Pat Cummins Announced 15 Squad : आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 टीम की घोषणा कर पैट कमिन्स ने कर दिया पूरी दुनिया को हैरान।

Pat Cummins Announced Team Australia For CT 2025 : 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए Pat Cummins ने अपनी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए वापसी का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Pat Cummins चोटिल हो गए थे और यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई स्किपर शायद ही चैंपियन ट्रॉफी 2025 जो पाकिस्तान में आयोजित होनी है में भाग ले पाएंगे, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया की घोषणा कर ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ पूरी दुनिया को भी चकित कर दिया।

Pat Cummins का खेलना हुआ तय :

Pat Cummins ऑस्ट्रेलिया की टीम से अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली Champion Trophy 2025 के लिए खेलने अब पूरी तरह से ही तैयार हो गए है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हाल ही में उन्होंने घोषणा करी थी कि वह 29 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचो का हिस्सा चोटिल और कुछ पर्सनल रीज़न होने की वजह से नहीं हो पाएंगे।

इसी बात से कास लगाई जा रही थी कि शायद वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लीग मैच को भी मिस कर देंगे। लेकिन उन्होंने अभी इस पूरी खबर को सबके सामने ला खड़ा कर दिया है और बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया टीम की आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए घोषणा कर दी है जिससे बाकी अन्य क्रिकेट देशो में डर का माहौल फैल गया है।

Pat Cummins आगामी श्रीलंका के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इसलिए भी बाहर होने का निर्णय लिया है क्योंकि वह दूसरी बार पिता बन चुके हैं जिसके चलते अब उनको थोड़ा सा समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए चाहिए वही उनके साथ टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जो भारत से हाल में ही खेली गयी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टोटल हो गए थे।उनका भी अब इस श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ना खेलना तय हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान जॉर्ज वाली ने कहा है कि चैंपियन ट्रॉफी के लिए घोषित होने वाली Pat Cummins की अगुवाई वाली टीम एक अनुभवी एक बेहतरीन एक सर्वश्रेष्ठ टीम होने वाली है यह वही टीम होने वाली है जिसने पिछले बार की टेस्ट चैंपियनशिप 2023 को जीता, वेस्टइंडीज दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया, इंग्लैंड दौरे और पाकिस्तान दौरे में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

कुल मिलाकर उनका मतलब साफ था कि आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया एक कड़ी टीम पेश करेगी जो पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया को मैच जितवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

CT 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यई स्क्वाड :

19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए फैट कमेंट्स ने टीम ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट के साथ मिलकर इन 15 सदस्यों को दी है स्क्वाड में जगह

डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद अब ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मा ट्रेविस हेड संभालते हुए नजर आएंगे। वही अन्य बल्लेबाजो की लिस्ट में स्टीव स्मिथ मारनस लबुशाने , ग्लैंन मैक्सवेल, मिचेल मार्स, जोश इंग्लिश,मार्कस स्टॉइनीस, वहीं तेज गेंदबाजी के रूप में खुद Pat Cummins, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क की तिकड़ी को Aus Squad में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े :

आखिर क्यों भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुभमन गिल,ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को T20 में मौका नहीं दिया।

Aus Squad for ICC CT 2025:

Pat Cummins (कप्तान ), ग्लैंन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मारनस लबुशाने, जोश इंग्लिश, मैथ्यु शार्ट, एडम ज़म्बा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टॉइनीस,मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, अलेक्स कैर्री, आरोन हार्डी, नाथन इलिश।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com