बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या रचेंगे नया कीर्तिमान तोड़ देंगे विराट कोहली का यह रिकॉर्ड:
इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 श्रृंखला भारत में खेली जानी है और इस मैच में टीम इंडिया के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इस सीरीज में एक कीर्तिमान रचने का सुनहरा अवसर है
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचो के सीरीज में भारत ने दो जीरो से हरा दिया था अब बारी टेस्ट सीरीज के बाद T20 श्रृंखला जीतने की है ऐसे में बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ रोहित और विराट कोहली की अनुपस्थिति में शानदार स्क्वाड घोषित कर दी है
भारत से दो जीरो की शर्मनाक हार के बाद बौखलाई बांग्लादेश T20 श्रृंखला में पलटवार करने की कोशिश जरूर करेगी ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम इंडिया को आगे पहुंचाने का जमा कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा,रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे युवा बल्लेबाजों के कंधे पर रहेगा,
भारत के लिए अहम है यह सीरीज:
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम रहने वाली है और यह सीरीज इस नजरिए से अहम रहने वाली है क्योंकि भारतीय टीम ने अपने होम ग्राउंड में लगातार 18 t20 सीरीज जीती हैं, ऐसे मे बांग्लादेश भारत को रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुपस्थिति में हराने में सफल हो जाती है तो भारत की लगातार घरेलु ग्राउंड में लगातार t20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड गड़बड़ा जाएगा
वहीं दूसरी ओर भारत लगातार 8 सीरीज से इंटरनेशनल मैदान में हार नहीं खाया है यानी की सीरीज जहां भी खेली गई चाहे देश के बाहर हो या फिर विदेशी ग्राउंड में हो भारतीय टीम 2023 से अभी तक आठ T20 सीरीज खेली है जिसमें से एक सीरीज का नतीजा ड्रॉ रहा और बाकी के 7 सीरीज भारतीयों ने अपने नाम की ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज और ही अहम है क्योंकि यदि यहां से भारतीय टीम जीतती है तो उसके T20 में लगातार सीरीज जीतने की संख्या 7 से 8 हो जाएगी
वहीं यदि भारतीय टीम, टेस्ट सीरीज में हार के बाद बौखलाई बांग्लादेश टीम को इस सीरीज में हराने में सफल हो जाती है तो भारत के होम ग्राउंड में लगातार सीरीज जीतने की संख्या 18 से 19 हो जाएगी, साल 2019 से टीम इंडिया ने अपने होम ग्राउंड में खेली गई किसी भी सीरीज को नहीं गवाया है पिछली बार टीम इंडिया ने होम ग्राउंड में सीरीज हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से आयी थी
और उस हार के बाद टीम इंडिया ने आगामी T20 मैच में अजय रिकॉर्ड नाम किया और मैच के मैच और सीरीज के सीरीज टीम इंडिया जीतती गई और इसका यह नतीजा रहा की टीम इंडिया आज आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर काबिज है
ऑस्ट्रेलिया हार से सबक पाने वाली टीम इंडिया का T20 श्रृंखला में होम ग्राउंड में अजय रथ 2019 से अब तक बरकरार है और पिछले 5 सालों में दुनिया की कोई भी टीम नहीं हो सकी जो टीम इंडिया में आकर टीम इंडिया को T20 श्रृंखला में हरा सके
ऐसे में टीम इंडिया के सामने T20 में बादशाहत दिखाने का एक बार फिर से सुनहरा मौका है, और बांग्लादेश के खिलाफ बीसीसीआई ने भारत की भयंकर खतरनाक स्क्वाड भी घोषित कर दी है जिसमें टीम इंडिया के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी नाम है और हार्दिक पांड्या के पास इस सीरीज में एक कीर्तिमान रचने का सुनहरा मौका है
हार्दिक पांड्या तोड़ेंगे धवन और कोहली का रिकॉर्ड:
बता दें कि इस सीरीज के पहले बांग्लादेश और भारत के बीच 14 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिन्मे से भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 अर्धशतक पारियां खेली हैं वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन और इस युग के महान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली का नाम है
दोनों बल्लेबाजो ने बांग्लादेश के खिलाफ दो-दो बार अर्धशतक जड़ा है वहीं यदि बात करें हार्दिक पांड्या की तो हार्दिक पांड्या के नाम बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक अर्धशतक ही शामिल है यानी की हार्दिक पांड्या के पास रोहित शर्मा को छोड़कर विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड के पास पहुंचने का सुनहरा अवसर है और हो सकता है की हार्दिक पांड्या तीन मैच में दो अर्ध शतकीय पारियां खेल कर धवन और कोहली की रिकॉर्ड को ध्वस्त भी कर दें
Indian batsman with Most half-centuries vs Bangladesh :
Batters | M | I | R | 50s |
---|---|---|---|---|
Rohit | 13 | 13 | 477 | 5 |
Dhawan | 10 | 10 | 277 | 2 |
Kohli | 6 | 6 | 230 | 2 |
Rahul | 6 | 5 | 149 | 2 |
Shreyas Iyer | 3 | 3 | 108 | 1 |
Hardik Pandya | 5 | 4 | 101 | 1 |
Tilak Varma | 1 | 1 | 55 | 1 |
Gambhir | 1 | 1 | 50 | 1 |