Ban vs RSA First Test : बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट झटकते ही कागिसो रबाडा ने टेस्ट में रचा कीर्तिमान:
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के ढाका क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, और Ban vs RSA First Test की पहली पारी में ही एक विकेट झटकते ही कागिसो राबाड़ा ने बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ढाका के मैदान में खेला जा रहा है, मेजबान टीम के कप्तान सेंटों ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और उनका पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम गलत साबित हो चुका है, बांग्लादेश ने महज 50 रनों के निजी स्कोर पर ही अपने पांच प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गवा दिया है, साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो राबाड़ा और वियान मुल्डर की गेंदबाजी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया,
महज 50 रनों के अंदर ही पांच विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश के तीन विकेट तो वियान मुल्डर ने झटक लिए वही दों विकेट कागिसो राबाड़ा के नाम आया, और पहली विकेट को झटकते ही कागिसो राबाड़ा ने बहुत बड़ा कीर्तिमान टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम कर लिया है,
मात्र 20 ओवरों में 344 रन बनाकर जिंबॉब्वे ने तोड़ दिया T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड
कागिसो राबाड़ा ने अपने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के सबसे अनुभवी और खास बल्लेबाज मुसफिकर रहीम को बोल्ड कर दिया, और उनके बोल्ड करने के पश्चात ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं
कागिसो राबाड़ा बने सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज:
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी भारी पड़ गया, बांग्लादेश ने अपने 50 रनों के स्कोर पर ही अपने प्रमुख पांच बल्लेबाजों को पवेलियन में बुला लिया है, और दों विकेट झटकते ही कागिसो राबाड़ा ने इस टेस्ट मैच में तो अपने 2 विकेट हासिल किया ही है साथ में ही बन गए हैं टेस्ट क्रिकेट में, सबसे कम गेंद में 300 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के नंबर वन गेंदबाज,
कागिसो राबाड़ा ने 300 विकेट हासिल करते ही दुनिया के तमाम बड़े से बड़े दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है, चाहे वह इस टाइम के जसप्रीत बुमराह हो,चाहे वह डेल स्टेन हो या ब्रेट ली हो, घातक रबाडा ने इन सभी गेंदबाजों को पर पछेड़ दिया है,
आपको बता दें कि अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंद में 300 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यूनुस खान के नाम था, यूनुस खान ने 12602 गेंद पर 300 विकेट हासिल किए थे,तो वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ही पूर्व घातक गेंदबाज डेल स्टेन आते हैं जिन्होंने 12605 गेंद में 300 विकेट हासिल किए थे,वहीं तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के ही पूर्व तेज गेंदबाज एनल डोनाल्ड आते थे जिन्होंने 13672 गेंद में 300 विकेट का क्लब ज्वाइन किया था,
लेकिन दुनिया के वर्तमान में चल रहे इस खतरनाक गेंदबाज ने मात्र 11817 गेंद में ही 300 विकेट हासिल कर कीर्तिमान रच दिया है, बता दें कि कागिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट की इतिहास में खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं, और फिलहाल राबाड़ा टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में चौथे स्थान पर चल रहे हैं,
रबाडा ने रचा एक और कीर्तिमान:
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के Ban vs RSA First Test मैच में एक विकेट झटकते ही कागिसो रबाडा ने सबसे कम गेंद में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड तो हासिल कर ही लिया है, साथ में ही रबाडा बन गए हैं साउथ अफ्रीका के छठ में 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज, बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज डेल स्टेन है जिन्होंने 93 टेस्ट मैचो में ही 439 विकेट हासिल किए थे,
यह भी पढ़े :
Women’s T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में Amelia केर ने बनाये कई रिकॉर्ड
सीरीज जीतने के लिए, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड करेगी इस भूखे शेर की एंट्री
वहीं दूसरे स्थान पर शौन पोलाक आते हैं जिन्होंने 108 टेस्ट माचो में 421 विकेट हासिल किए थे, लेकिन रबाडा ने मात्र 65 माचो में ही 301 विकेट हासिल कर लिए हैं और यह आने वाले टाइम में डेल स्टेन की रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करके साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे,
मोर्नी मोरकल को छोड़ेंगे पीछे:
कागिसो रबाडा ने इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग में दो कीर्तिमान तो रच ही दिए हैं साथ में ही इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मोर्नी मोरकल का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ गया है, बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल जो इस समय टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के रूप में पदस्थ हैं, ने 86 टेस्ट मैचो में 309 विकेट हासिल किए थे
वहीं अब कागिसो रबाडा मात्र 65 मैचो में 300 विकेट हासिल कर लिए हैं और हो सकता है कि कागिसो रबाडा Ban vs RSA First Test मैच या फिर अगले मैच में 7 विकेट और हासिल करके मोर्नी मोरकल के इस रिकार्ड को ध्वस्त करके साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में छठवें नंबर से खिसक कर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे