तीसरे T20 मैच में अफ्रीका के खिलाफ Rinku Singh तोड़ेंगे युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड:
नई दिल्ली: ind vs sa 3rd t20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच T20 मातु की श्रृंखला की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहा है जिसमें सीरीज के खेले गए पहले दो मैचो में दोनों टीमों ने ही एक-एक मुकाबला अपने नाम दर्ज किया जिससे सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है लेकिन साउथ अफ्रीका बनाम भारत तीसरा T20 मैच में Rinku Singh के पास भारत के विस्फोटक बल्लेबाजी युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा
Rinku Singh ने की पहले मैच में गलती:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए T20 सीरीज के दूसरे मैच में ही रिंकू सिंह के पास युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के चलते रिंकू सिंह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे जिसके चलते Rinku Singh रिकॉर्ड बनाने में असमर्थ रहे,
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी इस बार साउथ अफ्रीका गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दी पहले मैच में विस्फोटक अंदाज से शतक जड़ने वाले सैमसन इस मैच में जीरो रन पर ही आउट हो गए जिसके चलते एक के बाद एक टीम इंडिया के बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज आउट होते गए और इस मैच में रिंकू सिंह के पास एक सुनहरा मौका था जो उन्होंने गवा दिया
रिंकू सिंह ने पहले T20 मैच में 10 गेंद का सामना किया और दो चौकों की मदद से सिर्फ 11 रन बनाए दूसरे T20 मैच में रिंकू ने 11 गेंद का सामना किया और सिर्फ 9 रन बनाएं यानी कि रिंकू के बल्ले से अभी तक इस सीरीज में 21 बालों में सिर्फ 20 रन ही निकले और यदि Rinku Singh इस दौरान खेली गयी 21 गेदों में ही 30 रन बनाने में सफल हो जाते तो दूसरे T20 मैच में ही वह युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे
Rinku Singh तोड़ेंगे युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दो T20 मैचो में रिंकू सिंह का बल्ला भले ही खामोश रहा लेकिन तीसरी T20 मैच में रिंकू सिंह के पास सुनहरा मौका है, बता दें कि भारत की ओर से युवराज सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचो में 113 रन बनाए थे वहीं रिंकू सिंह के नाम भी चार मैचो में 102 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो गए हैं, ऐसे में रिंकू सिंह बड़ी आसानी से ही 11 रन बनाकर तीसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर युवराज सिंह द्वारा बनाए गए T20 के रनो को पीछा छोड़ देंगे
यह भी पढ़े :
इस लिस्ट में रोहित शर्मा है सबसे आगे:
यदि बात करें T20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है भारत के पूर्व T20 कप्तान रोहित शर्मा का जो वर्तमान में T20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और सिर्फ ओडी आई और टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया को अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं,
रोहित शर्मा ने T20 में लगभग 159 T20 मैचेस खेले जिनमें से रोहित शर्मा को 18 T20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने पड़े इस दरमियान खेले गए 18 मैचो की 16 पारियों में रोहित ने अफ्रीका के खिलाफ 423 रन बना डाले यानी कि रिंकू सिंह युवराज सिंह का रिकॉर्ड तो तोड़ देंगे लेकिन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ पाना उनके लिए अभी असंभव की बात है लेकिन सूर्यकुमार यादव 371 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और यदि सूर्यकुमार यादव अगले मैच में 52 रनो की पारी खेलने में सफल हो जाते हैं तो वह रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे और बन जाएंगे भारत की ओर से अफ्रीका के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.