Puspa The Rule Part 2 Box Office Collection Day 35 | Puspa 2 Box Office Collection | Allu Arjun Box Office Collection

Puspa The Rule Part 2 Box Office Collection Day 35: सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन स्टारर अभिनीत पुष्पा 2 मूवी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए पूरे 34 दिन हो गए हैं और फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर 35 वा दिन है तो चलिए जानते हैं की फिल्म ने 34 दिनों में अभी तक टोटल कितना कलेक्शन कर लिया है और फिल्म 35 में दिन कितना करोड़ की कमाई करने वाली है और 35 दिनों में फिल्म का Total World-Wide से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ का हो गया है।

अल्लू अर्जुन और Rashmika Mandanna अभिनीत Puspa The Rule Part 2 मूवी इन दोनों बॉक्स ऑफिस में अभी भी तबाही मचा रही है फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज हुए पूरे 34 दिन हो गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों का क्रेज फिल्म के प्रति अभी भी बरकरार है यानी की फिल्म आज भी बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है।

बॉक्स ऑफिस पंडितों का मानना था कि 30वें दिन के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आएगी क्योंकि Puspa 2 के मूवी की रिलीज होने के बाद से ही अब सिनेमाघर में कई सारी फिल्में रिलीज कर दी जा चुकी हैं लेकिन उन फिल्मों का असर Puspa The Rule पर एक भी दिखाई नहीं दे रहा बल्कि पुष्पा 2 मूवी का असर ही बाकी अन्य फिल्मों के Box Office Collection पर दिखाई दे रहा है।

फिल्म को रिलीज हुए पूरे 34 दिन हो गए हैं उसके बावजूद भी फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई करते जा रही है तो चलिए जानते हैं की फिल्म के 35 में दिन की बॉक्स ऑफिस की क्या ऑक्युपेंसी है और फिल्म ने टोटल कितने करोड़ की कमाई कर ली है और फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना होने वाला है।

Puspa The Rule Collection Day 35:

मेथी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित पुष्पा मूवी का पार्ट 2 Puspa The Rule Part 2 बॉक्स ऑफिस में सफलतापूर्वक 34 दिन कंप्लीट कर चुकी है। बीते दिन फिल्म ने -14% ऑक्युपेंसी के साथ ऑल इंडिया नेट से 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया जिसमें सिर्फ फिल्म का हिंदी से कलेक्शन एक करोड़ 50 लाख, तेलुगू से 0.56 लाख तमिल कन्नड़ से टोटल 10, यानी की फिल्म का 34वें दिन टोटल All India Net के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड 2.15 करोड़ कमाने में कामयाब रही।

Puspa 2 Box Office Occupancy Day 35:

दर्शक Allu Arjun के पुष्पा रोल को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं यही कारण है की फिल्म इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गई है। साथ में ही फिल्म डेली नए-नए रिकॉर्ड भी बनाती जा रही है। और फिल्म आने वाले वीकेंड पर एक और बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली है।

लेकिन यदि बात करें फिल्म के आज के 35 में दिन की ऑक्युपेंसी की यानी कि बुधवार को फिल्म कितने करोड़ की कमाई करने वाली है तो आज फिल्म कल के मुकाबले थोड़े से कम कमाई करने वाली है यानी की फिल्म का आज का कलेक्शन एक करोड़ और 40 लाख के आसपास होने वाला है।

Puspa The Rule Part 2 Total Collection :

फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंधाना अहम किरदार में है जिसमें से श्रीवल्ली के किरदार को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म इंडिया से तीसरी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बीते हफ्ते बन गई थी और फिल्म का आज Box Office पर 35वा दिन है और यदि फिल्म के अभी तक के टोटल इंडिया से कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने अभी तक टोटल 35 दिनों में ऑल इंडिया नेट से 1212 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

जिसमें से फिल्म ने मात्र हिंदी भाषा से ही 796 करोड़ का कलेक्शन किया, तेलुगू से 336 करोड़ का तमिल से 58 करोड़ का कन्नड़ और मलयालम से 24 करोड़ का।

Puspa The Rule Overseas Collection :

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म Puspa The Rule Part 2 को इंडिया में तो शानदार रिस्पांस मिल ही रहा है साथ में ही फिल्म को विदेशों में यानी कि देश के बाहर भी जहां-जहां फिल्म को रिलीज किया गया है वहां-वहां फिल्म को आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है। अमेरिका में तो फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड भी बना दिए थे फिल्म को रिलीज हुए पूरे 34 दिन हो गए हैं लेकिन Sacnilk से मिली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 35 दिनों में टोटल ओवरसीज मार्केट से अभी तक 275 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Puspa The Rule Part 2 Box Office Collection Day 35 Worldwide :

कुल मिलाकर बात साफ है कि पुष्पा द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए-नए झंड़े गाड़ दिए। जो कारनामा इंडिया के बड़े-बड़े सुपरस्टार नहीं कर पाए वह साउथ इंडिया के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने कर दिखाया। फिल्म ने 35 दिनों में ओवरसीज मार्केट से 275 करोड़ इंडिया से 1212 करोड़, फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 1446 करोड़, जिससे फिल्म का टोटल 35 दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1715 करोड़ का हो गया है।

फिल्म बनाने जा रही है एक और रिकॉर्ड:

Puspa

Puspa Part 2 बॉक्स ऑफिस में इतनी ज्यादा कमाई कर रही है की फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है और ऐसा ही कारनामा फिल्म आने वाले वीकेंड में भी करने वाली है।

यानी की फिल्म अपने 37वें 38वें दिन यानी कि रविवार तक एक और बॉक्स ऑफिस में बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है जो आज तक बॉलीवुड के इतिहास से लेकर इंडिया के इतिहास में कोई भी फिल्म नहीं कर पाई। फिल्म ने अभी तक हिंदी भाषा से 796 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म अभी भी डेली डेढ़ करोड़ से ऊपर की कमाई कर रही है।

यह भी पढ़े :

पुष्पा 2 मूवी की बड़ी उपलब्धिया जो शायद ही आपको पता होंगी।

मतलब की फिल्म रविवार तक 800 करोड़ के क्लब में सिर्फ हिंदी भाषा से कलेक्शन को पूरा कर लेगी जो अपने आप में गौरव की बात होगी क्योंकि आज तक ऐसा कारनामा किसी भी फिल्म ने नहीं कर दिखाया गौरतलब है की फिल्म पहली 600 करोड़ी हिंदी मूवी पहली 700 करोड़ी हिंदी मूवी और अब पहली 800 करोड़ी हिंदी से कलेक्शन करने वाले मूवी बनने जा रही है।

वैसे मित्रों आपको क्या लगता है क्या Puspa 2 Movie आने वाले वीकेंड में ही 800 करोड़ का कलेक्शन करके महा रिकॉर्ड कायम करेगी कमेंट कर अपनी राय जरुर दें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com