस खिलाड़ी ने सामने से आती गोली जैसे तेज गेंद को हवा में उछलकर लपक लिया
3) मोहम्मद सिराज ( India )
स्क्वायर लेग में खड़े इस खिलाड़ी ने लंबी छलांगा मार कर गेंद को छक्का जाने से रोका और साथ ही साथ एक बेहतरीन कैच लिया
2) नूर अहमद ( afg)
पॉइंट में खडे इस खिलाड़ी ने आगे की ओर डाइव लगाकर कैच को पकड़ लिया
1) सूर्यकुमार यादव (India )
इस कैच को भला कौन नहीं जानता (इंडिया Vs साउथ अफ्रीका t20 वर्ल्डकप फाइनल 2024) होगा डेविड मिलर के द्वारा एक बेहतरीन शॉट खेला जाता है जो कि लगभग लगभग छक्का ही था जिसे सूर्यकुमार यादव ने हवा में बाउंड्री के बाहर जाकर कैच को बाउंडरी से अंदर लाया और फिर उसे पकड़ लिया
तो दोस्तों ये रहे t20 वर्ल्डकप के दौरान लिए गए top ten best catches
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.