Highest Score in T20 History : मात्र 20 ओवरों में 344 रन बनाकर जिंबॉब्वे ने तोड़ दिया T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड:
Highest Score in T20 History : जिंबॉब्वे और गांबिया के बीच आईसीसी सब क्वालीफायर्स का 14वां मैच जिंबॉब्वे के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान सिकंदर रजा का बिल्कुल सही साबित हुआ, और न सिर्फ सही साबित हुआ बल्कि सिकंदर रजा ने इस मैच में कीर्तिमान तो रचा ही है साथ में ही सिकंदर रजा की टीम जिंबॉब्वे ने T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है
जिंबॉब्वे ने बनाया T20 का सबसे बड़ा स्कोर:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी जिंबॉब्वे की तरफ से सलामी ओपनर बल्लेबाजों ने मात्र 6 ओवरो के अंदर ही 100 रन पूरे कर दिए थे, और तभी से ही 6 ओवरों के स्कोर को ही देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि आज जिंबॉब्वे बहुत बड़ा कीर्तिमान रचने वाली है, बता दे की जिंबॉब्वे ने न सिर्फ T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े
जिंबॉब्वे ने महज 20 ओवरों में ही कप्तान सिकंदर रजा की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत, T20 क्रिकेट के इतिहास में सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए, बता दें कि T20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 20 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पड़ोसी देश नेपाल के नाम था जिसने चैंपियन स्लिप में महज 20 ओवरो में 300 से अधिक रन बना दिए थे,
और T20 क्रिकेट के इतिहास में 20 ओवरों में 300 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई थी, लेकिन अब पूरे 1 साल बाद सिकंदर रजा की जिंबॉब्वे टीम ने यह रिकॉर्ड तोड़ कर दिया है, जिंबॉब्वे ने गांबिया के खिलाफ महज 20 ओवरों में 344 रन बनाकर t20 क्रिकेट के इतिहास में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है
सिकंदर राजा ने बनाया T20 में अपना हाईएस्ट स्कोर :
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सिकंदर रजा ने गांबिया के गेंदबाजों पर जमकर हावी नजर आए, गांबिया का ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं रहा जो कप्तान सिकंदर राजा के भयंकर प्रहार से बच पाए, सिकंदर रजा ने एक के बाद एक चार से लेकर 6 और कई शॉट मारते गए, और T20 क्रिकेट के इतिहास में अपना हाईएस्ट स्कोर बना दिया, सिकंदर रजा ने सिर्फ 43 गेंद का सामना करते हुए 133 रनों की तूफानी और विस्फोटक पारी खेल डाली
एक इनिंग में बना सबसे ज्यादा छक्को का रिकॉर्ड:
जिंबॉब्वे और गांबिया के बीच खेला गया आईसीसी सब रीजनल वर्ल्ड कप के 14 वें मैच में, सिर्फ दो रिकॉर्ड ही नहीं बने बल्कि इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना, बता दें कि अभी तक T20 क्रिकेट के इतिहास में एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भारत के पड़ोसी देश नेपाल के ही नाम था जिसने साल 2023 में महज 20 ओवरो में ही 23 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था,
और यदि बात करें सबसे ज्यादा छक्का लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर की टीम की तो वह है भारतीय टीम जिसने अक्टूबर 2024 में ही बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और मात्र 20 ओवर में ही 22 छक्के जड़ दिए थे, लेकिन जिंबॉब्वे टीम ने 20 ओवर के खेल में 27 छक्के जड़कर नेपाल के रिकॉर्ड को तोड़कर बना बना दिया है वर्ल्ड रिकॉर्ड
T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर:
T20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ दो ही टीमें हैं जिन्होंने 20 ओवरों में 300 का आंकड़ा छुआ है,वही दो बारअर्जेंटीना वूमेन ने भी T20 क्रिकेट के इतिहास में दो बार 300 का आंकड़ा छुआ है, और न सिर्फ 300 का आकड़ा छुवा है, बल्कि अर्जेंटीना महिला टीम 20 ओवरों में 400 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम है,
लेकिन यदि बात करें पुरुष क्रिकेट टीम की तो इसमें अब नेपाल का नाम सबसे ऊपर आ गया है, वहीं अब नेपाल 311 रनों के साथ है T20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाली पुरुष टीम है, और भारत जो इस मैच के पहले दूसरे स्थान पर था अब जिंबॉब्वे की पहले स्थान पर आते ही दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गया है
यह भी पढ़े :
बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट झटकते ही कागिसो रबाडा ने टेस्ट में रचा कीर्तिमान
सीरीज जीतने के लिए, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड करेगी इस भूखे शेर की एंट्री
क्लिव मदन्दे ने भी जड़ा तूफानी अर्धशतक :
जिंबॉब्वे की ओर से बल्लेबाजी करने आए सभी बल्लेबाजों ने खतरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, सलामी बल्लेबाज से लेकर टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाये,
ब्रान बैनट ने महज 26 गेदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदत से 52 रन, टी मारुमानी ने 19 गेदों में 9 चौको और 4 छक्के की मदत से 62 रन,कप्तान सिकंदर रजा ने 43 गेदों पर 133 रन और 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज क्लिव मदन्दे ने महज 17 गेदों में 3 चौको और एक छक्के की मदत से 53 रन बनाये और इन सभी बल्लेबाजो ने मिलकर बना दिया Highest Score in T20 History.
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.