Puspa The Rule Part 2 Box Office Collection Day 40: सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन स्टारर अभिनीत Puspa 2 मूवी को अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए पूरे 39 दिन हो गए हैं और मूवी का आजBox Office पर 40 वा दिन है। लेकिन Puspa The Rule ने 38वें दिन एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था।
तो चलिए जानते हैं की फिल्म ने 39 दिनों में अभी तक टोटल कितना कमाई कर लिया है और फ़िल्म ने कोनसे ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया है और फिल्म 40 में दिन कितने करोड़ की कमाई और करने वाली है।
रश्मिका मंदांना और Allu Arjun अभिनीत Puspa Part 2 मूवी इन दिनों सिनेमा घरों में अभी भी तबाही मचा रही है फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज हुए पूरे 39 दिन हो गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी Puspa पर दर्शकों का क्रेज अभी भी बरकरार है यानी की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है।
बॉक्स ऑफिस विशेषग्यो का मानना था कि 35वें दिन के बाद पुष्पा के कलेक्शन में गिरावट आएगी क्योंकि Puspa 2 के बाद अब सिनेमाघर में कई सारी फिल्में रिलीज कर दी जा चुकी हैं लेकिन उन सभी फिल्मों का असर Puspa The Rule पर दिखाई नहीं दे रहा बल्कि पुष्पा का असर ही अन्य फिल्मों के Box Office Collection पर दिखाई दे रहा है।
मूवी को रिलीज हुए पूरे 39 दिन हो गए हैं उसके बावजूद भी फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस में थमने का नाम नहीं ले रही और धमाकेदार कमाई करते जा रही है तो चलिए जानते हैं की मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित फिल्म के 40में दिन बॉक्स ऑफिस की Occupancy क्या है और फिल्म ने टोटल कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म का Total World-Wide कलेक्शन कितना है।
Puspa The Rule Collection Day 30:
Methi Movie Makers द्वारा निर्मित Puspa The Rule Part 2 बॉक्स ऑफिस में सफलतापूर्वक 39 दिन कंप्लीट कर चुकी है। बीते दिन फिल्म ने +14% ऑक्युपेंसी के साथ ऑल इंडिया नेट से 3 करोड़ का कलेक्शन किया जिसमें फिल्म का हिंदी से कमाई 2.4करोड़ , तेलुगू से 0.56 लाख तमिल कन्नड़ से टोटल 10 हजार , यानी की allu arjun की Movie 39वें दिन टोटल All India Net के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड 3.15 करोड़ कमाने में कामयाब रही।
Puspa 2 Box Office Occupancy Day 40:
Allu Arjun के पुष्पा रोल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिससे फिल्म बीते हफ्ते इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गई थी । फिल्म डेली नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। और फिल्म ने वीकेंड के पहले बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया और बन गयी पूरे इंडिया की इतिहास सबसे पहले 800 करोड़ हिंदी से कमाने वाली पहली फ़िल्म।
यदि बात करें Puspa के आज के 40 में दिन की ऑक्युपेंसी की यानी कि सोमवार को फिल्म कितने करोड़ की कमाई करने वाली है तो आज वर्किंग डे होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है। आज मूवी एक करोड़ और 20 लाख के आसपास कमाई करने जा रही है।
Puspa The Rule Part 2 Total Collection :
फिल्म में Rashmika Mandanna के साथ-साथ Allu Arjun लीड किरदार में है जिसमें पुष्पा के रोल के साथ साथ श्रीवल्ली के किरदार को भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। बीते हफ्ते ही फ़िल्म इंडिया से तीसरी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी थी।
Puspa का आज Box Office पर 40वा दिन है और यदि फिल्म के अभी तक के Total India से कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने अभी तक 40 दिनों में All India Net से Total 1222 करोड़ की कमाई करली है ।
फिल्म ने मात्र हिंदी भाषा से ही 803 करोड़ का कलेक्शन किया, तेलुगू से 338 करोड़ का तमिल से 59 करोड़ का कन्नड़ और मलयालम से 24 करोड़ का।
Puspa The Rule Overseas Collection :
Puspa The Rule Part 2 भारत में तो शानदार कमाई कर ही रही है साथ में ही देश के बाहर भी जहां-जहां फिल्म को रिलीज किया गया है वहां Puspa को आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है। अमेरिका में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना डाले है।फिल्म को रिलीज हुए पूरे 40 दिन हो गए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 40 दिनों में Overseas Market से टोटल 275 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Puspa The Rule Part 2 Box Office Collection Day 40 Worldwide :
पुष्पा द रूल ने बॉक्स ऑफिस को हिलाते हुए सफलता के नए-नए झंड़े गाड़ दिए है । जो कारनामा इंडिया के पैन इंडिया सुपरस्टार नहीं कर सके वह सुपरस्टार Allu Arjun ने कर दिखाया। Puspa 2 ने 40 दिनों में Overseas से 275cr, इंडिया से 1222 करोड़, India Gross Collection 1450 करोड़, जिससे फिल्म का 40 दिनों में World-Wide Collection 1725 करोड़ का हो गया है।
Puspa ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड:
Puspa Part 2 बॉक्स ऑफिस में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है।फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है और ऐसा ही कारनामा फिल्म ने 38वें दिन कर दिखाया था
फिल्म शनिवार को बॉक्स ऑफिस में बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। यह रिकॉर्ड बॉलीवुड के इतिहास से लेकर इंडिया की किसी फिल्म ने नहीं बना पायी । फिल्म ने 37 दिनों में हिंदी भाषा से 799 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था लेकिन फ़िल्म ने जैसे ही 38वें दिन शनिवार को 1.4cr का कलेक्शन की फ़िल्म ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना डाला और वह रिकॉर्ड था इतिहास की पहली 800 करोड़ हिंदी भाषा से कलेक्शन करने वाली मूवी का
फिल्म ने शनिवार को 800 करोड़ के आंकड़े को छू लिया और अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा लिया। यह अपने आप में गौरव की बात है क्योंकि आज तक ऐसा कारनामा किसी भी फिल्म ने नहीं कर दिखाया गौरतलब है की फिल्म पहली 600 करोड़ी हिंदी मूवी पहली 700 करोड़ी हिंदी मूवी और अब पहली 800 करोड़ी हिंदी भाषा से कमाई करने वाली मूवी भी बन गयी ।
वैसे मित्रों आपको क्या लगता है क्या Puspa 2 Movie लाइफटाइम हिंदी भाषा से 850 करोड़ का कलेक्शन कर पायेगी। कमेंट कर अपनी राय जरुर दें।