WTC 2025 : श्री लंका पहुंचाएगी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में! जाने कैसे।

WTC 2025 के फाइनल में श्रीलंका पर बनी टीम इंडिया की उम्मीद जाने समीकरण।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के फाइनल में पहुंचने के लिए अब भारतीय टीम को श्रीलंकाई टीम पर आश्रित होना पड़ रहा है। तो आखिर जाने की भारतीय टीम क्यों श्रीलंका पर आश्रित है और WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अभी कितने मैच और जीतने होंगे? और क्या श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की जीत से भारतीय टीम को मिलेगा फायदा? जाने पूरा पूरा इधर।

नई दिल्ली WTC 2025 Points Table : कंगारूओ से दूसरा टेस्ट मैच शर्मनाक हार के बद भारतीय टीम की एक बार फिर से WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं मुश्किल हो गई हैं। अब भारतीय टीम को श्रीलंकाई टीम पर भी आश्रित होना पड़ रहा है। शुक्रवार को हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर से Perth Test मैच के जैसे ही रही।

पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया जहां 150 रनों पर सभी विकेट गवा बैठी थी तो वहीं ऐसा ही देखने को मिले Adelaide Test मैच में जहां टीम इंडिया 180 रनों पर अपने सभी 10 विकेट गवा बैठी। पहले टेस्ट मैच में तो कंगारू भारत को कम स्कोर पर आउट करने का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन Adelaide Test मैच यानी की गुलाबी बाल टेस्ट में उन्होंने इसका जमकर फायदा उठाया।

टीम इंडिया की पहली पारी 180 रनों के जवाब में कंगारूओ ने 337 रन स्कोर बोर्ड पर बना डाले जिसके चलते इंडिया को 157 रनों का ट्रेल ही ऑस्ट्रेलिया से मिल गया और भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 175 रन ही बना पाए, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए लक्ष्य मिला था मात्र 19 रन और कंगारूओ ने तीन ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। दूसरे टेस्ट मैच को हारते ही अब टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाए मुश्किल दिख रही हैं।

WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे इतनी मैच:

यदि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC 2025) के फाइनल में तीसरी बार पहुंचना है तो उनको अब ऑस्ट्रेलिया से आगामी तीन टेस्ट मैचो में दो टेस्ट मैच अपने नाम करने ही होंगे अन्यथा भारत यदि दो टेस्ट मैच और गवा देता है। तो फिर भारतीय टीम को श्रीलंकाई टीम और साउथ अफ्रीका टीम पर भी निर्भर रहना होगा।

यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आगामी तीन टेस्ट मैच में दो टेस्ट मैच जीत जाती है तो भारतीय टीम आसानी से ही WTC 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम को आने वाले तीन मैचो में दो टेस्ट मैच में हरा देती है। तो भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 55 पॉइंट्स होगे ।

ऐसे में फिर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए श्री लंका टीम पर भी निर्भर रहना होगा।

श्रीलंका ऐसे भारत को पहुंचाएगी फाइनल में:

यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आने वाले तीन टेस्ट मैच में दो टेस्ट मैच और हार जाती है तो फिर भारतीय टीम को श्रीलंका के मैच पर भी निर्भर रहना होगा। आपको बता दें कि फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकि तालिका में साउथ अफ्रीका 59 पॉइंट्स के साथ नंबर 2 पर, ऑस्ट्रेलिया 60 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर 1 और भारतीय टीम 57 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

भारतीय टीम को अब तीन टेस्ट मैच में दो टेस्ट मैच जीतने हैं। वही कंगारूओ को WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के आगामी पांच टेस्ट मैच में तीन टेस्ट मैच और अपने नाम करने हैं। यदि बात की जाए साउथ अफ्रीका की तो साउथ अफ्रीका का फाइनल में लगभग पहुंचना तय भी माना जा रहा है और नहीं भी क्यूंकि साउथ अफ्रीका के सामने श्री लंका और पाकिस्तान की चुनौती सामने खड़ी है।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भले ही साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को पछाड़ दिया। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में अब दोनों टीमें ही 50-50 के निर्णायक मुकाबले पर खड़ी है। चौथे दिन के खेल के खत्म होने के बाद अब श्रीलंका टीम 5 विकेट पर 205 रन बनाकर खेल रही है और पांचवें दिन श्रीलंकाई टीम को 143 रन और चाहिए।

यह भी पढ़े :

Joe Root को पीछे छोड़ना युवा जायसवाल के लिए फिर हुआ मुश्किल

यदि श्रीलंका टीम 5 में दिन 143 रन बनाने में सफल हो जाती है तो वह साउथ अफ्रीका को मात दे देगी जिससे साउथ अफ्रीका 60 से सीधे 54 पॉइंट पर आ जाएगा और श्री लंका 50 से एक बार फिर 56 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगा। श्री लंका जीत की फायदा के साथ भारतीय टीम एक बार फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

पाकिस्तान भी करेगा भारत की हेल्प:

WTC 2025

पाकिस्तान भले ही तीसरी बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने में असफल माना जा रहा है। लेकिन भारत को फाइनल में पहुंचाने के लिए पाकिस्तान का भी अहम योगदान रहने वाला है। आपको बता दें कि यदि श्रीलंका-साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में हराने में कामयाब हो जाती है और फिर साउथ अफ्रीका जिसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अगली कड़ी में दो मुकाबले पाकिस्तान से भी खेलने हैं।

यदि पाकिस्तान दो टेस्ट मैच में एक टेस्ट मुकाबले को भी अपने नाम करती है तो पाकिस्तान जीत से भारतीय टीम को जोरदार फायदा होगा और साउथ अफ्रीका टीम की अंक तालिका बहुत नीचे गिर जाएगी। यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में साउथ अफ्रीका श्रीलंका भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी चारो रेस में बनी हुई है लेकिन पाकिस्तान हार से साउथ अफ्रीका बाहर हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम भी कर सकती है भारत की मदद:

WTC 2025

श्रीलंका टीम साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच और पाकिस्तान आने वाली दो टेस्ट मैचो के सीरीज में साउथ अफ्रीका को एक टेस्ट मैच में हरा दे। और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली आगामी दो टेस्ट मैच की सीरीज में यदि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को एक टेस्ट मैच हरादे। तो इससे भारतीय टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम से 3-2 से सीरीज हारने के बावजूद भी WTC 2025 के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।

WTC अंक तालिका 2025:

Pos Team Played Won Lost Draw Ded Points PCT
1 Australia 14 9 4 1 10 102 60.71
2 South Africa 9 5 3 1 0 64 59.26
3 India 16 9 6 1 2 110 57.29
9 West Indies 11 2 7 2 0 32 24.24

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com