Ranji Trophy 2025 : रोहित के बाद मिली इन तीन और खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से ख़राब प्रदर्शन की सजा।

Ranji Trophy Update 2025 : Rohit Sharma के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन तीन खिलाड़ियों को भी आगामी Ranji Trophy 2025 के मैच खिलवाने के लिए अग्रसर है। 14 जनवरी यनी की कल ही रोहित शर्मा मुंबई टीम की अभ्यास सत्र में भाग लेते हुए दिखाई दिए थे।

लेकिन अब BCCI हाल में ही खेली गयी ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंडिया को मिली 3-1 से शर्मनाक हार से बेहद खफा है जिसके चलते अब Head Coach Gautam Gambhir और BCCI ने Rohit Sharma के बाद अब इन तीन खिलाड़ियों को भी Ranji Trophy के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के लिए प्रतिबद्ध है।

रोहित के बाद Ranji Trophy में खेलेंगे ये तीन खिलाड़ी :

1: शुभमन गिल : Shubhman Gill भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर स्टार माने जाते है लेकिन बीते दिनों सम्पन्न हुयी BGT के सभी मैचों में इस युवा बल्लेबाज ने अपनी ख़राब बल्लेबाज की जिससे अब शुभमन गिल Ranji Trophy के अभ्यास सत्र का हिस्सा बन सकते है हालांकि उनके मेन रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पर संशा बनी हुयी है। Shubhman Gill ने आखिरी बार Punjab की तरफ से 2 साल पहले Ranji Trophy मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे।

2: Yashasvi Jayaswal : भारतीय सालामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अब रोहित शर्मा के बाद Ranji Trophy के अभ्यास सत्रों का हिस्सा होंगे हालांकि इस दिग्गज बल्लेबाज के भी रणजी मैच खेलने को लेकर संशा बनी हुयी है।

लेकिन अभ्यास सत्र के लिए यशस्वी जरूर मौजूद होंगे। गौरतलब है की यशस्वी जायसवाल हाल में ही खेली गयी कंगारुओ से टेस्ट सीरीज के दौरान भारत की तरफ से ज्यादा रन और पूरी सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से most runs बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे। युवा बल्लेबाज ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 2 अर्धशतक और एक शतक जमाया।

यशस्वी जायसवाल को आगामी ind vs eng odi सीरीज और आगामी icc champion trophy 2025 को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी से शुरू होने इंग्लैंड से 5 t20 मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है ऐसे में bcci के द्वारा उनको Ranji Trophy के मैच में उतारना आश्चर्य करने वाला है। यशस्वी जायसवाल ने 391 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से बनाये थे।

3: विराट कोहली : हाल में ही ऑस्ट्रेलिया से खेली गयी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने भी पहले टेस्ट मैच को छोड़कर ख़राब प्रदर्शन किया। विराट ने Perth test में जरूर अपने टेस्ट करियर की 30 वी टेस्ट सेंचुरी जड़ी लेकिन बाकी के मैचों में विराट ने निराश किया।

इसके चलते अब बीसीसीआई विराट कोहली को भी Ranji Trophy के अभ्यास सत्र का हिस्सा बना सकती है। गौरतलब है की Virat Kohli ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था मतलब विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी खेले हुए 13 साल बीत गए हैं।

गौतम गंभीर ने दी थी चेतावनी:

ऑस्ट्रेलिया से हाल में ही संपन्न हुई पांच टेस्ट मैचो के सीरीज में मिली तीन एक से शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और Indian Head Coach Gautam Gambhir ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को साफचेताया था कि यदि आपको रेड बॉल टेस्ट खेलने हैं तो आपको Ranji Trophy में भी हिस्सा लेना होगा।

उसके बाद से बीसीसीआई(BCCI) ने खिलाड़ियों के ऊपर एक्शन भी लिया और रोहित शर्मा 14 जनवरी को अभ्यास सत्र का हिस्सा भी बने अब उनके बाद यशस्वी जयसवाल, Shubhman Gill, विराट कोहली भी रणजी ट्रॉफी के अभ्यास सत्र का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन इन खिलाड़ियों के मैच खेलने में अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि इन खिलाड़ियों को आगामी इंग्लैंड से ODI सीरीज और चैंपियन ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now
FreeWebSubmission.com