Dinesh chandimal : न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रचा कीर्तिमान, दूसरे मैच में उतार दी कीवी गेंदबाजों की मस्ती :
श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने और दिग्गज बल्लेबाज चंडीमल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान रचे। करुणारत्ने ने 750 चौके पूरे किए, जबकि चंडीमल ने अपने करियर का 16वां शतक और 600 चौकों का रिकॉर्ड बनाया।
Dinesh chandimal श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है इसके पहले ही मैच में श्रीलंका ने शानदार तरीके से न्यू जीलैंड को मात दी थी वही आज फिर से श्रीलंका न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें श्रीलंकाई दो दिग्गज बल्लेबाजों ने कीर्तिमान रच दिया है
और न सिर्फ इन दोनों बल्लेबाजों ने कीर्तिमान रच दिया है बल्कि दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका की टीम इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है
बता दे कि श्रीलंकाई कप्तान करुणा रत्ने ने जीता था टॉस और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और उनका पहले बैटिंग करने का फैसला बिल्कुल भी सही नहीं रहा, बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साऊदी ने पहले ही ओवर में श्रीलंकाई विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पथुम निशंका को पवेलियन लौटा दिया था और तब श्रीलंका के स्कोर को देखकर लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम के ऊपर न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच में पलटवार करेगी
और पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला जरूर लेगी लेकिन करुणा रत्ने और dinesh chandimal के शानदार प्रदर्शन के कारण श्रीलंकाई टीम एक बार फिर से सीरीज के दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड गेंदबाजों पर हावी दिखाई दे रही है और इन दोनों बल्लेबाजों ने बहुत बड़ा कीर्तिमान भी रच दिया है
करुणा रत्ने ने पूरे किए अपने टेस्ट करियर में 750 चौके :
अपने टेस्ट करियर का 96वा टेस्ट मैच खेल रहे करुणा रत्ने ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों की जमकर धुलाई की, कोई भी न्यूजीलैंड का गेंदबाज उनकी बैटिंग के सामने नहीं टिक पाया और करुणा रत्ने ने इस इनिंग्स में चार चौकों की मदद से एक सौ नौ गेंद पर 46 रनों की दमदार पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यवश रन आउट होने के कारण करुणा रत्न को 46 रनों के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवाना पड़ा लेकिन चार चौके जड़कर ही करुणारत्ने ने इस मैच में कीर्तिमान रच दिया था
बता दें कि इस टेस्ट मैच के पहले करुणा रत्ने के नाम 95 टेस्ट मैचों में 746 चौक थे लेकिन 40 रनों की पारी के दौरान चार चौके जड़ते ही अब करुणा रत्ने के टेस्ट क्रिकेट में चौकों की संख्या 750 हो गई है
dinesh chandimal ने बनाये दो कीर्तिमान:
श्री लंका पूर्व दिग्गज बल्लेबाज dinesh chandimal इन दोनों शानदार फार्म में दिख रहे हैं जिसकी गवाही देता है उनका हालिया परफॉर्मेंस, चंडीमल बीते दो तीन साल से रंग में दिखाई दे रहे हैं और उनकी टीम जहां भी मैच खेल रही है चाहे श्रीलंका हो या फिर ओवरसीज मैदान में जमकर उनके बल्ले से प्रहार हो रहा है और इस मैच में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगला और आपको बता दें कि श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज dinesh chandimal ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया हैं
और इस शानदार शतक के साथ ही दिनेश ने अपने करियर का 16 वा शतक अपने नाम कर लिया है वहीं उन्होंने इस मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है बता दें कि इस टेस्ट मैच के पहले उनके टेस्ट करियर में 584 चौक थे लेकिन 16 चौके जड़ते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में चौको की संख्या 600 के पार हो गई है और बता दे की dinesh chandimal अभी भी खेल रहे हैं यानी कि चौकों की जो संख्या 600 हुई है वह इसी मैच में और आगे भी बढ़ सकती है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.