Box Office में नहीं थमने का नाम नहीं ले रहा सर कटे का आतंक, स्त्री 2 ने बनाया 47 वे दिन एतिहासिक रिकॉर्ड:
“Box Office पर सर कटे का आतंक जारी, स्त्री 2 ने 47वें दिन रचा ऐतिहासिक रिकॉर्ड”
Box Office : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 मूवी का पार्ट 2, इन दोनों Box Office में अभी भी तबाही मचा रहा है फिल्म को रिलीज हुए पूरे 47 दिन हो गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रशंसको से फिल्म को अभी भी आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है कि जो फिल्में स्त्री 2 मूवी के साथ ही 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी उन फिल्मों का अभी तक बॉक्स ऑफिस में डिब्बा बंद हो चुका है
लेकिन सरकटे की स्टोरी से प्रेरित स्त्री 2 मूवी का कलेक्शन अभी भी धमाकेदार चल रहा है बता दे की फिल्म ने 47 दिनों में ही 588 करोड़ और 90 लाख का कलेक्शन करके महा रिकॉर्ड बना दिया था और फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री की हिंदी वर्जन से सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी लेकिन 47 में दिन फिर से एक बहुत बड़ा कीर्तिमान नाम अपने नाम कर लिया है
590 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी स्त्री 2:
स्त्री 2 का जलवा इन दोनों Box Office में बरकरार है और स्त्री 2 रोज-रोज नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है और ऐसे ही रिकॉर्ड फिल्म ने 47 में दिन कर दिखाया है बता दें की फिल्म ने 47 में दिन वर्किंग डे के दिन भी अच्छा कलेक्शन किया और जहां फिल्में अधिकतर सोमवार को कम कलेक्शन कर पाती हैं लेकिन 47 दिन Box Office में गुजारने के बावजूद भी फिल्म प्रशंसको से अच्छा रिस्पांस प्राप्त कर रही है सिनेमाघर के बाहर स्त्री 2 को देखने के लिए अभी भी भीड़ उमर रही है
फिल्म ने बीते सोमवार के दिन एक करोड़ और 5 लाख का कलेक्शन करके एक और एतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है और बन गई है बॉलीवुड की सबसे पहले 590 करोड़ का कलेक्शन करने वाली हिंदी मूवी, बता दें कि अभी तक बॉलीवुड के इतिहास में हिंदी वर्जन से 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने वाली सिर्फ दो ही फिल्में हैं
साल 2023 में शाहरुख खान की जवान और साल 2024, 15 अगस्त को आई स्त्री 2 मूवी शामिल है बतादे की 300 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख खान की जवान मूवी ने लाइफटाइम हिंदी वर्जन से 582 करोड़ और 30 लाख का कलेक्शन किया था और यह फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री की हिंदी वर्जन से सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म तो बन ही गई थी साथ में ही इंडिया के इतिहास में पहली बॉलीवुड की मूवी बनी थी जिसने हिंदी वर्जन से 580 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया हो
लेकिन 15 अगस्त को रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रही है और फिल्म ने जवान मूवी के रिकॉर्ड को सिर्फ 44 दिनों में ही तोड़ दिया था और आज 47 में दिन फिल्म एक और कीर्तिमान रच दिया है और ऐसा करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है
स्त्री 2 लाइफटाइम Box Office कलेक्शन:
यदि बात करें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की स्त्री 2 के लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आपको बता दें कि यह मूवी लाइफटाइम हिंदी वर्जन से ही 600 करोड़ तक का कलेक्शन आराम से करने वाली है, बता दें की फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी बहुत गिरावट तो आ ही रही है क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए पूरे 47 दिन हो गए हैं और 47 में दिन तक बॉलीवुड की अधिकांश मूवी Box Office में चलना ही बंद हो जाती है लेकिन स्त्री 2 मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस में अड़ी हुई है और प्रतिदिन एक-एक करोड़ का कलेक्शन अभी भी करती जा रही है
बता दे की 47 में दिन तक में शाहरुख खान की जवान मूवी का कलेक्शन लाखों में आ गया था यानी कि शाहरुख खान की जवान मूवी 45 में दिन से 50 लाख 60 लाख 70 लाख का कलेक्शन करने लगी थी लेकिन स्त्री 2 मूवी अभी भी करोड़ों में खेल रही है और मूवी 10 से 15 दिनों के अंदर ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड की मूवी बनने वाली है
राजकुमार राव की करियर की सबसे बड़ी मूवी बनी स्त्री 2:
इन दोनों राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाली वीडियो’ के प्रमोशन में बिजी हैं उनकी अपकमिंग फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इस मूवी की पहले राजकुमार राव ने बॉलीवुड में 10-12 फिल्में ही की थी जिनमें से सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म स्त्री 2 मूवी का पहला पार्ट स्त्री मूवी ही थी
बता दे की साल 2018 में आई स्त्री 2 मूवी ने 129 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह राजकुमार राव की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी लेकिन अब स्त्री मूवी का पार्ट 2 उनके करियर की Box Office में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है
श्रद्धा कपूर हाईएस्ट ग्रोसर मूवी:
वहीं यदि बात करें श्रद्धा कपूर की सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी के बारे में तो श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी साल 2019 में आई सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनित छिछोरे मूवी थी जिसने 153 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन अब स्त्री 2 मूवी ने 590 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और यह श्रद्धा कपूर के करियर की बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है
बॉलीवुड हाईएस्ट ग्रोसर हिंदी मूवी Box Office :
और यदि बात करें बॉलीवुड की हिंदी वर्जन से सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी की तो इसमें स्त्री 2 मूवी एक नंबर पर मौजूद है वही साल 2023 में शाहरुख खान की जवान मूवी 582 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर वही साल 2023 में आई 15 अगस्त के मौके पर सनी देओल की गदर 2 मूवी 525 करोड़ और 60 लाख के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है
और चौथे स्थान पर साल 2023 के जनवरी माह में ही आई शाहरुख खान की पठान मूवी जिसने 524 करोड़ का कलेक्शन किया था वही पांचवें नंबर पर प्रभास की 2016 में आई बाहुबली मूवी का पार्ट 2 बाहुबली 2 मौजूद है जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 511 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं सातवें नंबर पर एनिमल मूवी जो साल 2024 में ही 502 करोड़ का कलेक्शन की, इन सातो मूवी बॉलीवुड के इतिहास में हिंदी वर्जन से 500 करोड़ की क्लब में शामिल होने वाली मूवी है