Top 10 batsmen who scored most centuries for Australia :ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Top 10 Australian  who scored most centuries :ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर 1 टीमों मे से एक मानी जाती है, ऑस्ट्रेलिया ने अभीतक सबसे ज्यादा 6 बार odi वर्ल्डकप के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो वही टीम ऑस्ट्रेलिया ने एक बार t20 वर्ल्डकप एक बार टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा किया है.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट जगत मे जो कुछ भी मुकाम हासिल किया अपने होनहार खिलाड़ियों के बदौलत प्राप्त किया

यदि ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है तो इसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रतिभान खिलाड़ियों का अहम योगदान है और इस पोस्ट मे हम ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप 10 बल्लेबाजो के बारे मे बात करने जा रहे है जिनके आगे किसी भी गेंदबाज की नहीं चलती थी

तो आइये जानते है टीम ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे मे जिन्होंने टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के हर फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा सैकड़ा जड़ा

वैसे एक बात आपको याद दिला दे की क्रिकेट के इतिहास मे सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने क्रिकेट जगत के इतिहास मे सबसे ज्यादा 100 बार सेंचुरी लगाई है

Top 10 Australian batsmen who scored most centuries :

No 10 DG Bradman

Sir don Bradman

इस लिस्ट मे नंबर 10 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का DG ब्रैडमैन ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर मे ही वो मुकाम हासिल किया है जो आने वाले टाइम मे इस रिकॉर्ड को ब्रेक करना भावी खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश करेगा

ब्रैडमैन ने साल 1928 से लेकर साल 1948 तक सिर्फ 52 टेस्ट मैच खेले है और 52 टेस्ट मैच के दौरान ब्रैड मैन ने 29 शतक जड़े है, sir डॉन ब्रैड मैन के लिए खेद की बात यह है की ब्रैडमान को क्रिकेट के अन्य दो फार्मेट odi और t20 मे खेलने का मौका नहीं मिला

No 9 AR Border

AR border

इस लिस्ट मे 9 वे नंबर पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज AR बॉर्डर का, बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजो मे से एक माने जाते थे,

आर बॉर्डर ने साल 1978 से लेकर साल 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए odi, टेस्ट और t20 को मिलाकर 429 मैच मे भाग लिया .बॉर्डर ने 429 मैच के दौरान 30 सेंचुरी बनाई

No 8 adem Gilchrist

Adem Gilchrist

शतक की इस खास लिस्ट मे एडम गिलक्रिस्ट का नाम 8 वे नंबर पर आता है, गिलक्रिस्ट को विस्फोटक बल्लेबाजो की सूची मे रखना गलत नहीं माना जायेगा.

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो गिलक्रिस्ट हमेसा विस्फोटक शुरुवात देने के लिए जाने जाते थे .एडम गिलक्रिस्ट ने साल 1996 से लेकर साल 2008 के बीच क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे भाग लिया और खेले गए 395 मैच के दौरान 33 सेंचुरी जड़े

No 7 SR Waugh

SR Waugh

टॉप शतक जड़ने की इस लिस्ट मे 7 वे नंवर पर स्थान आता है, ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज SR वोघ का, sr वोघ ने साल 1985 से लेकर साल 2004 के बीच खेले गए 493 मैच के दौरान 35 सेंचुरी लगाई

 

No 6 माइकल क्लार्क

Michael Clarke

सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले मे 6 वे नंवर पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के ख़तरनाक पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क का.

माइकल क्लार्क ने अपने क्रिकेट करियर साल 2003 से लेकर साल 2015 के बीच 394 मैचों मे भाग लिया और 394 मैच के दौरान 36 बार शतकीय आकड़ा को पार किया

No 5 ME Waugh

Me waugh

शतक की इस लिस्ट मे पांचवे नंबर पर स्थान आता है ME वोघ का. वोघ ने साल 1988 से लेकर साल 2002 के बीच 372 मैच खेले. और खेले गए 372 मैचों के दौरान 38 शतक ठोके

No 4 ML Hayden

Mathew Hayden

नम्बर 4 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज mathew hayden का.

Mathew hayden ना सिर्फ बल्लेबाजी करने मे माहिर थे अपितु उनको दुनिया के श्रेष्ठतम विकेट कीपर के रूप मे जाना था, हायडेन ने साल 1993 से लेकर साल 2009 के बीच 272 मैच मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सेवा प्रस्तुत की और खेले गए 272 मैचों के दौरान 40 शतक जड़े

No 3 स्टीवन स्मिथ

Steven Smith

इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर स्थान आता है इस युग के सबसे लोकप्रिय खिलाडी स्टीवन स्मिथ का. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मे से एक माने जाते है.

स्टीवन स्मिथ की तुलना इंडिया के खिलाडी विराट कोहली से की जाती है. स्टीव स्मिथ ने कोहली की तुलना मे odi मे जरूर कम शतक लगाए है, लेकिन क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट मे स्मिथ विराट कोहली से बहुत आगे बढ़ते हुए दिखाई देते है.

स्टीव स्मिथ ने 2010 मे इंटरनेशनल क्रिकेट मे debue कर लिया था, और अब तक खेले गए 14 साल के दौरान स्मिथ ने 334 मैच खेले है और 334 मैच के दौरान 44 शतक जड़े है

No 2 डेविड वार्नर

David warner

सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात हो और इस लिस्ट मे डेविड वार्नर का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता. डेविड वार्नर भी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक माने जाते है.

डेविड वार्नर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे अपना जौहर दिखाया है, वार्नर ने ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट मे शतक जड़े बल्कि इंडिया के लीग आईपीएल मे भी सैकड़ा जड़ा.

दुर्भाग्य वस वार्नर ने odi वर्ल्डकप 2023 के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास ले लिया, डेविड वार्नर ने साल 2009 से लेकर साल 2024 तक 383 मैचों मे अपना योगदान दिया और खेले गए 383 मैचों के दौरान इस खिलाडी ने 49 शतक अपने नाम किये.और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट मे अभी भी नंबर 2 पर बने हुए है.

No 1 रिकी पोंटिंग

Ricky ponting

तो फाइनली अब हम उस खिलाडी के बारे मे बात करने जा रहे है जो टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत मे हमेसा अमर रहेगा, जी हा हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के उस दिग्गज खिलाडी की जिसने अपने कप्तानी मे वर्ल्डकप की ट्रॉफीयों की भरमार लगा दी थी.

रिकी पोंटिंग की कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया तीन बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी को जीतने मे सफल रही .रिकी पोंटिंग की तुलना दुनिया की महानतम बल्लेबाज ब्रायान लारा सचिन तेंदुलकर और कुमार सांगकारा से की जाती है

इस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी ने साल 1995 से लेकर साल 2012 तक क्रिकेट खेला और इन सालो के दौरान बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.

पोंटिंग ना सिर्फ कप्तानी के लिए जाने थे बल्कि उनकी गिनती दुनिया के आक्रामक कप्तानो मे की जाती है.

रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 559 इंटरनेशनल मैचों मे भाग लिया और इन 559 मैचों के दौरान 70 शतक भी लगाए .जो यहां तक पहुंचना किसी भी ऑस्ट्रेलियन खिलाडी के लिए काफ़ी मुश्किल की बात होगी

 

 

 


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com