Devara Part 1 में जूनियर एनटीआर की सैलरी जान फिसल जाएगी आपके पैरों तले जमीन, सैफ को भी मिले इतने करोड़
Devara Part 1 : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की धाकड़ मूवी फाइनली 28 सितंबर को पूरे इंडिया के साथ-साथ विदेशी मार्केट में भी रिलीज कर दी गई है और फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की और साल 2024 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है लेकिन इस फिल्म के लिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फीस जानकार हो जाएंगे आप हैरान
आपको बतादे की एक बार फिर से उनको RRR मूवी के जैसी मोटी रकम दी गई है वहीं पहली बार साउथ फिल्म में डेव्यू करने वाले सैफ अली खान और जानवी कपूर को भी मोटी रकम दी गई है
Devara Part 1 Movie Star Cast Fees :
जान्हवी कपूर fees Devara Part 1:
Devara Part 1 से तेलुगू इंडस्ट्री में डेव्यू करने वाली जानवी कपूर को भी इस फिल्म के लिए मोटी रकम दी गई है बता दें कि देवरा मूवी जानवी कपूर की साल 2024 की तीसरी मूवी है और इस मूवी को दर्शकों ने आउटस्टैंडिंग रिस्पांस दिया है और जानवी कपूर के अभिनय को प्रशंसको से भरपूर प्यार मिला है इस फिल्म के लिए जानवी कपूर को 3 करोड़ और 50 लख रुपए दिए गए हैं
सैफ अली खान फीस Devara Part 1:
सैफ अली खान भी इस फिल्म के द्वारा पहली बार तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है और उनकी फीस भी इस फिल्म के लिए किसी बड़े स्टार से कम नहीं है बता दे फिल्म में सैफ अली खान भैरव का किरदार निभा रहे हैं यानी कि फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रूप को निभाते हुए नजर आ रहे हैं और इस फिल्म के लिए उनको 13 करोड रुपए दिए गए हैं
जूनियर एनटीआर Fees Devara Part 1:
इस फिल्म की सैलरी से जूनियर एनटीआर ने बड़े-बड़े स्टार्स को फीस के मामले में पीछे छोड़ दिया है बता दें कि 300 करोड़ के बजट में तैयार की गई फिल्म के लिए 60 करोड रुपए तो जूनियर एनटीआर को ही दिया गया है इस फिल्म में जूनियर एनटीआर देवरा का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं जो फिल्म में एंटागोनिस्ट सैफ अली खान से पंगा लेते हुए नजर आ रहे हैं
फिल्म ने पहले देने की ताबड़तोड़ कमाई:
फिल्म को 28 सितंबर को पूरे भारत के साथ-साथ विदेशी मार्केट में भी रिलीज कर दिया गया है फिल्म पैन इंडिया मूवी है यानी की फिल्म को हिंदी तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम सभी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है और फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कलेक्शन भी किया और फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है
अभी तक साल 2024 की ओपनिंग डे पर ऑल इंडिया नेट से सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थलपति विजय की गोट मूवी है जो अभी भी सिनेमाघर में चल रही है बता दें की गोट मूवी ने अपने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड मार्केट से 98 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन वही Devara Part 1 ने विजय के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट मूवी के कलेक्शन को पीछे कर दिया है और बन गई है साल 2024 में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी,
यह भी पढ़े :
स्त्री 2 ने 43में दिन रचा कीर्तिमान जिसे देख कांप उठा खान परिवार
300 करोड़ के बजट में तैयार की गई और 7000 स्क्रीन पर पूरी दुनिया में रिलीज की गई देवरा मूवी ने अपने पहले दिन इंडिया से 84 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 135 करोड़ का रहा
Devara Part 1 Box Office Collection Day 2:
कोरतला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों ने पहले दिन शानदार रिस्पांस दिया फिल्म से प्रशंसक जैसी उम्मीद कर रहे थे फिल्म उनके उम्मीद पर खरी नजर आई, फ़िल्म देखने पहुंचे प्रशंसको ने फिल्म में सैफ अली खान जानवी कपूर और देवरा इन तीनों बड़े सुपरस्टार्स की एक्टिंग को तो साराहा ही है साथ में अन्य कलाकार प्रकाश राज्य और राम्या कृष्णन के अभिनय को भी प्रशंसकों ने सराहा है
आज यह मूवी संडे को जबरदस्त बॉक्स ऑफिस पर करने उछाल करने वाली है यानी की मूवी शनिवार के दिन के मुकाबले आज रविवार को ज्यादा कलेक्शन करने वाली है आज मूवी वर्ल्डवाइड मार्केट से 150 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है जिसमें सिर्फ फिल्म का इंडिया से ही कलेक्शन होने वाला है 95 करोड़ का और 300 करोड़ के बजट में तैयार की गई फिल्म ने मात्र दो दिनों में ही 285 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म दो दिनों में ही सुपरहिट साबित हो गई है
जानवी कपूर के करियर की सबसे बड़ी मूवी बनी:
देवर पार्ट 1 मूवी साल 2024 की सबसे बड़ी मूवी और सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कलेक्शन करने वाली मूवी तो बन ही गई है साथ में ही यह फिल्म जानवी कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन गई है
जी हां आपको बता दें कि अभी तक जानवी कपूर की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई है जिसमें देवरा मूवी भी शामिल है वहीं इसके पहले भी इस एक्ट्रेस की चार से पांच फिल्म रिलीज हुई थी जिनमें से सबसे ज्यादा कलेक्शन धड़क मूवी ने किया था जिसने ऑल इंडिया नेट से 74 करोड़ का कलेक्शन किया था
लेकिन Devara Part 1 ने पहले ही दिन ऑल इंडिया नेट से 84 करोड़ का कलेक्शन करके जानवी कपूर के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर मूवी बन गई है
Discover more from Vindhya Tak
Subscribe to get the latest posts sent to your email.