Stree 2 : स्त्री 2 ने 22मे दिन रचा नया कीर्तिमान ऐसा करने वाली बनी 6 वी फ़िल्म :
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी बॉक्स ऑफिस मे शानदार कलेक्शन कर रही, फ़िल्म रोज नए नए रिकॉर्ड बना रही है, फ़िल्म को रिलीज हुए पूरे 22 दिन हो गए है लेकिन फ़िल्म अभी भी ताबड़ तोड़ कलेक्शन कर रही है, बतादे की फ़िल्म के साथ बॉलीवुड खिलाडी कुमार अक्षय की फ़िल्म खेल खेल मे और जोन अब्राहम की फ़िल्म वेदा भी रिलीज हुयी थी लेकिन फ़िल्म के कारण दोनों फिल्मो को नुकसान हुआ और स्त्री 2 अभी भी दर्शकों को पसंद आ रही है यही कारण है की फ़िल्म ने 22 दिन इतिहास रच दिया है
स्त्री 2 बनी बॉलीवुड की 6 वी 500 करोड़ी मूवी :
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मूवी बॉलीवुड की 6 मूवी बन गयी है जिसने 500 करोड़ का कलेक्शन पार किया, बता दें कि स्त्री 2 मूवी ने क्या इस दोनों में ही 497 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और आज मूवी अपने 22 में दिन 5 करोड़ के कलेक्शन की जिस फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है बता दें कि यह मूवी यहां से अभी भी 50 से 60 करोड़ का कलेक्शन और करने वाली है और बॉलीवुड के इतिहास के दूसरी हिंदी में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनने वाली है
बता दें कि अभी तक हिंदी में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी शाहरुख खान की जवान मूवी थी जिसमें साल 2023 में 582 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे नंबर पर आती है सनी देओल की गदर 2 जिसने 524 करोड़ का कलेक्शन किया था
लेकिन यहां से स्त्री 2 मूवी आसानी से ही गदर 2 और पठान के कलेक्शन को पीछे करने वाली है और यह मूवी लाइफटाइम हिंदी से 550 करोड़ से देखकर कलेक्शन करने वाली है योनि की मूवी आसानी से यहां से हिंदी बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में दूसरे स्थान पर कायमरहने वाली है
स्त्री 2 के पहले इन 5 फिल्मो ने किया ऐसा कारनामा :
जहां एक और स्त्री 2 मूवी इन दोनों बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और 500 करोड़ के क्लब को पार कर चुकी है वहीं इसके पहले इन पांच मूवीयों ने भी 500 करोड़ का कलेक्शन किया है
साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रभास की बाहुबली 2, रणवीर की साल 2024 मे आयी एनिमल मूवी, साल 2023 मे आयी शाहरुख़ खान की पठान और जवान मूवी और 15 अगस्त 2023 को सनी देओल की ग़दर 2 मूवी
बाहुबली 2 बनी थी पहली 500 करोड़ी मूवी :
आपको बतादे की साल 2023 के पहले बॉलीवुड के इतिहास मे प्रभास की बाहुबली 2 फ़िल्म थी जिसने 500 करोड़ का कलेक्शन हिंदी सिनेमा घरो से किया था, बाहुबली 2 के पहले बॉलीवुड की हिंदी बॉक्स ऑफिस मे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फ़िल्म आमिर खान की दंगल मूवी थी जिसने हिंदी सिनेमा घरो से 381 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था जैसा प्यार दर्शकों ने आमिर खान की दंगल मूवी को दिया उससे ज्यादा प्यार प्रभास की बाहुबली 2 को दिया
बाहुबली 2 मूवी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था यही कारण था की 200 करोड़ के बजट मे बनी इस फ़िल्म ने पूरे इंडिया से शानदार कलेक्शन किया ही था साथ मे ओवरसीज मार्केट मे भी ताबड़ तोड़ कलेक्शन किया था और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड मार्केट से लाइफटाइम 1700 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने मे सफल रही
साल 2023 ने बदली बॉलीवुड की किस्मत :
एक दौर था जब कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड फिल्मे चलना बंद हो गयी थी जो कारनामा साउथ की फिल्मे कर पा रही थी उतनी कमाई बॉलीवुड की फिल्मे करने मे असफल रही थी, बॉलीवुड के बड़े बड़े से स्टार की फिल्मे कोरोना काल के बाद से ही चलना बंद हो गयी थी, ऐसा लग रहा था की मानो ऑडियंस ने हिंदी फिल्मो का बहिष्कार कर दिया हो
लेकिन साल 2023 के शुरुवात मे आयी शाहरुख़ खान की पठान ने बॉलीवुड की किश्मत बदल के रख दी, पठान के बाद मानो बॉलीवुड मे ऐसा सालाब आया की उसके बाद से कई एक्टरो ने 500 करोड़ की फ़िल्म दे डाली, सनी देओल रणवीर कपूर और शाहरुख़ खान ने पठान के बाद 500 करोड़ का कलेक्शन छुआ
पठान ने बदली शाहरुख़ खान की किस्मत :
जहां एक और साल 2023 ने बॉलीवुड की किस्मत बदली तो वही पठान मूवी ने शाहरुख खान के किस्मत बदली ,पठान मूवी के पहले शाहरुख खान लगातार 2018 के बाद स्ट्रगल कर रहे थे और उनकी फिल्में फ्लॉप होते जा रही थी और लग रहा था कि बॉलीवुड का किंग अब किंग नहीं रहा
लेकिन पठान मूवी के ब्लॉकबस्टर होते ही शाहरुख खान की किस्मत बदल गई और शाहरुख खान ने पठान मूवी के बाद जवान मूवी जैसी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, फिर वही शाहरुख खान ने जवान मूवी के बाद भी डंकी मूवी बनाई और डंकी मूवी भी ब्लॉकबस्टर हिट रही और शाहरुख खान ने अपनी खोई हुई बादशाह पठान मूवी के बाद फिर से हासिल कर ली
साल में दो 500 करोड़ मूवी देने वाले पहले एक्टर बने थे शाहरुख खान :
जहां एक और बॉलीवुड के बाद से बड़ा स्टार हिट फिल्म देने के लिए जूझ रहा है तो वहीं शाहरुख खान हिट नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर फिल्म दी और ब्लॉकबस्टर फिल्म भी ऐसी की 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया, बता दें कि अभी तक ऐसा करना मैं बॉलीवुड का ना तो कोई एक्टर कर पाया है ना ही कोई कर पाएगा शाहरुख खान की दोनों फिल्मों ने 500 करोड़ का कलेक्शन हिंदी भाषा से तो किया ही था साथ में ही वर्ल्डवाइड मार्केट से 1000-1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन की
बॉलीवुड में ऐसे भी बहुत बड़े-बड़े एक्टर हैं जिनकी पहचान तो बहुत है लेकिन उनकी फिल्में हिंदी से 300 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन नहीं कर पाई इस लिस्ट में नाम आता है खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अजय देवगन और रितिक रोशन का
बता दे कि यहसभी स्टार बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता माने जाते हैं और ये एक्टर किसी भी प्रकार की पहचान की मोहताज नहीं है यानि की सभी एक से बढ़कर एक सुपर स्टार है लेकिन फिर भी ये तीनो स्टार हिंदी बॉक्स ऑफिस में 300 करोड़ की मूवी आज तक नहीं दे पाए
बता दें कि अक्षय कुमार के करियर के सबसे ज्यादा हिंदी से कलेक्शन करने वाली मूवी गुड न्यूज़ है जिसे 210 करोड़ का कलेक्शन किया था वही अजय देवगन के करियर की हिंदी से सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी तानाजी मूवी थी जिसने 273 करोड़ का कलेक्शन किया था और यदि बात करें रितिक रोशन के करियर की सबसे ज्यादा हिंदी से कमाने वाली फिल्म तो वह है कृष 3 जिसने 244 करोड़ का कलेक्शन किया था और इस प्रकार ये बड़े स्टार आज तक 300 करोड़ की मूवी भी नहीं दे पाए लेकिन वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान एक ही साल में 500-500 करोड़ की दो मूवी देकर इतिहास बना दिया था
राजकुमार राव बने चौथे 500 करोड़ी एक्टर :
जहां एक और यह तीनों स्टार बड़ी फिल्म देने में संघर्ष करते रहे वहीं आज की युवा स्टार राजकुमार राव ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है बता दे की राजकुमार राव के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म स्त्री 2 का पहला पार्ट स्त्री मूवी थी जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 129 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन अभी स्त्री 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही स्त्री टू मूवी राजकुमार राव के करियर की हिंदी से सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है और राजकुमार राव इसके साथी बॉलीवुड के चौथे 500 करोड़ की मूवी देने वाले एक्टर बन गए हैं