Most runs vs Bangladesh : बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या रचेंगे कीर्तिमान:
Indian batsman with most runs vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है और सीरीज के दो मैच में शानदार विजय के साथ भारत की तैयारी अब बांग्लादेश को आगामी तीन T20 मैचो में हराने की है
वही इस सीरीज में भारतीय प्रशंसकों को इन दो बल्लेबाजों के ऊपर बहुत बड़ी नजर रहने वाली है क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज आसानी से ही बांग्लादेश के खिलाफ कीर्तिमान कायम कर सकते हैं
सबसे ज्यादा रन बनाकर रचेंगे कीर्तिमान:
बता दें की हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट में भारत के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और इन दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ T20 में ही रन बनाए हैं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनके बल्ले से बहुत सारे रन बरसे हैं वहीं बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20 सीरीज में ये दोनों बल्लेबाज बहुत बड़ा रिकॉर्ड कायम करने वाले हैं
130 रन बनाते ही हार्दिक पंड्या रचेंगे कीर्तिमान:
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी तीन मैचो के T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास भारत-बांग्लादेश के बीच, भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनहरा मौका है हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ चार मैच में 101 रन बनाए हैं
और यदि हार्दिक पांड्या तीन मैच में 130 रन और बना देते हैं तो उनके साथ मैचो में रनों की संख्या 231 हो जाएगी और ऐसा करते ही हार्दिक पांड्या भारत के T20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे,
बता दें कि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ छह T20 मैचेस खेले हैं जिनमें उन्होंने 78 की शानदार एवरेज के साथ 230 रन बनाए थे लेकिन यदि हार्दिक पांड्या इस सीरीज के तीन मैचों में 130 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह आसानी से ही विराट कोहली को पछाड़कर बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तीसरे सबसे ज्यादा T20 में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर चले जाएंगे
200 रन बनते ही सूर्यकुमार यादव रचेंगे इतिहास:
वहीं यदि बात करें दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की
तो आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच ही खेले थे और जिन्मे दो मैच के दो पारियों में सूर्यकुमार कुमार यादव के बल्ले से 36 रन निकले थे यानी कि यदि सूर्यकुमार यादव यहां से 200 रन सीरीज में खेले जाने वाले 3 मैचो में बना लेते हैं तो वह भी विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके भारत के तीसरे सबसे ज्यादा बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे
यानी कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सीरीज में इन दोनों ही खतरनाक बल्लेबाजों के पास सुनहरा मौका है और जहां हार्दिक पांड्या को 130 रन चाहिए तो वही सूर्यकुमार यादव को 200 रन चाहिए और इतने रन बनाना इन दोनों बल्लेबाजों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है दोनों ही बल्लेबाज T20 में लंबी पारियां खेलने के लिए माहिर हैं,
बल्कि सूर्यकुमार यादव ने तो भारत की तरफ से T20 में सबसे ज्यादा शतक भी जड़े हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव बड़ी आसानी से ही तीन माचो में 200 रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे
रोहित है बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा T20 में रन बनाने वाले बल्लेबाज:
और यदि बात करें ओवरऑल T20 के इतिहास में भारत के ऐसे बल्लेबाज की जिसने बांग्लादेश के सभी गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा दी और बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन स्कोर किया तो वह है भारतीय पूर्व कप्तान जिन्होंने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप के बाद t20 से संन्यास ले लिया है
भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 T20 मैच इस खेल हैं और इस दरमियान रोहित के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ जमकर रन निकले, रोहित शर्मा ने 36 की शानदार एवरेज के साथ बांग्लादेश के खिलाफ 13 T20 मैचेस में 431 रन बनाए
वहीं यदि बात करें दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की तो वह है भारतीय पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, शिखर धवन भारत के अहम बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे फिलहाल शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए समय-समय पर बहुत सारी उपयोगी पारियां खेली और टीम इंडिया को कई सारे मैच भी अपने दम पर जीतवाये
और यदि बात करें इस बल्लेबाज की बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने की तो शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 10 मैच ही खेले थे और 10 मैच की 10 पारियों में इस बल्लेबाज के बल्ले से 277 निकले
Indian batsman with most runs against Bangladesh :
In | Year | Team | Oppn | Batter | M | I | R | Avg |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
t20 | All | IND | BAN | Rohit | 13 | 13 | 477 | 36.69 |
t20 | All | IND | BAN | Dhawan | 10 | 10 | 277 | 27.70 |
t20 | All | IND | BAN | Kohli | 6 | 6 | 230 | 76.67 |
t20 | All | IND | BAN | Rahul | 6 | 5 | 149 | 37.25 |
t20 | All | IND | BAN | Raina | 8 | 6 | 128 | 21.33 |