तीसरे टेस्ट मैच को जीतते ही न्यूजीलैंड ने wtc में मचाया तहलका

तीसरे टेस्ट मैच को जीतते ही न्यूजीलैंड ने wtc में मचाया तहलका:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भी न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से जीत लिया, तीसरे टेस्ट मैच को जीतने के बाद से न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के अंक तालिका में तहलका मचा दिया है

न्यूजीलैंड ने बढ़ाई wtc में अपनी संभावनाएं:

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद था लेकिन भारत से तीनों टेस्ट मैच शानदार जीतने के उपरांत न्यूजीलैंड ने वर्क अंक तालिका में तहलका मचा दिया है और अपने कम बैक का परचम भी फैला दिया है

तीन टेस्ट मैच जीतने के बाद से न्यूजीलैंड की wtc 2025 की अंक तालिका में काफी सुधार हुआ है और न्यूजीलैंड अब चौथे स्थान पर आ गया है बता बता दें कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच के पहले wtc की अंक तालिका में 62.83 अंकों के साथ पहले पायदान पर थी, टीम ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर श्री लंका 55.56 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर लेकिन न्यूजीलैंड के तीसरे टेस्ट मैच को अपने नाम करते ही अब अंक तालिका कुछ इस प्रकार से बदल गई, ऑस्ट्रेलिया 62.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर, टीम इंडिया 58.30 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर श्री लंका 55.56 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर वही न्यूजीलैंड अब 54.55 अंको के साथ चौथे स्थान पर आ गई है

न्यूजीलैंड अपकमिंग टेस्ट सीरीज:

भारतीय टीम से भारत में ही जाकर तीन टेस्ट मैचो को शानदार तरीके से अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड टीम की अब 2025 की अंक तालिका में काफी सुधार हुआ है और भारत टेस्ट सीरीज से पहले जो कीवी टीम लगभग 2025 के फाइनल से बाहर मानी जा रही थी उसने जोरदार का कम बैक किया

न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अगली कड़ी में अपनी अगली अपकमिंग टेस्ट सीरीज इंग्लैंड से खेलनी है और यदि न्यूजीलैंड आने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में यदि तीनों टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पटखनी देने में कामयाब रहती है तो न्यूजीलैंड की फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएगी

भारत को हुआ भारी बड़ा नुकसान:

wtc

टीम इंडिया न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले wtc 2025 के फाइनल की फेवरेट टीम मानी जा रही थी यदि टीम इंडिया न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में दो टेस्ट मैच भी अपने नाम कर लेती है तो टीम इंडिया का wtc 2025 के फाइनल में संभावनाएं काफी बढ़ जाती लेकिन तीनों टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप होते ही अब टीम इंडिया को अपनी अपकमिंग टेस्ट सीरीज जो ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैच खेलने है से कम से कम चार टेस्ट मैचो में जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा टीम इंडिया जो एक समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी wtc से बाहर हो जाएगी

wtc 2025 points table:

Teams M W L T D N/R PT PCT
AUS 12 8 3 0 1 0 90 62.50
IND 14 8 5 0 1 0 98 58.33
SL 9 5 4 0 0 0 60 55.56
NZ 11 6 5 0 0 0 72 54.55
SA 8 4 3 0 1 0 52 54.17
ENG 19 9 9 0 1 0 93 40.79
PAK 10 4 6 0 0 0 40 33.33
BAN 10 3 7 0 0 0 33 27.50
WI 9 1 6 0 2 0 20 18.52

न्यूजीलैंड ने रचा नया कीर्तिमान:

न्यूजीलैंड दुनिया की खतरनाक टेस्ट टीमों में से एक मानी जाती है यदि भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम से खतरा रहता है तो वह सिर्फ दो टीमें ही है ऑस्ट्रेलिया और टीम न्यूजीलैंड दोनों टीमें क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किलें पैदा करती हैं और यही कुछ देखने को मिला भारत के होम सीरीज में जहां दुनिया की नंबर वन टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया तीनों टेस्ट मैच न्यूजीलैंड से गवा बैठी और इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने घर में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत तीसरे टेस्ट मैच में अच्छी नहीं रही लेकिन बिल यंग के 71 और डैरील मिचेल के 82 रनों की शानदार पारी के बदौलत न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी 200 के पार 235 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही, न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों के जवाब में इंडिया ने 263 रन बना दिए वही अपनी दूसरी पारी खेलने आयी कीवी टीम मात्र 171 रनों पर ही अपने सारे विकेट गवा दिए,

यह भी पढ़े :

3rd टेस्ट मैच को भारत से जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

wtc

147 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर से अच्छी नहीं रही कप्तान रोहित शर्मा 2 चौके के साथ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया, टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, और अकेले ही कीवी गेंदबाजो से भिड़ते हुए दिखाई दिए

एजाज़ पटेल ने किया चमत्कारिक प्रदर्शन :

wtc

यदि न्यूजीलैंड भारत को तीसरे टेस्ट मैच में हराने में सफल हो पायी तो इसमें उनके स्पिन गेंदबाज एजाज़ पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा, एजाज़ ने जहाँ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके तो वही चौथी पारी में 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजो की कमर तोड़ दी और कीवी टीम भारत के खिलाफ भारत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गयी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com