Jacob Bethell Replace Glenn Maxwell : 12 जनवरी रविवार को मेलबर्न डर्बी में मेलबर्न स्टार्स और रेनेगेड्स के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में स्टार्स ने रेनेगेड्स पर 42 रन से जीत हासिल की।
इस मैच में Glenn Maxwell ने अपना पुराना तेवर दिखाते हुए अपनी टीम के स्कोर को जो एक समय 75 रन पर सात विकेट था तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के स्कोर को 165 रनो तक पहुंचा दिया।
वही इस मुकाबले में ही सबकी नजर ग्लेन मैक्सवेल के साथ-साथ Jacob Bethell के ऊपर भी थी। ग्लेन मैक्सवेल ने तो इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन Jacob Bethell बल्लेबाजी से असफल हुए जिससे उनकी टीम को मैच में काफी संघर्ष करना पड़ा।
इस लेख में हम तीन प्रमुख कारणों पर चर्चा करेंगे की क्यों RCB ने IPL 2025 के लिए बेथेल को टीम में साइन करके अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार ली है मतलब बहुत बड़ी गलती करली है ।
Jacob Bethell बल्ले से खराब प्रदर्शन:
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आईपीएल ऑक्शन 2025 की नीलामी में अन्य टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा आलोचनाओं का केंद्र रही और हद तो तब हो गई जब आरसीबी ने कई विदेशी बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर कर दिया, उनको रिटर्न नहीं किया और ना ही उन पर ऑक्शन के दौरान दिलचस्पी दिखाई और उसके बाद अंत में Jacob Bethell जैसे अनुभवहीन खिलाड़ी को टीम में शामिल भी कर लिया।
आरसीबी ने 2 करोड़ और 60 लाख खर्च करके Jacob Bethell को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। Jacob Bethell का हाल ही में संपन्न हुई BBL 14 सीजन में भी योगदान कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी निराश किया इस खिलाड़ी ने BBL 14 की सात पारियों में सिर्फ 107 रन बनाएं और बल्लेबाज का एवरेज मात्र 15.43 रहा।
इस प्रकार से कहा जा सकता है की Jacob Bethell को अभी अपनी क्षमता को और दिखाना जरूरी है और Glenn Maxwell जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की जगह ने Jacob Bethell को टीम में साइन कर एक पहली गलती कर दी है।
Jacob Bethell ने नहीं दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन:
Jacob Bethell एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं लेकिन BBL 14 में उन्होंने ना तो अपने बल्लेबाजी से ही बड़ी पारियां खेली और ना ही अपनी गेंदबाजी से ही अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया। Jacob Bethell ने जहां 7 मैचो में सिर्फ 107 रन ही बनाए तो वहीं उन्होंने चार मैचो में गेंदबाजी करी और सिर्फ दो विकेट ही अपने नाम किये।
वहीं दूसरी ओर Glenn Maxwell जो अब पंजाब किंग्स के कप्तान भी निर्वाचित कर दिए गए हैं वह एक अच्छे ऑलराउंडर हो सकते थे बेंगलुरु के लिए क्योंकि वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने में तो सक्षम ही है साथ में जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लेते थे।
दबाव सहने के लायक नहीं Jacob Bethell:
Jacob Bethell के बारे में एक और चीज देखी गई है कि यह खिलाड़ी दबाव में अपने आप को सरेंडर कर देता है। Jacob Bethell ने BBL 14 सीजन में 7 मैच खेले और एक मैच के दरमियान वह मेल्बर्न स्टार्स के खिलाफ 49 रन पर खेल रहे थे और उनकी टीम उनसे उम्मीद कर रही थी कि वह फिनिशिंग के तौर पर कुछ और आकर्षक शॉर्ट लगाएंगे लेकिन दबाव में Jacob Bethell आउट हो गए और टीम की उनसे धमाकेदार शॉट लगाने की उम्मीद धरी की धरी रह गई।
खबरें यह आ रही है कि Jacob Bethell आगामी आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे इससे उनके ऊपर अब और ज्यादा दबाव हो जाएगा और आरसीबी के प्रशंसक यही चाहेंगे कि वह अच्छी पारी और अच्छी गेंदबाजी करें और अच्छा ही प्रतिनिधित्व करें इससे उनके ऊपर दबाव और अधिक बढ़ जाएगा
निष्कर्ष : आरसीबी का ग्लेन मैक्सवेल जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी को बाहर कर एक युवा ऑलराउंडर को शामिल करना पागलपन रहा। ग्लेन मैक्सवेल जैसे दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से बाहर करना आरसीबी के लिए सही नहीं होने वाला। ग्लेन मैक्सवेल के अंदर जो काबिलियत है वह सारी दुनिया जानती है ग्लेन मैक्सवेल चाहे घरेलू क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, कई ऐसे मौके पर उन्होंने अपने टीम को अकेले अपने दम पर जितवाया है।
यह भी पढ़े :
ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन से Rohit Sharma को मिली सजा अब खेलेंगे रणजी ट्रॉफी।
यदि बात की जाए Jacob Bethell की तो अभी नए युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया इस बात से यह पता चलता है कि ग्लेन मैक्सवेल की जगह Jacob Bethell को रिप्लेस करना आरसीबी के लिए अब थोड़ा सा बुरा होने वाला है।