लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार की सिंघम 3 भी हो सकती है बड़ी फ्लॉप, डूब जाएगा अक्षय का करियर
अक्षय कुमार इन दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम 3 से खूब चर्चा में बने हुए हैं, अक्षय के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अक्षय कुमार इस फिल्म के जरिए अपने फ्लॉप करियर के शो को खत्म करेंगे, बता दे कि अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड एक्टर का किरदार तो नहीं निभाएंगे लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार भी अहम होने वाला है जिसमें वह अपनी पिछली सुपर हिट मूवी सूर्यवंशी फिल्म के वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार सिंघम अगेन फिल्म के जरिए अपने स्टारडम को वापस पा सकते थे लेकिन सिंघम 3 के लिए भी बहुत बड़ी बुरी खबर सामने आ गई है, जहां एक ओर शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्में जवान और पठान ने साल 2023 में पूरे बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का वेर्डिक्ट हासिल किया था, तो वही अक्षय कुमार की लगातार फिल्मे सूर्यवंशी फिल्म कों यदि छोड़ दिया जाये तो सभी फ्लॉप हो रही हैं और उनकी एक के बाद एक बड़ी से बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आंधे मुंह गिर रही है
पृथ्वीराज चौहान,बच्चन पांडे,बेल बॉटम, मिशन रानीगंज, लक्ष्मी बम, रक्षा बंधन, अतरंगी रे,खेल-खेल में छोटे मियां और बड़े मियां जैसी ब्लॉकबस्टर होने वाली मूवी भी फ्लॉप हो गई, दर्शक उनकी फिल्म को लगातार नकारते जा रहे हैं ऐसे में अक्षय कुमार और अक्षय कुमार के फैंस को सिंघम 3 के जरिए बहुत बड़ी आशाएं हैं कि अक्षय कुमार इस मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसमे वो मेन लीड का किरदार नहीं निभा रहे हैं लेकिन अपने कैमियो के जरिए ही अपनी खोई हुई स्टारडम को फिर हासिल कर लेंगे,
अक्षय कुमार बने फ्लॉप सुपर स्टार :
2018 – 2020 तक का समय अक्षय कुमार के लिए बेहद ही सुनहरा था अक्षय कुमार जिन फिल्मों में भी नजर आते थे वह फिल्म हिट हो जाती थी, लेकिन कोरोना काल के बाद से ही अक्षय कुमार हिट सुपरस्टार से बदलकर फ्लॉप सुपरस्टार बन गए, 2018 से 2020 तक में अक्षय कुमार ने 12 से 13 फिल्में की और सभी की सभी फिल्में हिट हो गई वही कोरोना काल (2021) के बाद से अक्षय कुमार की यदि सूर्यवंशी मूवी को छोड़ दिया जाए तो अक्षय कुमार ने अभी तक 13 से 14 फिल्में की है और सभी के सभी बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई
सिंघम 3 को मिल रही दर्शकों से आलोचना:
1 नवंबर को दिवाली के मौके पर कॉप यूनिवर्स की हाई वोल्टेज एक्शन मूवी सिंघम की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन रिलीज होने जा रही है, लेकिन फिल्म को अभी से ही दर्शकों से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है फिल्म के ट्रेलर को अभी तक यूट्यूब में 6 करोड़ से अधिक है लोगों के द्वारा देखा गया है लेकिन विवर्स के द्वारा फ़िल्म कों स्टोरीलेस करार दिया गया है
भूल भुलैया 3 से टकराएगी सिंघम अगेन:
अक्षय कुमार की कॉप यूनिवर्स की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की ही फिल्में भूल भुलैया जिसमें अक्षय कुमार नजर आए थे को दर्शकों ने बहुत अधिक सराहा था जिसके चलते भूल भुलैया के निर्देशक ने भूलभुलैया 2 को भी लाया और भूल भुलैया 2 सुपर डुपर हिट साबित हुई थी और एक बार फिर से अब भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की थर्ड इंस्टॉलमेंट भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन से 1 नवंबर कों भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है
बता दें कि सिंघम अगेन के मुकाबले भूल भुलैया 3 के लिए दर्शकों का रिव्यू काफी शानदार है, हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों के द्वारा जबरजस्त आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है और भले ही है फिल्म सिंघम अगेन के जरिए कम स्क्रीन अकाउंट में रिलीज होगी लेकिन यह मूवी पूरी तरीके से ही सिंघम अगेन मूवी को टक्कर देती हुई नजर आएगी
सिंघम अगेन का बजट बना चिंता का विषय:
सिंघम अगेन फिल्म के जरिए अजय देवगन,अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म से 500 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली मूवी समझ रहे हैं, फिल्म लगभग 350 करोड़ से अधिक के बजट में तैयार की गई है जिसमें से सिंघम अगेन के लिए अजय देवगन को 35 करोड़ अक्षय कुमार को 20 करोड़ करीना कपूर खान को 10 करोड़ दीपिका पादुकोण को 8 करोड़ रणवीर सिंह को 3 करोड़ और टाइगर श्रॉफ को 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, यानी कि लगभग 350 करोड़ से ऊपर के बजट में बनी फिल्म का खर्च सिर्फ इन एक्टर्स को फीस देने में ही आ गया है
रिलीज के पहले माना जा रहा था कि सिंघम अगेन आराम से ही 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन हिंदी वर्जन से कर लेगी और ब्लॉकबस्टर का वेर्डिक्ट हासिल कर लेगी, लेकिन रिलीज के तीन-चार दिन पहले से ही भूल भुलैया 3 पर दर्शकों का जो क्रेज बना हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि भूल भुलैया 3 भी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली है यानी कि एक बार जो हमें टक्कर 15 अगस्त 2023 में ओ माय गॉड 2 और सनी देओल की गदर 2 के बीच देखने को मिला था और मुकाबला लगभग एक तरफा रहा था
गदर 2 ने जहां हिंदी वर्जन से 500 करोड़ का कलेक्शन किया वही ओ माय गॉड 2 ने सिर्फ 150 करोड़ का ही कलेक्शन किया था
और वैसे ही कलेक्शन की उम्मीद भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के मेकर रिलीज के पहले कर रहे थे लेकिन 1 नवंबर को रिलीज होने वाली इन दोनों फिल्मों में अब भूल भुलैया 3 को लेकर दर्शकों का क्रज ज्यादा बन गया है जिसको देखकर लग रहा है कि भूल भुलैया 3 लगभग ढाई सौ से 300 करोड़ का कलेक्शन जरूर करेगी,
यह भी पढ़े :
रिलीज से पहले ही फ्लॉप हुई अजय देवगन और अक्षय कुमार की सिंघम 3
भूल भुलैया 3 मूवी की स्टार कास्ट की फीस जान आपके उड़ जायेंगे होश
ऐसे में सिंघम अगेन जहां 500 करोड़ का कलेक्शन करने वाली थी अब उसके कलेक्शन में गिरावट होगी और हो सकता है की फिल्म ढाई सौ से 300 करोड़ तक कहीं कलेक्शन कर पाए और यदि फिल्में 400 करोड़ तक का कलेक्शन नहीं करती है तो हिट भी साबित नहीं होगी
यानी की फिल्म को फ्लॉप होने से बचने के लिए ही कम से कम 350 करोड़ का कलेक्शन करना होगा वही भूल भुलैया 3 को फ्लॉप होने से बचने के लिए मात्र 150 करोड़ का ही कलेक्शन करना होगा और जो भूल भुलैया 3 के क्रज को देखकर लग भी रहा है की फिल्म आसानी से ही ढाई सौ से 300 करोड़ का कलेक्शन तो करेगी और सुपर डुपर हिट कर वेर्डिक्ट हासिल करेगी
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.