Sanju Samson : T20 में 3 सेंचुरी लगाने वाला बल्लेबाज चैंपियन ट्रॉफी 2025 से बाहर।

Sanju Samson News

Sanju Samson के पक्ष में आये भारतीय पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हरभजन सिंह। Sanju Samson मॉडर्न भारत के खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं उन्होंने हाल में ही हुई कई T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और एक के बाद एक तीन सेंचुरी एक साल में ही जड़ डाली उनका T20 में एवरेज भी 56 है उसके बावजूद भी उनको चैंपियन ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है और इसलिए उनके पक्ष में भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह खड़े हो गए हैं।

Sanju Samson को लेकर गुस्सा हुए हरभजन सिंह:

हरभजन सिंह भारत के पूर्व खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे उन्होंने टेस्ट,T20,ओडीआई सभी क्रिकेट के फॉर्म में अपना जौहर दिखाया और अपनी टीम के लिए लड़ते हुए दिखाई दिए लेकिन आज वह अपनी टीम नहीं बल्कि एक भारत के युवा बल्लेबाज के लिए लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वह युवा बल्लेबाज Sanju Samson जिनको कई दिनों से क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा था और जब मौका मिला भी तो इस बल्लेबाज ने धमाकेदार पारियां खेली और 1 साल में ही तीन सेंचुरी जड़कर कई कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए लेकिन उसके बावजूद भी Sanju Samson जैसे स्टार बल्लेबाज का आगामी मंथ फ़रवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत की स्क्वाड में उनका शामिल होना तय नहीं है।

Sanju Samson नहीं होंगे चैंपियन ट्रॉफी के स्क्वाड में:

ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट मैचो की सीरीज को तीन एक से शर्मनाक तरीके से गवाने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच T20 मैचो की सीरीज 22 जनवरी से कोलकाता से शुरू करने वाली है उसके बाद ही भारतीय टीम को अगले महीने 6 तारीख से इंग्लैंड से ही तीन ऑडी आई मैचों की सीरीज भी खेलनी है और उसके बाद फिर भारत को पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी होना है।

अभी तक चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्य टीम का अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है लेकिन यह भी तय माना जा रहा है कि Sanju Samson शायद ही भारत की 15 सदस्य टीम में शामिल होंगे क्योंकि भारत के पास पहले से केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल है। वहीं यदि ओपनिंग की बात की जाए तो ओपनिंग में भी भारत के पास जायसवाल, शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज शामिल है।

ऐसे में Sanju Samson की ना तो ऐस अ ओपनर भारतीय टीम में जगह बनती है और ना ही विकेटकीपर के तौर पर ही वह जगह बना पाएंगे इसको लेकर ही भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) पर गुस्सा हो गए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि Sanju Samson इस वक्त के खतरनाक विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक है।

वह इस समय प्रचंड फॉर्म में भी चल रहे हैं उन्होंने हाल ही में 1 साल में तीन T20 सेंचुरी जड़कर अब बता दिया कि उनमें काबिलियत है लेकिन उसके बावजूद भी संजू सैमसन का चैंपियन ट्रॉफी की स्क्वाड में शामिल न हो पाना बहुत बड़ी खेद की बात है।

Sanju Samson डिजर्व करते हैं चैंपियन ट्रॉफी:

इसके अतिरिक्त भी हरभजन सिंह ने तो यह भी बोल डाला कि संजू सैमसन ने पांच T20 मैचो में ही तीन सेंचुरी जड़ डाली। इस समय वह खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं और उनको Champion Trophy 2025 का हिस्सा जरूर होना चाहिए। यदि भारत टीम को इस ट्राफी पर अपना कब्जा जमाना है तो Sanju Samson को जरूर Ind Squad में शामिल करना चाहिए।

लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारतीय टीम आगामी Champion Trophy के लिए भारत की 15 सदस्य स्क्वाड में Sanju Samson को मौका देती है कि नहीं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

हरभजन सिंह ने जायसवाल पर भी उठाये सवाल:

हद तब हो गई जब हरभजन सिंह ने भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज जायसवाल पर भी सवाल खड़े कर दिए। हरभजन सिंह का साफ मानना है कि यदि Yashasvi Jayaswal टेस्ट में ज्यादा रन बनाकर ओडीआई में शामिल हो सकते हैं तो T20 में सबसे ज्यादा रन बनाकर संजू सैमसन ओडीआई में क्यों जगह नहीं बना सकते। Rohit Sharma यदि ओडीआई में अच्छा परफॉर्मेंस देकर टेस्ट में जगह पा सकते हैं तो Sanju Samson क्यों नहीं।

वैसे मित्रों आपको क्या लगता है क्या हरभजन सिंह द्वारा कही गई यह बात सत्य है क्या Sanju Samson को आगामी Champion Trophy 2025 से में भारत की 15 सदस्य स्क्वाड में शामिल करना चाहिए कमेंट कर अपनी राय जरुर दें।

Join WhatsApp

Join Now
FreeWebSubmission.com