Rajasthan : अलवर में एक के बाद एक लगातार 6 मौत से दहशत में आया शहर असली कारण जहरीली शराब या फिर कुछ और.. लोगों में डर का माहौल!

Rajasthan News : राजस्थान के अलवर में एक के बाद एक लगातार 6 मौतों से पूरा शहर दहशत में आया हुआ है अलवर के सिलिसेढ के ग्रामीण इलाके में एक के बाद एक लगातार 6 मौत हो गई है जिनमें से अभी तक तीन लोगों की मौत अत्यधिक शराब पीने से होने का कारण बताया जा रहा है वही बचे हुए तीन लोगों की मौत अन्य बीमारियों से बताई जा रही है लगातार 6 लोगों की मौत के बाद पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है वहीं ग्रामीण इलाकों से लेकर पूरे शहर में दहशत का माहौल छाया हुआ है जानिए यहाँ पूरा मामला..

Rajasthan : अलवर मे लगातार 6 मौतो से दहल उठा पूरा शहर!!

अलवर के सिलिसेढ के आसपास के लगभग तीन गांव में एक के बाद एक छह मौतें लगातार हुई है जिस कारण प्रशासन से लेकर ग्रामीण लोग भी हैरान है अलवर प्रशासन को पहले सूचना मिली थी कि जहरीली शराब से यह सभी मौतों हुई है इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग के होश उड़ गए इसके बाद तीनों विभागों ने स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ इन गांव में जाकर मौत के असली कर्म का खुलासा करने की मुहिम शुरू की है जिसमें इन सभी मौतों का असली कारण सामने आया और इसके बाद जिला कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट सौंप दी गई।

मामला इतना बढ़ा की राजस्थान सरकार को भी देनी पड़ी दखल

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी जिला कलेक्टर से पूरी रिपोर्ट की मांग की है वहीं अलवर के जिला कलेक्टर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 26, 27, और 28 अप्रैल को सिलिसेढ के आसपास के इलाकों में किशनपुर, बखतपुरा और पैतपुर के इलाकों में 6 मौत हो जाने के कारण ग्रामीण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है इनमें शामिल किशनपुर का भारत पैतपुर का सुरेश तथा ओमी, रामकिशोर और लालाराम, भगतपुर का रामकुमार शामिल है।

आबकारी विभाग ने 3 गांव समेत पूरे क्षेत्र में चलाया सर्च ऑपरेशन

जिला कलेक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि तीन लोगों की मौत का कारण ज्यादा लंबे समय से शराब पीने के कारण हुई है वही बचे अन्य तीन लोगों की मौत का कारण शराब से अभी तक कोई संबंध सामने नहीं आया पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों ने इस मामले में गहनता से जांच की है और आगे कर रही है आबकारी विभाग की तीन गांव समेत पूरे नजदीकी इलाको में एक अभियान चलाकर इसका असली सच पता करने की कोशिश कर रही है इसी के साथ ही क्षेत्र में अवैध और कच्ची शराब बनाने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कानूनी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया जहरीली शराब का मौत होने पर

ग्रामीण इलाकों से लोगों ने आरोप लगाया है कि जहरीली शराब पीने से इन सभी लोगों की मौत हो गई है एक ग्रामीण डालचंद ने बताया कि अब तक आसपास के गांव को मिलाकर 7 लोगों की मौत हो चुकी है इस पर ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से कुछ लोग आकर जहरीली शराब का काला कारोबार करते हैं वहीं स्थानीय लोग इस शराब को खरीद कर इसका सेवन करते हैं जिस कारण कच्ची और अवैध शराब पीने से इन लोगों की मौत हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि प्लास्टिक के पानी पाउच में इस अवैध शराब को बेचा जा रहा है इसके सेवन से अब तक गांव में कई लोगों की मौत हो चुकी है परंतु अभी तक जिला प्रशासन से लेकर पुलिस का इस पर कोई भी एक्शन या ध्यान देखने को नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से लगातार इन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है इस गंभीर मामले में पुलिस और जिला प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए कई लोगों ने अपनी जान गवाई है अब आगे देखना है कि सरकार सहित प्रशासन अलवर मे इस पर क्या कार्रवाई करता है।