Singham Again का बॉक्स ऑफिस पर जारी हुआ बुरा हाल फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन:
नई दिल्ली : Singham Again Box Office Collection Day8 : अजय देवगन अभिनीत सिंघम अगेन का आज सिनेमाघर में आठवां दिन है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से ही बुरा हाल हो चुका है और फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है, 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में असफल हो रही है यही कारण है कि सिंघम अगेन का फ्लॉप शो जारी है यही कारण है कि सिंघम अगेन अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी बनने जा रही है
Singham Again Box Office Collection Day 7:
कॉप यूनिवर्स एक्शन फ्रेंचाइजी सिंघम की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही बुरा हाल शुरू था, पहले ही दिन फिल्म का हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की थर्ड इंस्टॉलमेंट भूल भुलैया 3 से क्लैश हुआ जिससे दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह से ही नाकार दिया, सैकनिल्क से मिली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सात दिनों में 173 करोड़ का कलेक्शन हिंदी वर्जन से कर लिया था और फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 45 करोड़ का हो चुका था वही फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 220 करोड़ का हो गया था यानी की फिल्म का 7 दिनों में टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 262 करोड़ का हो गया था
Singham Again Box Office Collection Day 8:
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अजय देवगन अभिनीत सिंघम अगेन का आज बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन है लेकिन सैकनिल्क से मिली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म आज फिर से अपने दर्शकों को निराश करने वाली है, 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का कलेक्शन अब 10 करोड़ से भी कम हो गया है, फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का ही सिर्फ कलेक्शन किया और आज फिल्म लगभग 7 करोड़ 50 लाख तक का कलेक्शन आठवें दिन करने वाली है जिससे फ़िल्म का इंडिया से कलेक्शन होने वाला है 180 करोड़ का और फिल्म का टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 220 करोड़ का होने वाला है,
फिल्म इंडिया में तो निराश कर ही रही है साथ में ओवरसीज मार्केट में भी दर्शकों ने फिल्म को नाकार दिया है, एक ओर जहां कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 को दर्शकों से अभी भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है तो वही दूसरी ओर अक्षय कुमार,रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण,टाइगर श्रॉफ की सिंघम अगेन 3 मूवी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है,
रिपोर्ट की माने तो सिंघम अगेन ने ओवरसीज मार्केट से भी सिर्फ 8 दिनों में 45 करोड़ का कलेक्शन किया और यदि फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन को सम्मिलित कर दिया जाए तो फिल्म का आठ दोनों में टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 275 करोड़ का हो गया है
इन कारणों से फ्लॉप हुई Singham Again :
रिलीज के पहले माना जा रहा था कि सिंघम अगेन आसानी से ही 500 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ इंडिया से करने वाली है और फिल्म का लाइफ टाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 800 करोड़ से अधिक का होने वाला है, लेकिन रिलीज होने के बाद से ही फिल्म ब्लॉक बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धड़ाम हुई और फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है तो आईए जानते हैं वह कारण जिनसे सिंघम अगेन फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है
- नंबर 1: भूल भुलैया 3 से क्लैश :
कॉप यूनिवर्स एक्शन फ्रेंचाइजी सिंघम मूवी की थर्ड इंस्टॉलमेंट भूल भुलैया 3 यदि बॉक्स ऑफिस में अच्छा कलेक्शन कर पाने में असमर्थ है तो इसमें कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का बड़ा हाथ है, 1 नवंबर 2024 दीपावली के मौके पर दोनों फिल्में के बॉक्स ऑफिस में भिड़ने से नुकसान दोनों फिल्मों को ही हुआ लेकिन कम बजट के चलते जहां भूल भुलैया 3 अब अपना बजट रिकवर कर चुकी है, तो वहीं सिंघम अगेन मैसिव बजट होने के कारण अभी अपने बजट के आधे की कमाई ही कर पाई
रिलीज के पहले माना जा रहा था कि भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस से लगभग 200 से 250 करोड़ का कलेक्शन करेगी वही अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन लगभग 500 करोड़ का कलेक्शन हिंदी वर्जन से करेगी लेकिन अब सिंघम मूवी सिर्फ 8 दिनों में 180 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है
- नंबर 2 Singham Again Story less Movie :
भूल भुलैया 3 से क्लैश होने के बाद सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है फैन अनुमान लगा रहे थे कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच होने वाली टक्कर साल 2023 में आई ग़दर 2 और ओ माय गॉड 2 के जैसे ही होने वाली है लेकिन यहां इसके उलट देखने को मिला, दोनों ही फिल्मी बॉक्स ऑफिस पर लगभग बराबरी की कमाई कर रही हैं
Singham Again का बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन ना कर पाना इसका कारण है फिल्म का स्टोरीहीन , जो भी दर्शक फिल्म देखकर सिनेमा घर से बाहर निकल रहा है वह फिल्म की स्टोरी को स्टोरी हीन बता रहा है यही कारण है कि पहले दिन 43 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म अब सातवें दिन से ही 10 करोड़ से कम कमाई करने लगी है
- नंबर 3 इंडिया के मैच ने किया बुरा हाल:
तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा कारण अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को फ्लॉप होने के कगार में लाता है इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच यदि सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर निराश कर रही है तो इसमें टीम इंडिया के मैच का भी बहुत बड़ा हाथ है आपको बता दें कि जिस दिन सिंघम अगेन मूवी रिलीज हुई थी तब इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का थर्ड टेस्ट मैच खेला जा रहा था, भले ही टीम इंडिया सीरीज और थर्ड टेस्ट मैच हार गई लेकिन थर्ड टेस्ट मैच से सिंघम अगेन को 30 से 40 करोड़ का नुकसान हुआ दर्शकों ने सिंघम अगेन की बजाय मैच को देखना प्रेफरेंस किया
बता दें कि टीम इंडिया के मैचेस एक बार फिर से अब सिंघम अगेन के कलेक्शन में खलल डालने वाले हैं और आठवें दिन से तो फिल्म का और बुरा हाल होने वाला है, 8 नवंबर से टीम इंडिया को अपने आगामी चार T20 मैचों की श्रृंखला साउथ अफ्रीका में खेलनी है जिससे अधिकांश क्रिकेट प्रेमी भले ही ऑन लाइन के द्वारा मैच देखे लेकिन इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के वजह से सिंघम अगेन के नाइट शो में बहुत कमी आएगी
Singham Again Lifetime Collection :
350 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने 8 दिनों में सिर्फ इंडिया से 180 करोड़ का कलेक्शन किया है फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया दूसरे दिन फिल्म ने शनिवार को 42 करोड़ तीसरे दिन फिल्म का रविवार का कलेक्शन मात्र 37 करोड़ का ही रहा और तीसरे दिन से ही फिल्म के कलेक्शन को बुरी नजर लगी जिससे फिल्म अब सिर्फ 8 करोड़ सातवे में दिन और आठ में दिन 10 करोड़ के अंदर कमाई की, अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का लाइफ टाइम हिंदी से कलेक्शन 200 करोड़ के अंदर ही रहने वाला है वही फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 350 करोड़ के अंदर रहने वाला है
Singham Again Movie Verdict :
सिंघम अगेन मूवी का वेरडिक्ट 20 से 25 दिनों के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिल्म के कलेक्शन में मिल रही गिरावट को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ से अंदर का ही रहने वाला है, चुंकि फिल्म को 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है इसलिए फिल्म को हिट होने के लिए ही सिर्फ हिंदी वर्जन से 350 करोड़ का कलेक्शन करना होगा जो अब फिल्म के द्वारा इतना यहां तक पहुंचना असंभव है और Singham Again लगभग फ्लॉप हो चुकी है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.